बठिंडा. बठिंडा वासी देश व विदेश में अपने कामों के बल पर शहर व पंजाब का परचम लहरा रहे हैं। इसी क्रम में एक माह पहले जहां बठिंडा की समाजसेवी व दाना मंडी के व्यापारी अशोक व बंटी धुन्नीके परिवार की छोटी बेटी शायना गोयल धुन्नीके ने दिल्ली में ज्यूडिशियल परीक्षा क्लियर कर जज पद के लिए चयनित होकर धुन्नीके परिवार व शहरवासियों को खुश होने का बड़ा अवसर प्रदान किया वही अब इसी परिवार की लड़की दीपिका धुन्निके सीए के परिणाम में चयनित हो गई है। पिता बंटी धुन्निके व माता नीलम धुन्निके ने खुशी जताते कहा कि पहले बेटी शायना गोयल धुन्नीके जज बनी वही एक माह बाद उनके लिए दूसरी खुशी सामने आई है। पहले शायना गोयल तीन राज्यों में फाइनल इंटरव्यू में रहने के बाद दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस में चयनित हुई हैं जहां उन्होंने चौथा रैंक हासिल किया था। पिता बंटी धुन्नीके तथा ताया अशोक धुन्नीके ने बेटी की कामयाबी को दोस्तों, रिश्तेदारों का आशीर्वाद बताया।
सीएम परीक्षा में उतीर्ण होने वाली दीपिका गोयल धुन्निके ने कहा कि उन्होंने स्कूल समय से ही अपना टारगेट तय कर लिया था। बठिंडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से 10वी की परीक्षा पास की वही प्लस वन व टू की परीक्षा सेंट जेवियर स्कूल में उतीर्ण की। इसके बाद उन्होंने सीए की तैयारी दिल्ली में की। स्टडी के दौरान उन्होंने अपने पास स्मार्टफोन नहीं रखा तथा तकनीक को मदद के रूप में लिया। उन्होंने कहा कि जिस भी पड़ाव पर उन्हें अड़चन आई, परिवार ने खुलकर स्पोर्ट किया। ताया अशोक घुन्नीके व पिता बंटी धुन्नीके के अलावा ताई नीलम रानी व मां नीलम गोयल बराबर की सहयोगी रही हैं। वहीं उनकी बड़ी बहन एडवोकेट मंजू गोयल, जज शायना गोयल व छोटा भाई पंकज गोयल व गगनदीप गोयल के सहयोग को वह कभी नहीं भूल सकतीं। अशोक धुन्नीके व बंटी धुन्नीके ने कहा कि बेटों व बेटियों को बराबर का समझना व सम्मान देना चाहिए।
फोटो-सीएम सिलेक्ट हुई दीपिका गोयल
No comments:
Post a Comment