बठिंडा. सेहत विभाग की तरफ से सिविल सर्जन बठिंडा डा.तेजवंत सिंह ढिल्लों की देख रेख में ओम सन्ज प्राइवेट लिमिटेंड संगत कलां में एड्ज विषय पर वर्करों को जागरूक करने के लिए सेहत शिक्षा कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके कंपनी के वाइंस प्रैजिडैंट आर.डी.अग्रवाल, ई.ओ बलवंत सिंह गिल ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया। इस मौके जिला मांस मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़ ने बताया कर एड्ज एक वायरल बीमारी है जो एच.आई.वी संक्रमित के साथ होती है। यदि किसी व्यक्ति को लगातार बुख़ार, दस्त रोग, भार का घटना, खांसी, चमड़ी रोग आदि हो तो एच.आई.वी जांच करवाई जानी चाहिए। इसके फैलने के मुख्य कारण आसुरक्षित शारीरिक संबंध,बिना जांच किए ब्लड दूसरे व्यक्ति के लगवाने, सीरिंज सुई की सांझे रूप में प्रयोग करने, एड्ज ग्रस्त माँ से बच्चे को हो सकता है। इस मौके युनाइटेड नेशनल एड्ज ऐजूकेटर नरिन्दर बस्सी ने अपने संबोधन में बताया कि जानकारी ही एड्ज से बचाओं का एक मात्र मंत्र है। एच.आई.वी भी वायरस है जो मानवीय शरीर में दाख़िल हो कर शरीर की बीमारियों के विरुद्ध लड़ने की सामर्थता को कम कर देता है जो आगे चलकर एड्ज का कारण बनता है।
फोटो -एड्स जागरुकता सेमिनार में लोगों को जानकारी देते माहिर वही उपस्थित वर्कर।
No comments:
Post a Comment