बठिंडा. तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन सोमवार को सेहत विभाग की टीमों ने डोर टू डोर जाकर पांच साल तक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए सेहत विभाग की तरफ से 1247 डोर टू डोर टीमों का गठन किया गया था। सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो की अगुआई में शुरू इस अभियान की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण आफिसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि सोमवार दूसरे दिन सेहत विभाग ने 42273 बच्चों को दवा पिलाकर 79.099 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जबकि पहले दिन 78 हजार 818 बच्चों को दवा पिलाकर 50.3 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया था। उन्होंने बताया कि बठिंडा जिले के पांच साल तक के 1 लाख 53 हजार 88 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य सेहत विभाग की तरफ से तय किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले भर में कुल 698 पोलियो बूथ बनाए गए थे, इसके अलावा 33 ट्रांजिट टीम, 29 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। सोमवार को घर- घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई गई। इसके लिए 1247 डोर टू डोर जाने वाली टीमों का गठन किया गया है। इनकी मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर भी लगाए गए है। डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि पोलियो खुराक से कोई भी वंचित नहीं रहे। उन्होंने बताया कि बठिंडा अर्बन एरिया में 9352 गोनियाना में 7872, नथाना 4421, भगता भाईका 3602, बालियांवाली 3119, तलवंडी साबो 6448, संगत मंडी 4461, रामपुरा फूल 661, मौड़ मंडी 1161, रामा मंडी 1201 बच्चों को दवा पिलाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को डोर टू डोर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
Monday, February 1, 2021
बठिंडा में तीन दिवसीय अभियान में सेहत विभाग की 1247 डोर टू डोर टीमों ने पिलाई बच्चों को पोलियो बूंदे
बठिंडा. तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन सोमवार को सेहत विभाग की टीमों ने डोर टू डोर जाकर पांच साल तक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए सेहत विभाग की तरफ से 1247 डोर टू डोर टीमों का गठन किया गया था। सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो की अगुआई में शुरू इस अभियान की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण आफिसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि सोमवार दूसरे दिन सेहत विभाग ने 42273 बच्चों को दवा पिलाकर 79.099 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जबकि पहले दिन 78 हजार 818 बच्चों को दवा पिलाकर 50.3 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया था। उन्होंने बताया कि बठिंडा जिले के पांच साल तक के 1 लाख 53 हजार 88 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य सेहत विभाग की तरफ से तय किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले भर में कुल 698 पोलियो बूथ बनाए गए थे, इसके अलावा 33 ट्रांजिट टीम, 29 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। सोमवार को घर- घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई गई। इसके लिए 1247 डोर टू डोर जाने वाली टीमों का गठन किया गया है। इनकी मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर भी लगाए गए है। डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि पोलियो खुराक से कोई भी वंचित नहीं रहे। उन्होंने बताया कि बठिंडा अर्बन एरिया में 9352 गोनियाना में 7872, नथाना 4421, भगता भाईका 3602, बालियांवाली 3119, तलवंडी साबो 6448, संगत मंडी 4461, रामपुरा फूल 661, मौड़ मंडी 1161, रामा मंडी 1201 बच्चों को दवा पिलाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को डोर टू डोर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
बठिंडा में बिजली निगम के जेई ने ट्रांसफार्मर तबदील करने के लिए मांगी 5 हजार की रिश्वत, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार
बठिंडा. पंजाब पावरकाम लिमिटेड के सब-डिविजन शहरी मंडल में मौड़ मंडी के अधीन पड़ते जोधपुर और राजगढ़ कुबे फीडर के जेई को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। जेई उक्त राशि ट्रांसफार्मर तबदील करने के बदले किसान से मांग रहा था। इसमें विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाकर जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार दलजीत सिंह पुत्र सुखमन्दर सिंह निवासी जोधपुर ने विजिलेंस टीम बठिंडा के पास शिकायत की थी कि जोधपुर फीडर के जेई मनमोहन सिंह बिजली के ट्रांसफार्मर को तबदील करने के बदलने दस हजार रुपए की मांग करता है। इसमें बार-बार कहने के बावजूद जब काम नहीं हुआ तो उन्होंने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए जेई के साथ पाँच हज़ार रुपए देने का सौदा तय कर लिया। इसके बाद सोमवार को विजीलेंस टीम शहरी सब-डिविज़न मोड़ पहुँची और उन्होंने जेई मनमोहन सिंह को रंगे हाथों पांच हज़ार रुपए लेते हुए काबू कर लिया। इस बाबत विजीलेंस टीम के इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि जेई मनमोहन सिंह को किसान से पाँच हज़ार रुपए लेते हुए काबू कर लिया है और आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी।
बठिंडा के समाज सेवी बंटी धुन्निके की बड़ी बेटी बनी जज और अब छोटी ने सीए रिजल्ट में मारी बाजी
बठिंडा. बठिंडा वासी देश व विदेश में अपने कामों के बल पर शहर व पंजाब का परचम लहरा रहे हैं। इसी क्रम में एक माह पहले जहां बठिंडा की समाजसेवी व दाना मंडी के व्यापारी अशोक व बंटी धुन्नीके परिवार की छोटी बेटी शायना गोयल धुन्नीके ने दिल्ली में ज्यूडिशियल परीक्षा क्लियर कर जज पद के लिए चयनित होकर धुन्नीके परिवार व शहरवासियों को खुश होने का बड़ा अवसर प्रदान किया वही अब इसी परिवार की लड़की दीपिका धुन्निके सीए के परिणाम में चयनित हो गई है। पिता बंटी धुन्निके व माता नीलम धुन्निके ने खुशी जताते कहा कि पहले बेटी शायना गोयल धुन्नीके जज बनी वही एक माह बाद उनके लिए दूसरी खुशी सामने आई है। पहले शायना गोयल तीन राज्यों में फाइनल इंटरव्यू में रहने के बाद दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस में चयनित हुई हैं जहां उन्होंने चौथा रैंक हासिल किया था। पिता बंटी धुन्नीके तथा ताया अशोक धुन्नीके ने बेटी की कामयाबी को दोस्तों, रिश्तेदारों का आशीर्वाद बताया।
सीएम परीक्षा में उतीर्ण होने वाली दीपिका गोयल धुन्निके ने कहा कि उन्होंने स्कूल समय से ही अपना टारगेट तय कर लिया था। बठिंडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से 10वी की परीक्षा पास की वही प्लस वन व टू की परीक्षा सेंट जेवियर स्कूल में उतीर्ण की। इसके बाद उन्होंने सीए की तैयारी दिल्ली में की। स्टडी के दौरान उन्होंने अपने पास स्मार्टफोन नहीं रखा तथा तकनीक को मदद के रूप में लिया। उन्होंने कहा कि जिस भी पड़ाव पर उन्हें अड़चन आई, परिवार ने खुलकर स्पोर्ट किया। ताया अशोक घुन्नीके व पिता बंटी धुन्नीके के अलावा ताई नीलम रानी व मां नीलम गोयल बराबर की सहयोगी रही हैं। वहीं उनकी बड़ी बहन एडवोकेट मंजू गोयल, जज शायना गोयल व छोटा भाई पंकज गोयल व गगनदीप गोयल के सहयोग को वह कभी नहीं भूल सकतीं। अशोक धुन्नीके व बंटी धुन्नीके ने कहा कि बेटों व बेटियों को बराबर का समझना व सम्मान देना चाहिए।
फोटो-सीएम सिलेक्ट हुई दीपिका गोयल
नगर निगम के वार्ड 35 से कांग्रेस उम्मीदवार रमनदीप गोयल ने भरा नामांकन, शहर के विकास की सोच लेकर करेंगे काम
Photo-Sunil
बठिंडा। नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस की उम्मीदवार रमनदीप गोयल ने सोमवार को इलेक्शन रिटरनिंग अफसर के सामने अपने नामांकन दाखिल किए। समाजसेवी व कांग्रेस के नेता संदीप गोयल की पत्नी रमनदीप गोयल ने कहा कि वह समाज सेवा के लिए राजनीति में आई है व उसका मकसद जरूरतमंद लोगों की सेवा करना व इलाके का विकास करवाना है। राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पिछले चार साल में शहर की कायापल्ट की है। शहर में लाइन पार इलाके को जोड़ने के लिए ओवरब्रिजों का काम प्रगति में लाने के साथ वयापारियों, किसानों, मजदूरों व छात्रों के हितों के लिए फैसले लिए। वर्तमान में शहर के विकास का मुद्दा चुनाव में आगे रखा जाएगा। पूर्व अकाली सरकार में विभिन्न वार्डं के साथ धक्केशाही की गई। पक्षपात कर इलाके का विकास रोका गया लेकिन अब नगर निगम बठिंडा में कांग्रेस का मेयर बनने जा रहा है। कांग्रेस सभी वार्डों में भारी मतों के साथ जीत हासिल करेगी। इसके बाद शहर में रहते कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाएगा। वही समाद सेवी संदीप गोयल ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, जयजीत सिंह जौहल का भार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने निगम चुनावों में उन्हें कांग्रेस की टिकट देकर लोगों की सेवा करने का मौका दिया है। वह वार्डवासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी सेवा व कार्यों के लिए उनका परिवार 24 घंटे हाजिर रहेगा। जो वायदे उन्होंने चुनाव में किए है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा।
बठिंडा में एड्स के संबंध में वर्करों को जागरुक करने के लिए लगाया सेमिनार
बठिंडा. सेहत विभाग की तरफ से सिविल सर्जन बठिंडा डा.तेजवंत सिंह ढिल्लों की देख रेख में ओम सन्ज प्राइवेट लिमिटेंड संगत कलां में एड्ज विषय पर वर्करों को जागरूक करने के लिए सेहत शिक्षा कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके कंपनी के वाइंस प्रैजिडैंट आर.डी.अग्रवाल, ई.ओ बलवंत सिंह गिल ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया। इस मौके जिला मांस मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़ ने बताया कर एड्ज एक वायरल बीमारी है जो एच.आई.वी संक्रमित के साथ होती है। यदि किसी व्यक्ति को लगातार बुख़ार, दस्त रोग, भार का घटना, खांसी, चमड़ी रोग आदि हो तो एच.आई.वी जांच करवाई जानी चाहिए। इसके फैलने के मुख्य कारण आसुरक्षित शारीरिक संबंध,बिना जांच किए ब्लड दूसरे व्यक्ति के लगवाने, सीरिंज सुई की सांझे रूप में प्रयोग करने, एड्ज ग्रस्त माँ से बच्चे को हो सकता है। इस मौके युनाइटेड नेशनल एड्ज ऐजूकेटर नरिन्दर बस्सी ने अपने संबोधन में बताया कि जानकारी ही एड्ज से बचाओं का एक मात्र मंत्र है। एच.आई.वी भी वायरस है जो मानवीय शरीर में दाख़िल हो कर शरीर की बीमारियों के विरुद्ध लड़ने की सामर्थता को कम कर देता है जो आगे चलकर एड्ज का कारण बनता है।
फोटो -एड्स जागरुकता सेमिनार में लोगों को जानकारी देते माहिर वही उपस्थित वर्कर।
र्स्वणकार संघ बठिंडा सिटी के कार्यकारी मैबरों की नियुक्तियां, करतार सिंह जौड़ा से सौंपे नियुक्ति पत्र
बठिंडा. र्स्वणकार संघ बठिंडा की मीटिंग संघ के हैड आफिस जौड़ा ज्वैलर्स की पहली मंजिल बठिंडा पर सिटी प्रैजीडैंट भोला सिंह सदियौड़ा की प्रधानगी मे हुई। मीटिंग में अखिल भारतीय र्स्वणकार संघ के नैशनल प्रैजीडैंट तथा पंजाब र्स्वणकार संघ के प्रदेश प्रधान करतार सिंह जौड़ा के पहुंचने पर विशेष तौर पर स्वागत किया गया।इनके साथ ही स्टेट सैकटरी रजिंदर सिंह खुरमी, बठिंडा जिला प्रधान मनमोहन सिंह कुक्कू, जिला जरनल सैकटरी कुलतार सिंह सदियौड़ा को भी सिटी र्स्वणकार संघ की तरफ से बुक्क देकर सम्मानित किया गया। प्रधान भोला सिंह सदियौड़ा तथा जरनल सैकटरी रेशम सिंह नम्बरदार की तरफ से बठिंडा सिटी की एैगजैक्टिव मैबरों की लिस्ट जारी करके नियुक्तियां पत्र दिए गए।
जारी
कि गई लिस्ट के अनुसार रंजीत सिंह जौड़ा, जसवीर सिंह मिंटू, राज
कुमार सोनी, गुरप्रीत सिंह सोनू,
अशोक कुमार खुरमी, गुरप्रीत
सिंह राजू, भुपिंदर सिंह काला,
मनदीप सिंह मसौण, चरनजीत सिंह को उपप्रधान, अवतार सिंह, सुखपाल सिंह बिटू, तेजवीर
सिंह राजू, हरजिंदर जौड़ा को सचिव, सतीश
कुमार को प्रैस सचिव, बठिंडा
सिटी के पूर्व प्रधान बलजिंदर सिंह जौड़ा को पैटर्न, भुपिंदर सिंह जौड़ा को पैटर्न, दर्शन सिंह खुरमी को पैटर्न, हर्ष भोला को कैशियर, गगनदीप सिंह जौड़ा एैडवोकेट को लीगल एडवाईजर,
विजय कुमार खुरमी को सलाहाकार, कुलविंदर सिंह को सलाहाकार, गुरमेल सिंह को सलाहाकार, राजीव कुमार को सलाहाकार मैबर नियुक्ति किया गया है। जौड़ा की
तरफ से र्स्वणकार संघ बठिंडा के सिटी प्रधान भोला सिंह, महासचिव रेशम सिंह तथा नवनियुक्ति कार्यकारी मैबरों
को बधाई दी गई तथा इमानदारी से जिम्मेवारी निभाने तथा आपसी
एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। बठिंडा सिटी टीम के सारे मैबरों
ने अपने पदों को मेहनत तथा इमानदारी से निभाने का भरोसा दिया।
बठिंडा में 245 लीटर लाहन और 30 हजार नशीली गोलियों के साथ छह लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने छह लोगों को लाहन व नशीली गोलियों के साथ नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार गमदूर सिंह ने बताया कि लखबीर सिंह वासी गांव गंगा अबलू की जिला बठिंडा को गांव से 60 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया गया। वही नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि राजविंदर सिंह व धीरा सिंह वासी खियालीवाला से गांव में 150 लीटर लाहन बरामद की गई है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार धर्मवीर सिंह ने बताया कि गुरलाल सिंह वासी चड्ढेवाला जिला बठिंडा को 35 लीटर लाहन के साथ गांव में गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी लाहन का इस्तेमाल अवैध शराब का निर्माण करने के लिए करते थे। वही तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार मोहनदीप सिंह ने बताया कि सनचीत कुमार वासी मौड़ मंडी, गुरप्रीत शर्मा वासी संदोहा से 30 हजार नशीली गोलियां बरामद की गई है। आरोपी उक्त नशा स्वीफ्ट कार में तलवंडी साबों के पास से लेकर आ रहे थे। दोनों आरोपियों को नशे सहित मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
बठिंडा में भाजपा उम्मीदवार के पोस्टर पर पोथी कालिख वही पुलिस कर्मियों ने बैनर हटाए, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया नीचले स्तर की राजनीति का आरोप, कांग्रेस ने कहा ऐसी हरकत भाजपा ही करती रही अब लगा रहे आरोप
बठिंडा. भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पर नीचले स्तर की राजनीति करने के आरोप लगाए है। इस बाबत भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां, शहरी जिला प्रधान विनोद बिंटा ने प्रेसकांफ्रेस कर आरोप लगाया कि नगर निम बठिंडा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की वार्ड नंबर 27 से सरीना गोयल को उम्मीदवार बनाया गया है। इस वार्ड में चुनाव आयोग की हिदायत के अंदर रहते प्रचार के लिए विभिन्न गलियों में बैनर लगाए गए थे। इन बैनरों में पहले किसी ने उम्मदीवार के मुंह में कालिख पोत दी वही बाद में पुलिस कर्मचारियों की टीम अधिकारियों के साथ मिलकर इलाके में लगे भाजपा के सभी बैनरों को हटाने में जुट गई। वही दूसरी तरफ इन आरोपों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयजीत सिंह जौहल ने प्रतिक्रिया देते कहा कि चुनाव में भाजपा अपनी हार से बौखला गई है व अब चुनावी जमीन तलाशने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रही है। उन्होंने इस तरह की निम्न स्तर की राजनीति करने से गुरेज करने की नसीहत दी।
भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करते हुए कांग्रेस ने किसानों की आड़ में शर्मनाक हरकत की है,ताकि लोगो मे डर का माहौल बन सके व भाजपा के कोई भी उम्मीदवार चुनाव न लड़े। सरां ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी विकास व नशा रोकने में विफल होने के कारण ऐसी साजिशों के माध्यम से लोगो मे भय बना कर निगम पर काबिज होने का सपना देख रही है और पंजाब पुलिस का पुरजोर तरीके से दुरूपयोग कर रही है और खासकर भाजपा की महिला उम्मीदवारों को टारगेट किया जा रहा है। क्योंकि कांग्रेस में नारी सम्मान के लिए कोई स्थान नही। भाजपा की टीम ने कहा कि मेहना चौक में जिस जगह पर बैनरों से छेड़छाड़ हुई है। उससे महज 10 मीटर दूरी पर पुलिस बीट बॉक्स बना हुआ है,जहां पर हर वक्त पुलिस तैनात होती है और इसी के साथ पिछले दो दिनों में वारदात करने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस की तरफ़ से कोई भी सीसीटीवी कैमरे नही जांचे गए,जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर शंका जाहिर करते है।
वही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से कांग्रेस पार्टी पर नगर निगम मतदान में लड़ रहे उम्मीदवारों के पोस्टर फाड़े जाने के लगाए आरोपों पर सीनियर कांग्रेसी नेता जयजीत सिंह जौहल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और कांग्रेस पार्टी ऐसी निचले स्तर की राजनीति नहीं करते हैं। भारतीय जनता पार्टी को नगर निगम मतदान के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे जिस कारण वह बौखलाहट में आकर कांग्रेस पार्टी पर निचले स्तर के दोष लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसीं घटिया हरकत भारतीय जनता पार्टी के नेता ही करते आए हैं। कांग्रेस की मुख्य विरोधी पार्टी अकाली दल ने भी कभी पोस्टर फाड़ने के आरोप कांग्रेस पर नहीं लगाए है। उन्होंने कहा कि आज भी अकाली दल और आम आदमी पार्टी के पोस्टर और फ्लैक्स शहर में लगे हुए हैं। जयजीत जौहल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी प्रत्यक्ष हार को देखते कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए एक साजिश के अंतर्गत ऐसे घटिया दोष लगा रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कहा कि वह निचले स्तर की राजनीति से गुरेज़ करे।
नगर निगम के वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के उम्मीदवार श्याम लाल जैन से भरा नामांकन पत्र, कहा-लोगों के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश की, लोग भारी मतों से जीत दिलाएंगे
बठिंडा। नगर निगम चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों ने जिला प्रशाासकीय दफ्तर में चुनाव अधिकारी के समक्ष पेश हो अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी क्रम में नगर निगम के वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के उम्मीदवार श्याम लाल जैन ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में जीत हासिल करने के लिए उतरे श्याम लाल जैन की इलाके के लोगों में अच्छी पैठ होने के साथ इलाके के प्रमुख व्यापारी भी है। लोगों के दुखसुख में हर समय खड़े रहे व इलाके के विकास को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने की कारगुजारी के चलते इलाके के लोग उन्हें पसंद भी करते हैं। इलाके में पिछले छह माह से चुनाव प्रचार में लगे जैन ने अरने वार्ड में तीन से चार बार हर गली मुहल्ले में प्रचार कर लिया है। श्याम लाल जैन का कहना है कि कांग्रेस नगर निगम ते चुनाव विकास के आधार पर लड़ रही है। उन्होंने अपने इलाके में सड़कों, स्ट्रीट लाइट व सीवरेज के सभी काम पहल के आधार पर करवाएं। वही जरूरतमंद लोगों को लोकडाउन में राशन पहुंचाने से लेकर उन्हें आर्थिक तौर पर भी मदद दी। वर्तमान में उनका एकमात्र मकसद अपने वार्ड को शहर का सबसे मार्डन इलाका बनाना है जहां हर तरह की सुविधा लोगों को आसानी से मिले व साफ सुधरा पानी देना उनकी पहले प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व जयजीत सिंह जौहल का अभार जताते कहा कि उन्होंने कांग्रेस की टिकट देकर उन्हें इलाके की फिर से सेवा करने का मौका दिया है। वह अपने वार्ड से भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।
नगर निगम बठिंडा के वार्ड नंबर 21 से कांग्रेस की उम्मीदवार संतोष महंत ने भरे नामांकन पत्र, जयजीत सिंह जौहल ने कहा सभी वार्डों में जीत हासिल करेगी कांग्रेस
बठिंडा। बठिंडा नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन कांग्रेस की वार्ड नंबर 21 से उम्मीदवार संतोष कुमारी महंत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य जयजीत सिंह जोजो व शहरी प्रधान अरुण वधावन जीतमल भी हाजिर थे।
जयजीत सिंह जोजो ने कहा कि कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के पक्ष में भारी लहर है व लोग कांग्रेस को हर वार्ड में जीत दिलाने का मन बना चुके हैं। वार्ड नंबर 21 से कांग्रेस की उम्मीदवार संतोष कुमारी महंत ने लंबे समय से इलाके की सेवा की है व लोगों के दुखसुख में खड़े रहने के साथ इलाके में विकास के काम करवाए है। वर्तमान में कांग्रेस शहर में नगर निगम चुनाव विकास के आधार पर लड़ रही है । इलाके में चार साल में दर्जनों प्रोजेक्ट जो अकाली सरकार के समय से सिर्फ कागजों में चल रहे थे उन्हें जमीनी स्तर पर शुरू करवाया।
शहर में बरसाती पानी की समस्या जिसे अकाली कहते थे कि कभी हल नहीं होगी उसे कांग्रेस शासन में हर करवाया गया व अब बरसात के बाद कुछ मिनट में ही पानी शहर से बाहर ड्रेन में जाता है। वही स्लैज कैरियर, रिंग रोड व ओवरब्रिजों के काम शुरू करवाए गए है। इस तरह के दर्जनों प्रोजेक्ट है जिसे कांग्रेस आगामी छह माह में पूरा करवाने जा रही है। शहर की सड़कों, सीवरेज व स्ट्रीट लाइटों का काम शत प्रतिशत पूरा करवाया गया है। इन तमाम कार्यों में बिना किसी पक्षपात के काम हुआ है। वही संतोष महंत ने कहा कि वार्ड में उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है व उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि जनता उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले चार साल में कांग्रेस राज्य में उनके इलाके का सर्वाधिक विकास हुआ है व सभी तरह के लंबित प्रोजेक्टों को उन्होंने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व जयजीत सिंह जौहल के सहयोग से पूरा करवाया है व आगे भी इलाके के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
पटियाला में जिस्मफरोशी के धंधे की खुलने लगी पर्ते : पैलेस में जुए के साथ शराब और जिस्मफरोशी का धंधा भी होता था, नागालैंड, नेपाल और रूस से लाई जाती थीं लड़कियां
पटियाला। पटियाला के बनूड़ में पकड़े गए पैलेस में चलने वाले कसीनो जैसा जुए के अड्डे में शराब पिलाने और जिस्मफरोशी का धंधा भी होता था। ऑर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओकू) के एसपी ने बताया कि यहां जुआ खेलने आते लोगों में पंजाब या बाहरी राज्यों से भी आते थे। मामले की जांच जारी है। यहां पीने के लिए शराब और खाने के लिए मनपसंद भोजन के अलावा लड़कियां लाने का काम आराेपी पैसेल मालिक करता था। जांच के दौरान पता लगेगा कि पकड़े गए व्यक्तियों के संबंध किन राजनीतिक पार्टियों से है। यह धंधा किस राजनीतिक हस्ती की छत्रछाया में चलाया जा रहा था और इसके संबंध स्थानीय पुलिस को पता था या नहीं। पकड़ी गई महिलाओं में से कुछ महिलाओं के विदेशी होने के बारे में पूछने पर एसपी जसकीरत सिंह ने कहा कि यह अभी जांच का विषय है। विदेशी महिलाएं रूस, नागालैंड और नेपाल की बताई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज की जांच टीम में डीएसपी वभीर कुमार, डीएसपी राजपुरा गुरविंदर सिंह, राजपुरा सिटी के थाना प्रभारी गुरुप्रताप सिंह, एसआई अभिषेक शर्मा सहित 40 के करीब पुलिस मुलाजिम शामिल हैं।
थाने से महज डेढ़ किलाेमीटर दूर है पैलेस, सप्ताह में 3 दिन चलता था अय्याशी का अड्डा
12 घंटे खंगाला पैलेस, मालिक समेत 70 गिरफ्तार, 10 महिलाएं भी - जानकारी के मुताबिक जिस पैलेस में जूए का धंधा चलने का ओकू पुलिस ने रेड दाैरान खुलासा किया है, वह पैसेल थाना बनूड़ से महज डेढ़ किलाेमिटर की दूरी पर है। इसके अलावा मेन चौक पर दिन भर ट्रैफिक पुलिस और रात काे थाना पुलिस का नाका लगा रहता है। पैसेल पुलिस नाके से 500 मीटर की दूरी पर है। ऐऔसे में पुलिस काे पैलेस में चल रहे जूए के धंधे की भनक तक क्याें नहीं लगी, इसका खुलासा ताे ओकू द्वारा की जा रही जांच के बाद ही सामने आएगा। रविवार को टीम, जिसमें 40 पुलिस मुलाजिम शामिल थे, ने पैलेस को 12 घंटे तक खंगाला। मालिक समेत 70 लोग गिरफ्तार हुए हैं, जिसमें 10 महिलाएं भी हैं।
जीरकपुर और राजपुरा बन रहे सट्टेबाजी का हब- उत्तर भारत में जीरकपुर बड़े स्तर पर मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग के साथ विकासशील क्षेत्र के रूप में उभर रहा है और राजपुरा इसके नजदीक है। इसलिए दोनों क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों के हब के रूप में बनते जा रहे हैं। यहां मैचों पर सट्टेबाजी, इलेक्शंस पर अवैध शराब और जुए आदि की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं।
आठ-आठ करोड़ रुपए की एंट्री का रिकॉर्ड जब्त
पुलिस ने जुए खाने से आठ-आठ करोड़ रुपए के लेन देन की एंट्रीज का रिकॉर्ड जब्त किया है। आठ-आठ करोड़ रुपए की कुल 9 एंट्रीज का रिकॉर्ड है। इसे पुलिस ने सीज कर जांच शुरू कर दी है। रिकॉर्ड में आठ-आठ करोड़ की दो एंट्री, एक सात करोड़, एक पांच करोड़ और दो से ढाई करोड़ की अन्य एंट्री भी शामिल हैं। डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन हो गया है।
रिंकू खोलेगा नेताओं और पुलिस के नेक्सेस का राज
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रिंकू मेहता को भी गिरफ्तार कर लिया है। रिंकू के राजनेताओं व पुलिस अफसरों के साथ नजदीकी संबंध हैं। 2014 में पकड़े गए सट्टेबाजों के किंगपिन तौर पर माने जाते बुकी अशोक मेहता कई मामलों में शामिल रहा है। रिंकू व अशोक आपस में काफी नजदीकी हैं। अशोक मेहत्ता 2014 में सट्टेबाजी पर पकड़ा गया था, जिसे बाद में बेल मिल गई थी।
हरियाणा, चंडीगढ़, एमपी और राजस्थान से भी लोग यहां पर जुआ खेलने आते थे
उक्त तीनों बुकीज का अच्छा खासा नेटवर्क था। इसलिए जुआ खेलने मध्यप्रदेश, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के करनाल, करुक्षेत्र व गुडगांव, चंडीगढ़ और पंजाब के बड़े शहरों अबोहर, लुधियाना, जालंधर और पटियाला से आते थे। जुआ खाना चुनिंदा बुकीज चलाते थे। इनमें दीपक उर्फ सरजू, पंकज उर्फ विक्की, अविनाश उर्फ माशा प्रमुख थे। ये भी प्रचार करते थे। माशा चंडीगढ़ का है। जबकि सरजू व विक्की ट्राइसिटी में बुकीज थे, आजकल ये दोनों दुबई में हैं।
हरे, नीले, सफेद कॉयन्स से होती थी जुए की पेमेंट...
जिस प्रकार बड़े देशों में कैसीनो चलते हैं, उसी तर्ज पर जुआ खाना काम कर रहा था। इसमें शराब परोसने के लिए लड़कियां थीं, इसके लिए नागालैंड व नेपाल की लड़कियों से बतौर डांसर काम लिया जाता था। जुआ खेलने वालों के लिए लग्जरी रूम थे। ये रूम आय्याशी में भी इस्तेमाल होते थे। शराब परोसने की मंजूरी नहीं थी। प्लास्टिक के हरे, नीले और सफेद कॉयन्स से जुआ होता था।
जिला पुलिस पर आशंका थी इसलिए नहीं बताया
जांच में यह बात सामने आई कि एक विधायक और विभिन्न पदों पर तैनात पुलिस अधिकारियों के नेक्सस के चलते ही यह गोरखधंधा चल रहा था। पंजाब में पहली बार इस तरह की और इतने बड़े स्तर की गैबलिंग और जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है। सरजू और विक्की दुबई में बैठकर कारिंदों के जरिये इसे ऑपरेट कर रहे थे। पुलिस की संलिप्त की आशंका से जिला पुलिस को इसमें शामिल नहीं किया।
विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका: सेना में अफसर बनना चाहते हैं, देश के इस संस्थान में दाखिला लीजिए, 10 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन
मोहाली। देश के इस नामी संस्थान में दाखिला लेकर भारतीय सेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका है। दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक विद्यार्थी 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 7 मार्च को होगी। संस्थान, परीक्षा व दाखिले से जुड़ी हर जानकारी वेबसाइट http://afpipunjab.org/ पर उपलब्ध है।
बात हो रही है, पंजाब के मोहाली जिले में सेक्टर-77 स्थित महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपेरटरी इंस्टीट्यूट (MRSFI) की, जिसमें दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 1 दिसंबर 2020 से 5 जनवरी 2021 तक किए गए रजिस्ट्रेशन भी वैध हैं। अगर कोई रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गया है तो वह 10 फरवरी तक आवेदन कर सकता है।
जो आवेदक 5 दिसंबर तक किसी कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए। फीस नहीं भरी या कोई दस्तावेज छूट गया तो वे भी 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा। इसके अलावा दफ्तर डायरेक्टर FPI सेक्टर-77 आकर विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा सकता है।
संस्थान से ईमेल Dir.mrsafpi.sasn@punjab.gov.in या afpi-mohali@yahoo.com पर भी संपर्क किया जा सकता है। विभाग के मोबाइल नंबर 9041006305 या 0172 2219707 पर सुबह 9 से 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
योग्यताएं- आवेदक 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा हो। वह पंजाब का मूल निवासी होना चाहिए। लक्ष्य NDA ज्वॉइन करना हो। जन्म 2 जुलाई 2004 से पहले नहीं होना चाहिए।
चुनाव प्रक्रिया- 7 मार्च को प्रवेश परीक्षा होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में चुने जाने वालों को मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट के हिसाब से पहले 48 स्थानों पर रहने वाले छात्रों को ज्वॉइनिंग के लिए बुलाया जाएगा।
ट्रेनिंग प्रक्रिया- चुने गए छात्रों को मोहाली के नामी स्कूल में 11वीं और 12वीं करवाई जाएगी। पढ़ाई नॉन-मेडिकल स्ट्रीम से होगी। कंप्यूटर या फिजिकल एजुकेशन की भी पढ़ाई होगी। पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, सॉफ्ट स्किल और कम्युनिकेशन स्किल को सुधारा जाएगा। छात्रों को NDA और सर्विस सिलेक्शन बार्ड की ट्रेनिंग दी जाएगी
फीस का भुगतान- संस्थान में रहने, खाने-पीने और यूनिफॉर्म का कोई खर्च नहीं है। छात्रों को सालाना 48 हजार रुपये तीन किश्तों में भरने होंगे। विशेष उल्लेखनीय है कि फीस में बदलाव हो सकता है।
आम आदमी पार्टी की तरफ से किसानों की सुरक्षा में पंजाब पुलिस तैनात करने की मांग बेतुकी और कानून के भी खिलाफ : सीएम अमरिंदर सिंह
चंडीगढ़। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली के बार्डरों पर आंदोलन कर रहे पंजाब के किसानों की सुरक्षा के लिए राज्य की पुलिस को तैनात करने की मांग बेतुकी और तर्कहीन है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी स्पष्ट तौर पर संवैधानिक और कानूनी प्रक्रिया के अर्थ भूल चुकी है। यहां तक कि आप सर्वोच्च अदालत द्वारा निर्धारित कानूनों से भी अंजान हैं।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
Punjab/Bathinda News
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
Translate
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-