महिला पुलिस भर्ती कैंप
एमबीए व एमए पास भी अजमा रही हैं भविष्य
बठिंडा : स्थानीय पुलिस लाइन स्थित पंजाब पुलिस पब्लिक स्कूल के खेलकूद परिसर में सात दिवसीय भर्ती शिविर का आज शुभारंभ किया गया। शिविर में आईजी पटियाला व रेंज भर्ती बोर्ड के चेयरमैन पीएस गिल व बठिंडा के एसएसपी सुखचैन सिंह गिल विशेष तौर पर पहुंचे, जिनकी देखरेख में भर्ती रैली का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान 300 महिला पुलिस कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए छह जिलों बठिंडा, मानसा, मुक्तसर, मोगा, फिरोजपुर, फरीदकोट से लगभग 2722 लड़कियों ने आवेदन पत्र दाखिल किए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास व 5.3 कद होना लाजमी है। रैली में इस बार एमबीए, एमए व अन्य डिग्री प्राप्त लड़कियों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को बारहवीं कक्षा पास होना ही अनिवार्य था। इस रैली में ज्यादा पढ़ी लिखी लड़कियों का आना आपने आप में एक चौंकाने वाली बात ही नहीं बल्कि 300 सीटों के लिए इतने ज्यादा उम्मीदवार आना बेरोजगारी को उजागर करता है। भर्ती में ग्रामीण क्षेत्र से ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र से भी लड़कियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
डिप्टी कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र
बठिंडा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षा के व्यापारीकरण व शिक्षा का स्तर सही रखने के उदेश्य से एक 11 मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री पंजाब के नाम डिप्टी कमिश्नर गुरकृत कृपाल को सौंपा गया। इस मौके पर परिषद के सह मंत्री आशुतोष तिवारी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का बुरा हाल है। जहां देखो शिक्षा को व्यापार बनाया जा रहा है। केजी से लेकर पीजी तक की फीस पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है। इस मौके पर जिला संयोजक प्रतीक शर्मा ने कहा कि परिषद आने वाली 26 अगस्त को 11 मांगों को लेकर मिनी सचिवालय के बाहर विशाल धरना दिया जाएगा। इस मौके पर परिषद के हरियाणा संगठन मंत्री श्रीनिवास शर्मा व पंजाब केग संगठन मंत्री सूरज भारद्वाज व प्रदेश के छात्र नेता उपस्थित रहेंगे।
डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपने के बाद ऋषि, अमन, उनित, हिमांशु व नितिश आदि ने मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि छात्र संघ चुनावों की तुरंत बहाली हो, क्योंकि एससी ने निर्देश दिए हुए हैं कि पंजाब व पूरे देश में लिंग दोह कमेटी की सिफारिशों को मुख्य रखते हुए चुनाव हो। इसके अलावा पंजाब की तीनों यूनिवर्सिटियों का शुल्क एक जितना हो, फीसों में जो अंतर है, उसे खत्म किया जाए।
शांतिमयी हुई खढ़्डों की बोली
बठिंडा : स्थानीय आईटीआई के समीप स्थित उद्योग भवन में डिप्टी कमिश्नर गुरकृत कृपाल सिंह की अध्यक्षता में खढ़्डों नीलामी की गई, जिसमें अलग अलग जिलों से बड़े बड़े ठेकेदार व उद्योगपति पहुंचे। इस मौके पर बठिंडा जिले के दो खढ़्डों की नीलामी 1.70 लाख तक पहुंची, जबकि फरीदकोट के 41 खढ़्डों की नीलामी 1.82 करोड़ तक पहुंची। बठिंडा क्षेत्र से बोली जीतने वाले दविंद्र सिंह ने बताया कि उक्त काम छह महीनों का है, लेकिन हाईकोर्ट से मंजूरी अभी आनी बाकी है। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा एसडीएम बठिंडा, बीडीपीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
6 घंटे पहले


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें