Photo-Sunil
बठिंडा। नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस की उम्मीदवार रमनदीप गोयल ने सोमवार को इलेक्शन रिटरनिंग अफसर के सामने अपने नामांकन दाखिल किए। समाजसेवी व कांग्रेस के नेता संदीप गोयल की पत्नी रमनदीप गोयल ने कहा कि वह समाज सेवा के लिए राजनीति में आई है व उसका मकसद जरूरतमंद लोगों की सेवा करना व इलाके का विकास करवाना है। राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पिछले चार साल में शहर की कायापल्ट की है। शहर में लाइन पार इलाके को जोड़ने के लिए ओवरब्रिजों का काम प्रगति में लाने के साथ वयापारियों, किसानों, मजदूरों व छात्रों के हितों के लिए फैसले लिए। वर्तमान में शहर के विकास का मुद्दा चुनाव में आगे रखा जाएगा। पूर्व अकाली सरकार में विभिन्न वार्डं के साथ धक्केशाही की गई। पक्षपात कर इलाके का विकास रोका गया लेकिन अब नगर निगम बठिंडा में कांग्रेस का मेयर बनने जा रहा है। कांग्रेस सभी वार्डों में भारी मतों के साथ जीत हासिल करेगी। इसके बाद शहर में रहते कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाएगा। वही समाद सेवी संदीप गोयल ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, जयजीत सिंह जौहल का भार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने निगम चुनावों में उन्हें कांग्रेस की टिकट देकर लोगों की सेवा करने का मौका दिया है। वह वार्डवासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी सेवा व कार्यों के लिए उनका परिवार 24 घंटे हाजिर रहेगा। जो वायदे उन्होंने चुनाव में किए है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment