Monday, June 28, 2010

हर बार बरसाती पानी से निपटने में होता है असमर्थ प्रशासन

मानसून सिर पर लेकिन कई स्थानों में सीवरेज की सफाई का काम नहीं
प्रशासन ने कहा अधिकारी कर रहे हैं विभिन्न इलाकों का दौरा 
बठिंडा। मौसम विभाग ने इस माह के अंत तक मानसून के आने की भविष्यवाणी कर दी है, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की मानसून से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है। इससे इस बार की बरसात में लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है। शहर में पानी निकासी के प्रबंधों को नाक चिढ़ाते गंदगी के ढेर हर गली मुहल्ले में देखे जा सकते हैं। नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि बरसात से निपटने के लिए उन्होंने तैयारी शुरू  कर रखी है। जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह बैठक कर जिले को विभिन्न सेंटरों में बांटकर अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की है। इसमें सीवरेज की सफाई करवाने के साथ सीवरेज लाइन की मरम्मत करने का काम चल रहा है। दूसरी तरफ इन दावों का अवलोकन किया जाए तो शहर के पावर हाऊस रोड, वीर कालोनी, सिरकी बाजार, माल रोड, गणेशा बस्ती, गुरू नानकपुरा, परसराम नगर व अमरीक सिंह रोड ऐसे क्षेत्र हैं जहां रह रहे हजारों लोगों को पिछले तीन दशक से बरसाती पानी की मार झेलनी पड़ रही है, इन क्षेत्रों में निगम हर साल करोड़ों रुपया खर्च कर सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा जताता है, लेकिन इसके बावजूद हालत सुधरने की बजाय बिगड़ रहे है। निगम अधिकारियों पर सीवरेज पाइपें डालने में बडे़ पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगते रहे हैं। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां सीवरेज व्यवस्था तो दुरुस्त हो जाती है, लेकिन बरसात के दिनों में शहर के पानी को डिस्पोजल में डंप करने वाली मोटरें नहीं चलने से पानी की निकासी नहीं हो पाती। निगम हर साल लाखों रुपये खर्च कर डिस्पोजल को ठीक करने का अभियान शुरू  करता है। पर पुरानी मशीनों व मोटरें समय पर जवाब दे देती हैं। यही नहीं जिन स्थानों में मोटर ठीक है वहां जेनरेटर न चलने से बिजली गुल होने पर डिस्पोजल काम करना बंद कर देता है। बरसात के दिनों में पानी कई दिनों तक सडक़ों व गलियों में भरा कई बीमारियों को जन्म देता है। बरसात के बाद शहर में मलेरिया, डायरिया व आंख संबंधी बीमारियों की भरमार हर साल देखने को मिलती है। मामले में सेहत विभाग के अधिकारी भी उस समय जागते हैं जब पानी सिर से ऊपर चढऩे लगता है। राज्य सरकार सभी जिला प्रशासन को बरसात से पहले पानी की निकासी व बरसात के बाद होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी करती है, लेकिन इसके लिए समुचित फंड उपलब्ध नहीं होने से उक्त आदेश लागू न होकर फाइलों का श्रृंगार बनकर रह जाते हैं।इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर गुरुकृत कृपाल सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन मानसून के मद्देनजर हर क्षेत्र का सर्वे कर रहा है वही जिले भर में सेंटर बनाकर अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी गई है। जिन स्थानों में सीवरेज संबंधी समस्या आ रही है वहां जल्द ही नगर निगम तथा सीवरेज विभाग को समुचित कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा।

नगर पालिका की अध्यक्षता को लेकर शीतयुद्ध

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होगी 30 को बैठक
बठिंडा कुलवंत हैप्पी, निकटवर्ती मंडी मौड़ नगर पालिका या ट्रक यूनियन के अध्यक्षों के चुनाव के वक्त होने वाले विवाद व तनातनी को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है। मंडी में अब भी नगर पालिका अध्यक्ष विरुद्ध अविश्वास मत पारित करने को लेकर अंदरूनी तौर पर शीतयुद्ध जारी है। इतना हीं नहीं, मंडी में कमेटी की अध्यक्षता कायम रखना और हासिल करना दोनों गुटों के लिए प्रतिष्ठित का सवाल बन चुका है। ऐसे में अपनी अपनी प्रतिष्ठित बचाने के लिए दोनों गुट कोई भी पैंतरा अपनाने से गुरेज नहीं करेंगे।

गौर तलब है कि आगामी 30 जून को नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिद्धू के विरुद्ध अविश्वास पैदा करने के लिए एक बैठक बुलाई गई है। सूत्र बताते हैं कि इस बैठक के दौरान 15 में से 12 पार्षद मौजूदा अध्यक्ष के विरुद्ध अपना मत देकर कमेटी भंग करने की घोषणा करेंगे। उधर, इस पद को बचाने के लिए मौजूदा अध्यक्ष के साथ पूर्व अध्यक्ष अपना पूरा जोर लगा रहा है, लेकिन विरोधी खेमे के पास प्रर्याप्त 12 पार्षद मौजूद हैं, दस तो पहले से ही अध्यक्ष के विरोध में थे, लेकिन दो पार्षद और कुछ महीने पहले ही विरोधी खेमे में आ मिले, जिसके कारण मौजूदा अध्यक्ष को अपना पद बचाना मुश्किल हो सकता है। 

इधर, मौजूदा प्रमुख के विरोधी खेमे को डर है कि कहीं मौजूदा अध्यक्ष अपनी राजनीतिक पहुंच का फायदा उठाकर उनके पार्षदों को नजरबंद न करवा दे, ऐसे में अब विरोधी खेमे ने अपने पार्षदों को चौकस कर दिया है कि वो सावधानी के साथ शहर आए जाए, और अकेले तो बिल्कुल न निकले। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले यह बैठक अप्रैल में होने वाली थी, लेकिन अध्यक्ष ने किसी कारणवश इसको रद्द कर दिया, जिसके बाद मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया, जो अभी मामला विचार अधीन है।

साफ सफाई का बुरा हाल : मौड़ मंडी की कोई भी गली ऐसी नहीं, जो कचरे व गढ्डों से मुक्त हो। जहां मंडी की हर गली में पड़े बड़े बड़े गढ़्डे हादसों को दावत दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गलियों किनारे नालियों में और उसके आस पास फैली गंदी बीमारियों को न्यौता दे रही है। नगर पालिका की अनदेखी के कारण पूरी मंडी गंदी का कुंड बनकर रह गई है, कोई भी गली ऐसी नहीं जहां से कोई राहगीर नाक पर रुमाल रखे बगैर तीन चार बार गुजर जाए। शहर में साफ सफाई का बुरा हाल बताता है कि किस तरह नगर पालिका के उच्चाधिकारी अपने पद को बचाने के लिए लगे हुए हैं, और उनको मंडी की जरा भी फिकर नहीं। मानसून सिर पर आ चुका है, ऐसे में गलियों में पड़े गढ़्डे और फैली गंदगी हादसों व बीमारियों को जन्म देगी।

पूरी मनोरंजक फिल्म है मेल करादे रब्ब : शेरगिल

बठिंडा : स्थानीय बिग सिनेमा में आज काफी भीड़ लगी हुई थी, और मौका था जल्द रिलीज होने वाली फिल्म मेल करादे रब्ब के प्रचार समारोह का। इस समारोह में अभिनेता जिम्मी शेरगिल, पंजाबी अभिनेत्री नीरू बावजा व गायक गिप्पी गरेवाल के समेत पूरी फिल्म टीम थी, जिसको देखने के लिए युवकों में काफी उत्साह देखा गया।

इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल ने कहा कि फिल्म पूरी तरह मनोरंजक है और युवाओं विशेष ध्यान में रखकर बनाई गई है। एक और सवाल का जवाब देते हुए श्री शेरगिल ने कहा कि फिल्म हिन्दी की किसी भी फिल्म से प्रेरित नहीं, बाकी फैसला फिल्म को देखकर किया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो अपने वायदे के अनुसार हर साल पंजाबी फिल्म प्रेमियों की झोली में फिल्में डालते रहेंगे।

जिम्मी शेरगिल के साथ अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने जा रहे पंजाबी गायक गिप्पी गरेवाल ने कहा कि अगर उनकी उक्त पहली फिल्म हिट हो गई तो वो जल्द ही किसी सोलो हीरो फिल्म में नजर आएंगे। गिप्पी को उम्मीद है कि उक्त फिल्म में भले ही उनका रोल बहुत छोटा है, लेकिन उसके प्रसंशकों को संतुष्ट करेगा।

