बठिडा: निकाय चुनावों को दो हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ जिले में लगाए गए रिटर्निंग अफसरों के पास नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को नामांकन के दूसरे दिन 218 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे। बठिडा नगर निगम में 111, कोठा गुरु में 11, भगता भाईका में सात, मलूका में 10, भाई रूपा में 8, महराज में 10, मौड़ में 12, रामा मंडी में 1, भुच्चो मंडी में 12, गोनियाना मंडी में 15, कोटशमीर में 3 व कोटफत्ता में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे।
किस पार्टी के कितने नामांकन
- कांग्रेस- 28
- बीजेपी-2
- शिअद- 82
- आप- 36
- बीएसपी-2
- अन्य-68
बठिडा के मिनी सचिवालय में सोमवार को तीन जगह पर लिए जा रहे नामांकनों के दौरान काफी भीड़ देखने को मिली हालांकि तहसीलदार दफ्तर व एसडीएम दफ्तर में तो उम्मीदवार के साथ एक व्यक्ति को ही अंदर जाने दिया गया। मगर एक्साइज दफ्तर में लिए जा रहे नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार के नियमों को ध्यान में रखा गया। यहां पर तो कमरों में ही हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जबकि तहसीलदार व एसडीएम दफ्तर के बाहर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। इस कारण एक्साइज दफ्तर में आने वाले उम्मीदवारों की भीड़ इतनी ज्यादा हो रही है कि पुलिस से भी कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है। दूसरी तरफ जितने भी लोग नामांकन दाखिल करने के लिए आ रहे हैं, उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना को लेकर जारी हुई एसओपी को पूरा नहीं कर रहा।
हालात यह हैं कि असिस्टेंट एक्साइज व टैक्सेशन कमिश्नर के दफ्तर में लिए जा रहे नामांकनों के दौरान एक व्यक्ति के साथ कई कई लोग जा रहे हैं। हालांकि उनको बाहर रोकने के लिए स्टाफ भी तैनात है, लेकिन उम्मीदवार जल्दबाजी में अंदर जा रहे हैं। इसके अलावा दफ्तरों में कांग्रेस पार्टी से संबंधित नेताओं के साथ आए उम्मीदवारों को वीआइपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। नामांकन दाखिल करने के समय कांग्रेस उम्मीदवारों को इंतजार के लिए कमरों में बैठने के लिए जगह दी जा रही है तो बाकी उम्मीदवारों को दफ्तरों के बाहर बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है।
सात फरवरी तक हथियार जमा करवाने के आदेश
निकाय चुनावों को लेकर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजदीप सिंह बराड़ ने जिले में असला लाइसेंस धारकों को अपने हथियार लेकर जाने मनाही की है। उनके द्वारा आदेश दिए गए हैं कि सभी असलाधरी अपने असले को नजदीकी पुलिस थाने या असला डीलरों के पास जमा करवाएं। सात फरवरी तक हथियार जमा करवाना अनिवार्य है। अगर इस समय तक ऐसा न हुआ तो उसका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि 14 फरवरी को होने वाले चुनावों को लेकर यह आदेश जारी किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment