-प्रशासन को मांगपत्र देकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग रखी
-राशन कार्ड वितरण में बरता जा रहा है राजनीतिक भेदभाव : अशोक
बठिंडा। जिला शहरी कांग्रेस कमेटी ने राशन कार्ड वितरित करने में हो रही अनियमितता को लेकर डीसी बठिंडा को एक मात्र पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि अकाली दल-भाजपा के पार्षद व नेता सरकारी स्तर पर वितरित किए जाने वाले राशन कार्ड स्वयं वितरित करने का काम कर रहे हैं जिसमें जमकर पक्षपात किया जा रहा है। अकाली-भाजपा पार्षद ऐसे लोगों को राशन कार्ड नहीं दे रहे हैं जिन्होंने गठजोड़ को वोट नहीं डाली या फिर किसी अन्य दल के साथ उनका संबंध है। फिलहाल डीसी गुरकृतकृपाल सिंह ने आश्वासन दिया है कि राशन कार्ड वितरण में व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए जल्द पुख्ता कदम उठाए जाएंगे व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों तक राशन कार्ड सरकारी कर्मचारी ही वितरित करेंगे। कांग्रेस कमेटी के शहरी प्रधान अशोक कुमार का कहना है कि महानगर में लाखों की तादाद में राशन कार्ड सरकार की तरफ से बनाए गए है। इसमें लोगों को कार्ड वितरित करने का काम सरकारी तंत्र का होता है लेकिन राजनीतिक लाभ हासिल करने व राजनीतिक तौर पर भेदभाव की भावना पूरी करने के लिए अकाली दल व भारतीय जनता पार्टी के पार्षद व नेता उक्त राशन कार्ड बांट रहे हैं। इसमें हजारों कार्ड विभिन्न पार्षदों ने अपने घरों में रखे हुए है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। प्रेस सचिव रत्न राही ने कहा कि राशन कार्ड वितरित करने में पार्षद जमकर पक्षपात कर रहे हैं, इसमें सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिन्होंने सत्तापक्ष को चुनाव में वोट नहीं डाला था या फिर वह किसी दूसरे दल से संबंध रखते हैं। ऐसे लोगों को राशन कार्ड नहीं दिए जा रहे हैं बल्कि उन्हें बिना कारण परेशान किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस तरह के भेदभाव को तत्काल समाप्त करने व राशन कार्ड सरकारी कर्मचारियों के हाथों वितरित करवाने की मांग की है ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। पंजाब प्रदेश के सचिव केके अग्रवाल, दुल्ली चंद कलानिया, नंद लाल सिंगला, हरविंदर सिंह, अवतार निटू व जुगराज सिंह ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन व सरकार ने इस मसले पर तत्काल कार्रवाई नहीं की तो वह आंदोलन शुरू करेंगे।
-राशन कार्ड वितरण में बरता जा रहा है राजनीतिक भेदभाव : अशोक
बठिंडा। जिला शहरी कांग्रेस कमेटी ने राशन कार्ड वितरित करने में हो रही अनियमितता को लेकर डीसी बठिंडा को एक मात्र पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि अकाली दल-भाजपा के पार्षद व नेता सरकारी स्तर पर वितरित किए जाने वाले राशन कार्ड स्वयं वितरित करने का काम कर रहे हैं जिसमें जमकर पक्षपात किया जा रहा है। अकाली-भाजपा पार्षद ऐसे लोगों को राशन कार्ड नहीं दे रहे हैं जिन्होंने गठजोड़ को वोट नहीं डाली या फिर किसी अन्य दल के साथ उनका संबंध है। फिलहाल डीसी गुरकृतकृपाल सिंह ने आश्वासन दिया है कि राशन कार्ड वितरण में व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए जल्द पुख्ता कदम उठाए जाएंगे व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों तक राशन कार्ड सरकारी कर्मचारी ही वितरित करेंगे। कांग्रेस कमेटी के शहरी प्रधान अशोक कुमार का कहना है कि महानगर में लाखों की तादाद में राशन कार्ड सरकार की तरफ से बनाए गए है। इसमें लोगों को कार्ड वितरित करने का काम सरकारी तंत्र का होता है लेकिन राजनीतिक लाभ हासिल करने व राजनीतिक तौर पर भेदभाव की भावना पूरी करने के लिए अकाली दल व भारतीय जनता पार्टी के पार्षद व नेता उक्त राशन कार्ड बांट रहे हैं। इसमें हजारों कार्ड विभिन्न पार्षदों ने अपने घरों में रखे हुए है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। प्रेस सचिव रत्न राही ने कहा कि राशन कार्ड वितरित करने में पार्षद जमकर पक्षपात कर रहे हैं, इसमें सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिन्होंने सत्तापक्ष को चुनाव में वोट नहीं डाला था या फिर वह किसी दूसरे दल से संबंध रखते हैं। ऐसे लोगों को राशन कार्ड नहीं दिए जा रहे हैं बल्कि उन्हें बिना कारण परेशान किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस तरह के भेदभाव को तत्काल समाप्त करने व राशन कार्ड सरकारी कर्मचारियों के हाथों वितरित करवाने की मांग की है ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। पंजाब प्रदेश के सचिव केके अग्रवाल, दुल्ली चंद कलानिया, नंद लाल सिंगला, हरविंदर सिंह, अवतार निटू व जुगराज सिंह ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन व सरकार ने इस मसले पर तत्काल कार्रवाई नहीं की तो वह आंदोलन शुरू करेंगे।
No comments:
Post a Comment