प्रेस कांफ्रेस में मौजूद फिल्म अभिनेती नीरू बावजा ने कहा कि इस फिल्म में उनका किरदार आज की जागरूक लड़की है, जो अपने फैसले खुद करती है, और उनका किरदार दर्शकों को फिल्म के साथ जोड़ने में अहम भूमिका अदा करेगा।

हिन्दी फिल्म जगत की प्रसिद्ध हस्ती विक्रम भट्ट के लिए कई फिल्में लिख चुके फिल्म के लेखक धीरज रत्न ने प्रेस कांफ्रेस के अतिरिक्त बताया कि फिल्म की कहानी आज के समाज को ध्यान में रखकर लिखी गई है, और हर किरदार के साथ पूरा पूरा न्याय किया गया है।

इस मौके पर फिल्म निर्देशक नवनीत सिंह ने भरोसा दिलाया कि उक्त फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी, फिल्म को फिट बैठी जगहों पर ही शूट किया गया है, और हर कलाकार को पहले ही ध्यान में रखकर फिल्म लिखी गई है।

Gmail: Email from Google

Gmail: Email from Google

Saturday, June 26, 2010

मारपीट मामले में दो पर पर्चा

बठिंडा। बालियांवाली पुलिस ने गांव झंडूके के सरपंच के भाई के साथ मारपीट करने के आरोप में गांव भुच्चो खुर्द के रहने वाले दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घायल सरपंच के भाई के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों व्यक्तियों पर आईपीसी की धारा 452, 324, 323 के तहत केस दायर कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में इकाबल सिंह पुत्र अर्जन सिंह ने बताया कि विगत दिवस को आरोपी जसविंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह तथा काका सिंह उसके घर में दाखिल हुए और मारपीट कर मौके पर फरार हो गए। ईकाबल सिंह ने बताया कि उसका भाई बलदेव सिंह गांव झंडूके का सरपंच है। वह सरकारी ग्रांट से गांव में स्थित गंदे पानी के छप्पड़ की सफाई करवा रहा था। लेकिन उक्त आरोपी इस बात का बुरा मानते थे। इसी बात को लेकर उक्त आरोपियों ने उसे पर हमला कर घायल कर दिया हैं। पुलिस ने घायल सरपंच के भाई के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

नौकर 48000 रुपये लेकर फरार

बठिंडाः स्थानीय न्यू कपड़ा मार्केट में स्थित क्लाथ हाउस में काम करने वाला नौकर दुकान मालिक के 48000 रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दुकान मालिक के बयानों के आधार पर आरोपी नौकर के खिलाफ धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में रत्न लाल पुत्र गोपी राम केञ्यर आफ गोपी राम रत्न लाल दुकान नंबर 59 न्यू क्लाथ मार्केट बठिंडा ने बताया कि विशाल शर्मा निवासी बैक साइड होटल सिपल उनकी दुकान में पिछले दो साल से काम कर रहा था। विशाल को मेरे पिता गोपी लाल ने  48000 रुपये देकर संबंधित पार्टी को देने को कहा था, लेकिन आरोपी विशाल शर्मा 48000 रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

अकाली नेताओं से राशन कार्ड बटवाने को लेकर कांग्रेस की चेतावनी

-प्रशासन को मांगपत्र देकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग रखी
-राशन कार्ड वितरण में बरता जा रहा है राजनीतिक भेदभाव : अशोक

बठिंडा। जिला शहरी कांग्रेस कमेटी ने राशन कार्ड वितरित करने में हो रही अनियमितता को लेकर डीसी बठिंडा को एक मात्र पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि अकाली दल-भाजपा के पार्षद व नेता सरकारी स्तर पर वितरित किए जाने वाले राशन कार्ड स्वयं वितरित करने का काम कर रहे हैं जिसमें जमकर पक्षपात किया जा रहा है। अकाली-भाजपा पार्षद ऐसे लोगों को राशन कार्ड नहीं दे रहे हैं जिन्होंने गठजोड़ को वोट नहीं डाली या फिर किसी अन्य दल के साथ उनका संबंध है। फिलहाल डीसी गुरकृतकृपाल सिंह ने आश्वासन दिया है कि राशन कार्ड वितरण में व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए जल्द पुख्ता कदम उठाए जाएंगे व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों तक राशन कार्ड सरकारी कर्मचारी ही वितरित करेंगे। कांग्रेस कमेटी के शहरी प्रधान अशोक कुमार का कहना है कि महानगर में लाखों की तादाद में राशन कार्ड सरकार की तरफ से बनाए गए है। इसमें लोगों को कार्ड वितरित करने का काम सरकारी तंत्र का होता है लेकिन राजनीतिक लाभ हासिल करने व राजनीतिक तौर पर भेदभाव की भावना पूरी करने के लिए अकाली दल व भारतीय जनता पार्टी के पार्षद व नेता उक्त राशन कार्ड बांट रहे हैं। इसमें हजारों कार्ड विभिन्न पार्षदों ने अपने घरों में रखे हुए है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। प्रेस सचिव रत्न राही ने कहा कि राशन कार्ड वितरित करने में पार्षद जमकर पक्षपात कर रहे हैं, इसमें सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिन्होंने सत्तापक्ष को चुनाव में वोट नहीं डाला था या फिर वह किसी दूसरे दल से संबंध रखते हैं। ऐसे लोगों को राशन कार्ड नहीं दिए जा रहे हैं बल्कि उन्हें बिना कारण परेशान किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस तरह के भेदभाव को तत्काल समाप्त करने व राशन कार्ड सरकारी कर्मचारियों के हाथों वितरित करवाने की मांग की है ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। पंजाब प्रदेश के सचिव केके अग्रवाल, दुल्ली चंद कलानिया, नंद लाल सिंगला, हरविंदर सिंह, अवतार निटू व जुगराज सिंह ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन व सरकार ने इस मसले पर तत्काल कार्रवाई नहीं की तो वह आंदोलन शुरू करेंगे।

खाकी पर फिर उठी उंगली

घर में घुसकर की बदसलूकी
बठिंडा। उस समय कोटकपूरा पुलिस द्वारा स्थानीय मोहल्ला सीढ़ियां वाला में एक परिवार के साथ धक्केशाही करने का मामला सामने आया, जब उक्त  क्षेत्र से संबंधित पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध कारवाई करने के लिए उक्त मोहल्ला निवासी तजिंद्र कौर की ओर से एसएसपी को इस बाबत लिखत में शिकायत की गई। एसएसपी बठिंडा को दी शिकायत में पीडि़त महिला ने बताया कि 21 जून को पूर्व दोपहर सब इंस्पेक्टर हरबंस सिंह थाना सिटी कोटकपूरा की अगुवाई में गुरप्रीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी देवी वाला रोड़ कोटकपूरा व अन्य अज्ञात लोग उनके घर आ धमके, और उनके पूरे परिवार के साथ बदसलूकी की। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त पुलिस अधिकारी अन्य आरोपियों के  साथ उनके घर में घुस आए, और उनके पति कीर्तन सिंह के साथ बदसलूकी गई, जो एक सीनियर सिटीजन है। तजिंद्र कौर ने दावा किया है कि आरोपियों के पास कोई भी ग्रिヘतारी पत्र या अन्य कोई ऐसा पत्र नहीं था, जो उनके परिवार के  साथ इस तरह की बदसलूकी करने की इजाजत देता हो। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारियों एवं अन्य आरोपियों ने अदालती हुकमों की कापियों को भी तार तार कर दिया। तेजिंद्र कौर ने बताया कि पुलिस पार्टी के साथ आई लेडी कांस्टेबल ने अभद्र शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए उसके साथ बेहद अभद्र बर्ताव किया।

विश्व नशा विरोधी दिवस पर समागम आयोजित

बठिंडा। अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर शहर केञ् विभिन्न संगठनों द्वारा अलग- अलग स्थानों पर नशा विरोधी जागरूञ्कता समागमों का आयोजन किया गया। जानकारी मुताबिक स्थानीय रैडक्रञस नशा छुड़ाओ केंञ्द्र में जिला रैडक्रास सोसायटी की तरफ से समागम करवाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर एडीसी डी सी सिब्बन, एसडीएम केपीएस माही, सिविल सर्जन डा.इंदर दायल गोयल शामिल हुए। समागम को संबोधित करते हुए श्री सिब्बन ने लोगों को नशे की बुराईयों से अवागत करवा व उनको नशा विरोधी जागरूकता फैलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होने नशा छुड़ाओं केंद्र में भर्ती मरीजों का हालचाल पूछा। गौरतलब है कि जिला रैडक्रास की तरफ से क्षेत्र में दो नशा छुड़ाओ केंद्र व एक सलाहकार केंद्र चलाया जा रहा है। अब तक इन केंद्रों में लगभग 50 हजार के करीब ओपीडी व इंडोर उपचार से मरीज लाभ उठा चुके हैं। इस मौके पर नशा केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि नशे की बीमारी से लोगों को खुद व अपने परिवार को बचाना चाहिए। ताकि उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। नशे के खिलाफ प्रशासन जागरूकता मुहिम चला रहा हैं। उन्होंने नशे के खिलाफ कार्यरत समाज सेवी संस्थाओं की खुलकर तारीफ की। श्री सिब्बन ने केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने समस्या को दूर करने का भरोसा दिलाया। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय कांग्रेस भवन में भी नशा विरोधी जागरूकता विचार सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित समाज सेवक राकेञ्श नरूला, यूथ कांग्रेस जिला प्रमुख लखविंदर सिंह लक्खा, प्रिंसिपल चेतराम ग्रोवर, आशु ठाकुर व यंग वैलफेयर सोसाईटी के प्रधान डा. तरसेम गर्ग ने संबोधित किया। इस विचार सभा में रुपिंद्र बिंद्रा, रंजित सिंह, गुरजीत सिंह, नवदीप सिंह, हरमेल सिंह, बलराज सिंह के अलावा जिला यूथ कांग्रेस के उच्चपदाधिकारियों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए डा. तरसेम गर्ग ने कहा कि नशे की समस्या विश्व भर में भयानक रूप धारण कर चुकी है। इसके बावजूद अगर नशे करने वाले व्यक्ति का मनोबल उंच्चा हो तो इससे पीछा छुड़ाया जा सकता है। नशे का वैज्ञानिक तरीके से उपचार हो सकता है। उन्होंने नशे के शरीर पर पड़ने वाले तथा मानसिक तौर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे मेंजानकारी दी। इसके अलावा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पटियाला की तरफ से चल रहे नशा विरोधी जागरूकता अभियान के तहत जीआरपी बठिंडा के एसएचओ हरबंस सिंह की अगुवाई में जीआरपी की टीम ने रेलवे स्टेशन पर परचे लगाये। वहीं दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल की ओर से बीबी वाला रोड़ स्थित पार्टी आफिस में विश्र्व नशा मुक्ति दिवस पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभी को संबोधित करते हुए हल्का इंचार्ज सरूप चंद सिंगला ने कहा कि नशा एक बड़ी बुराई है। इसके कारण हमारा समाज खोखला होता जा रहा हैं। हमारी युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसकर अपना मकसद से भटक रही है, को बचाने के लिए हम सब को आज संकल्प लेने चाहिए के हम समाज को नशा मुक्त समाज बनेगें। इस मौके पर उन्होने कहा कि अकाली दल की तरफ से पूरे शहर में सभी वार्ड में एक-एक कमेटी का गठन किया जायेगा। जोकि लोगों को नशे के विरुद्ध प्रति जागरूकता करेगी। इस मौके पर दलजीत सिंह बराड़, रजिद्र सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह बेदी, भपिंद्र सिंह भुल्लर आदि उपस्थित थे। इसके अलावा समाज सेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाईटी द्वारा जारी प्रेस पत्र में संस्था के प्रधान रमेश मेहता ने शहरवासियों से अपील की व नशे से दूर रहें। इसके अलावा उन्हें मेडिकाल स्टोर संचालकों से निवेदन किया कि वो डाक्टर की रसीद के बिना दवाई न दें।

Friday, June 25, 2010

बरसात ने दी जानलेवा गर्मी से राहत

बठिंडा। वीरवार की देर सांय हुई बरसात ने जहां जानलेवा गर्मी से लोगों की राहत पहुंचाई वही शहर के कई हिस्सों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रात दस बजे के  करीब तेज आंधी के साथ शुरू हुई बरसात तीन घंटे तक चली जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव रहा। इसमें प्रमुख तौर पर वीर कालोनी, पावर हाऊस रोड, माल रोड, गुरु नानक पुरा, पुराना थाना में पानी भरने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बरसात से बेशक धान की खेती को फायदा हुआ लेकिन खेतों में तैयार होकर खड़ी नरमे की फसल को नुकसान झेलना पड़ा। जिले की विभिन्न मंडियों में अधिकतर नरमा तैयार होकर पहुंच चुका है जिसमें बरसात होने से मंडी में खुले आसमान में पडे़ नुकसान को भी नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ 47 डिग्री तक पहुंच चुके  दिन का तापमान शुक्रञ्वार को 40 डिग्री तक पहुंच गया है। 

स्वयं-रोजगार सिखलाई कैंप का विधिवत समापन किया


बठिंडा। डायमण्ड वेलफेयर सोसायटी की तरफ से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 21 दिवसीय निशुल्क स्वयं रोजगार सिखलाई कैंप का विधिवत समांपन किया गया। इस अवसर पर जीत पैलेस में एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों व कालेजों की लड़कियों के इलावा कैंप में शामिल छात्रों ने विभिन्न गीतों पर डांस पेश किया। इस दौरान लड़कियों की तरफ से हाथों से तैयार की गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। संस्था की प्रमुख वीणू गोयल ने बताया कि 21 दिवसीय कैंप के दौरान औरतों व लडकियों को सिलाई, कढाई, हैंड वर्क , गिफ्ट मेकिंग, ब्यूटिशन, पेटिंग, डेकोरेशन मटीरियल, महेंदी, टाई-डाई आदि की विशेष सिखलाई दी गई। कैंप का मुख्य मकसद लड़कियों को अपने पैरों पर खडे़ करने के साथ उन्हें आर्थिक तौर पर सक्षम बनाना है। इस मौके पर महेंदी लगाओ व दुल्हन सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मंचन संचालन की जिम्मेदारी एमके मन्ना ने बाखूबी निभाई। शिरोमणि अकाली दल के  हल्का इंचार्ज सरूप सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित कैंप को सफल बनाने में सोनू, राकेश नरुला, परमजीत देवता ने योगदान दिया।

तेज आंधी से गिरे पेड़ों ने रोका नहर का बहाव, 80 फुट की दरार


-एक हजार एकड़ जमीन में फैला तीन से चार फुट का पानी
-किसानों की कई एकड़ खड़ी फसल हुई खराब, दरार भरने में नहीं मिली सफलता
बठिंडा। जिले में वीरवार की रात हुई तेज बरसात से भुच्चो मंडी के नजदीक स्थित दौलतपुरा पुल के नजदीक नहर में दरार पड़ गई जिससे एक हजार एकड़ में चार ड्डुञ्ट तक पानी भर गया। इसमें लगभग चार सौ एकड़ में खड़ी धान व नरमे की फसल खराब हो गई। जिला प्रशासन और नहरी विभाग के अधिकारी नहर में पड़ी दरार को भरने के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन इसमें सात घंटे बाद भी सफलता नहीं मिल सकी थी। जानकारी अनुसार वीरवार की रात दस बजे के करीब तेज बरसात और आंधी चली, जो लगभग तीन घंटे तक जारी रही। इस दौरान रात के करीब 12 बजे दौलतपुरा के नजदीक नहर पर बनी पुली पर आसपास के पेड़ गिर गए। जिससे नहर का पानी रुक गया। 

देखते ही देखते कुछ समय बाद नहर में 80 फुट की दरार पड़ गई व पानी आसपास के क्षेत्र में फैलना शुरू हो गया। इसकी जानकारी गांव के किसानों को सुबह चार बजे के करीब उस समय मिली जब प्रतिदिन की तरह खेतों में फसल देखने के लिए गए। इन चार घंटों के दौरान गांव गिल गोशल, चक्क बख्तू और दौलतपुरा के खेतों में साढे़ तीन से चार फुट तक पानी भर गया जबकि नहर से पानी का तेज बहाव जारी था। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किया गया वही नहर में दरार पड़ने की सूचना गांव के किसानों को गुरुद्वारा साहिब के लाऊड स्पीकर से दी गई। इसके बाज किसानों ने दरार को भरने का काम शुरू कर दिया। पानी का तेज बहाव होने के साथ किसानों के पास समुचित साधनों के अभाव में दरार भरने में सफलता नहीं मिल सकी। शुक्रवार की दोपहर बाद नहरी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन गांववासी ही नहरी पानी को रोकने का प्रयास करते रहे। गांव दौलतपुरा के किसान बलवंत सिंह ने बताया कि उसके 15 एकड़ खेती वाली जमीन की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई है। वही प्रीतम सिंह की 15 एकड़, नछत्तर सिंह की पांच एकड़, बहादर सिंह की 15 एकड़, जसवंत सिंह की 12 एकड़ धान व नरमा की फसल पानी में डूबने से खराब हो गई है। 

नहरी विभाग के जेई हरभजन सिंह का कहना है कि नहर में पड़ी दरार को भरने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें अभी 24 घंटे तक का समय ओर लग सकता है। दूसरी तरफ गांववासियों ने बताया कि नहरी विभाग की लापरवाही के चलते पिछले साल भी इसी नहर में दरार पड़ी थी। किसान बहादुर सिंह का कहना है कि नहरी पानी के साथ खेतों में रेत वाली मिट्टी दो फुट तक भर जाती है जिसे साफ करने के बाद ही अगली फसल लगाई जा सकती है। इसमें एक एकड़ में 25 हजार रुपये तक का अतिरिक्त खर्च उन्हें वहन करना पडे़गा। उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार से दरार के कारण हुए नुकसान की एवज में किसानों को कम से कम 30 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दे।

शराब के ठेके को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी

-प्रशासन को पहले दिया था अल्टीमेंट, कार्रवाई न होने पर लगातार चल रहा धरना 
बठिंडा। बुधवार की देर रात बठिंडा के निकटवर्ती गांव चुघ्घे कलां में शराब के  ठेके  को बंद करने की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाओं का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। इसमें हैरानी वाली बात यह है कि इस प्रदर्शन को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता इनके समर्थन में उतर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन इसमें किसी तरह की कार्रवाई करने से कतरा रहा है। इसमें प्रशासन जहां आबकारी विभाग पर जिम्मेवारी डाल रहा है वही आबकारी विभाग इसमें किसी तरह की कार्रवाई करने में असमर्थता जाहिर कर रहा है। महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए ठेकेदार ठेका बंद कर दो दिन पहले ही फरार हो गया था जबकि प्रदर्शनकारी ठेके को स्थायी तौर पर वहां से हटाएं बिना वहां से हटने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन को इस बाबत वह पहले भी ठेके को हटाने की मांग कर चुके हैं लेकिन इसमें किसी तरह की कार्रवाई न होता देख उन्हें मजबूरी में प्रदर्शन करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार गांव चुघ्घे कलां में गांव के मध्य बने शराब के ठेके को लेकर गांव की पंचायत ने जिला प्रशासन को एक मांगपत्र डीसी बठिंडा को दिया था। इसमें प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि शराब के ठेके को हटाने के लिए आबकारी विभाग को लिखा जाएगा व लोगों को जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी। इसमें एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी ठेके को नहीं हटाया गया है। इससे आक्रोशित सौ के करीब गांव की महिलाओं ने बुधवार की देर रात विरोध का बिगुल बजा दिया। गांव वासी रंजीत कौर, कर्मजीत कौर, अमरजीत कौर, स्वर्णजीत कौर, हरदीप कौर का कहना है कि शराब का ठेका गांव के मध्य में बनाया गया हैं जिससे ठेके के आसपास से महिलाओं व बच्चों का गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। शराब के नशे में धुत शराबी आने-जाने वाली महिलाओं से छेड़खानी करते हैं वही विरोध करने पर झगड़ा करने लगते हैं। यही नहीं शराब का ठेका नजदीक होने के कारण उनके घरों के पुरुष व बच्चे भी शराब पीने लगे हैं। उन्होंने अपना धरना तब तक जारी रखने को कहा जब तक प्रशासन ठेके को वहां से हटाने का फरमान जारी नहीं करता है।


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE