बठिंडाः स्थानीय न्यू कपड़ा मार्केट में स्थित क्लाथ हाउस में काम करने वाला नौकर दुकान मालिक के 48000 रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दुकान मालिक के बयानों के आधार पर आरोपी नौकर के खिलाफ धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में रत्न लाल पुत्र गोपी राम केञ्यर आफ गोपी राम रत्न लाल दुकान नंबर 59 न्यू क्लाथ मार्केट बठिंडा ने बताया कि विशाल शर्मा निवासी बैक साइड होटल सिपल उनकी दुकान में पिछले दो साल से काम कर रहा था। विशाल को मेरे पिता गोपी लाल ने 48000 रुपये देकर संबंधित पार्टी को देने को कहा था, लेकिन आरोपी विशाल शर्मा 48000 रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें