-तीन साल में फ्लाई रेलवे ओवरब्रिज बनाने का देश भर में बनाया अनोखा रिकार्ड
-शहरवासियों को मिलेगी भारी भरकम ट्रैफिक समस्या से राहत
बठिंडा। पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मानसा रोड स्थित ओवरब्रिज का विधिवत उद्घाटन किया। इस पुल के निर्माण से जहां महानगर में ट्रैफिक की समस्या हल होगी वही रव्लवे फाटकों में घंटो खडे़ होकर इंतजार करने की समस्या से भी निजात मिलेगी। पुल के खुलते ही आसपास के क्षेत्र में विकल्प के तौर पर बनी गली मुहल्ले की सड़कों के आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सास ली है योंकि पुल के निर्माण के कारण बाबा दीप सिंह नगर, डबवाली रोड व दाना मंडी सड़क पर ट्रैफिक की विकराल समस्या पैदा हो रही थी। इस अवसर परसुखवीर बादल ने कहा कि सरकार ने पिछले तीन वर्षे के दौरान ३२ रव्लवे ओवर ब्रिजों को संपूर्ण करके देश में एक नया इतिहास बनाया है। उन्होंने बताया कि छह महीनों के दौरान छह और रेलवे ओवर ब्रिज संपूर्ण होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जून २०११ तक स पूर्ण किए जाने वाले प्रौजेटों में राष्ट्रीय हाई-वे न बर ६४ का जीर.कपुर से पटियाला तक चौ-मार्गीय करने (४६० करोड़ रुपये), पटियाला से भटिंडा तक सड़क का चौ-मार्गीय करने (१४०० करोड़ रुपये) और राष्ट्रीय हाई-वे नः १ शेरशाह सूरी मार्ग का पानीपत से जालंधर तक ६ मार्गीय करने (२७०० करोड़ रुपये) शामिल है। इसके अतिरक्ति ४७० करोड़ रुपये की लागत से ढिलवां से अमृतसर बाघा बार्डर तक चौ-मार्गीय करने , राष्ट्रीय हाई-वे नः१५ के पठानकोट से अमृतसर तक १०२ कि.मी हिस्से का ऋ०० करोड़ रुपये की लागत से चौ-मार्गीय, राष्ट्रीय हाई-वे नः २१ के कुराली से कीरतपुर साहिब तक ४५ कि.मी हिस्से का ३०ऽ करोड़ रुपये की लागत से चौ मार्गीय और लुधियाना से तलवंडी तक ऽ२ कि.मी सड़क का ४ऋ० करोड़ रुपये की लागत से चौ-मार्गीय करने और कुछ अन्य सड़कीय प्रौजेट हैं जिनसे पंजाब वासियों को इन रूटों पर बढ़ रही यातायात की समस्या से राहत मिलेगी। स. बादल ने कहा कि राद्गय में विश्र्वस्तरीय स्कूल शिक्षा प्रदान करने के लिए अध्यापकों के ३५ हज़ार पदों को भरा गया है। और १४ हज़ार अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि राद्गय के विद्यार्थीयों में विभिन्ना क्षेत्रों में रोज़गार की निपुणता पैदा करने के लिए एक विशेष् निपुणता तराश का कार्यक्रम बनाया गया है जिसके तहत आगामी १० वर्षे के दौरान १० लाख नवयुवकों को रोजगार के साधन उपलध करवाए जाएंगे। आम नागरिकों की जिंदगी को और सरल बनाने का वायदा करते हुए स. बादल ने बताया कि विलक्षण प्रशासकीय सुधार जिनमें गैर आवश्यक हलफीया बयान समाप्त करना भूमि रिकार्ड का स पूर्ण क पयूटरीकरण, ई-सेवा केंद्रों में ५७ विभिन्ना शहरी सुविधांए एक छत तले प्रदान करना, प्रत्येक थाना स्तर पर एक पुलिस सुविधा केंद्र की स्थापना और गांवों में ३०२७ ई ग्राम केंद्रों की स्थापना का बड़ा प्रयास शामिल है जिससे जहां भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। वहीं आम लोगों को उनके घरों के समीप सभी आवश्यक नागरिक सुविधांए उपलध हो जांएगी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के साथ डीसी गुरकृतकृपाल सिंह, एसएसपी डा. सुखचैन सिंह गिल, शिअद हलका प्रभारी सरूपचंद सिंगला, अकाली नेता चिरंजी लाल गर्ग, जिला प्रेस सचिव डा. ओमप्रकाश शर्मा, शहरी प्रेस सचिन चमकौर सिंह मान, नगर निगम मेयर बलजीत सिंह बीड़बहिमण सहित आला नेता व प्रशासकीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-----