बठिंडा। बालियांवाली पुलिस ने गांव झंडूके के सरपंच के भाई के साथ मारपीट करने के आरोप में गांव भुच्चो खुर्द के रहने वाले दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घायल सरपंच के भाई के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों व्यक्तियों पर आईपीसी की धारा 452, 324, 323 के तहत केस दायर कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में इकाबल सिंह पुत्र अर्जन सिंह ने बताया कि विगत दिवस को आरोपी जसविंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह तथा काका सिंह उसके घर में दाखिल हुए और मारपीट कर मौके पर फरार हो गए। ईकाबल सिंह ने बताया कि उसका भाई बलदेव सिंह गांव झंडूके का सरपंच है। वह सरकारी ग्रांट से गांव में स्थित गंदे पानी के छप्पड़ की सफाई करवा रहा था। लेकिन उक्त आरोपी इस बात का बुरा मानते थे। इसी बात को लेकर उक्त आरोपियों ने उसे पर हमला कर घायल कर दिया हैं। पुलिस ने घायल सरपंच के भाई के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें