Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper

Monday, March 1, 2021

बठिंडा के एडीसी और नगर निगम कमिश्नर ने लगवाई कोविड वैक्सीन, कहा-वैक्सीन सेहत के लिए पूरी तरह सुरक्षित


बठिंडा
: स्थानीय सिविल अस्पताल में कोविड वैक्सीन सेशन में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) राजदीप सिंह बराड़ और कमिश्नर नगर निगम विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कोविड-19 की  वैक्सीन लगवाई। इस मौके सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों और डिप्टी मेडीकल कमिश्नर डा. रमनदीप सिंगला विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कोविड वैक्सीनेशन कर रहे मैडीकल और पैरामेडिकल के काम की प्रशंसा करते कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दौर में 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को पहल के आधार पर यह टीकाकरण करवाना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर वैक्सीन सम्बन्धित फैल रही अफ़वाहों से हमें सचेत होने की ज़रूरत है। वैक्सीन लगवाने के उपरांत कमिश्नर नगर निगम विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि यह वैक्सीन सेहत के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इस टीकाकरण के साथ हम और हमारा समाज सुरक्षित रहेंगा। उन्होंने फ्रंट लाईन वर्करों और दूसरे विभागों के कर्मचारियों जिन्होंने आज तक टीकाकरण नहीं करवाया वह भी करोना वैक्सीन हर हालत में लगवाना यकीनी बनाएं।
 


पूरे हुए विकास कामों के इस्तेमाल हुए सार्टिफिकेट बिना किसी देरी के करवाए जमा-एडीसी

-जिला विकास कमेटी की महीनावार मीटिंग में विकास कामों की समीक्षा की गई


बठिंडा
. अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़ की अध्यक्षता में जिला विकास कमेटी की महीना वार मीटिंग हुई। जिला प्रशासकीय कंप्लैक्स में हुई इस महीनावार मीटिंग के दौरान जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग, बी.एंड आर. ग्रामीण विकास विभाग के इलावा एम.पी. लैड स्कीम एंड फंड के अंतर्गत हुए अलग-अलग विकास कामों की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़ ने उपस्थित आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि अपने-अपने विभाग के साथ संबंधित मुकम्मल हुए कार्यों के प्रयोग सर्टीफिकेट जल्द जमा करवाए जाएं और चल रहे विकास कामों में तेजी लाने और समय पर काम मुकम्मल किए जाएं। इस मौके जिला विकास पर पंचायत अफसर सुखपाल सिंह के इलावा जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग, जिले के साथ संबंधित समूह ब्लाक विकास पर पंचायत अफसर के इलावा ओर अलग-अलग विभागों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 


वास्तविक मनुष्य बनने के लिए मानवीय गुणों को अपनाना आवश्यक - सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज



  • जीवन को नई दिशा, ऊर्जा एवं सकारात्मकता दे गया, महाराष्ट्र का 54वां निरंकारी संत समागम
  • वास्तविक मनुष्य बनने के लिए मानवीय गुणों को अपनाना आवश्यक- सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज 

बठिंडा. संत निरंकारी मंडल बठिंडा जोन के जोनल इंचार्ज एस.पी दुग्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘यदि हम वास्तव में मनुष्य कहलाना चाहते हैं तो हमें मानवीय गुणों को अपनाना होगा। इसके विपरीत यदि कोई भी भावना मन में आती है तो हमें स्वयं का मूल्यांकन करना होगा और सूक्ष्म दृष्टि से मन के तराजू़ में तोलकर उसे देखना होगा। ऐसा करने से हमें यह एहसास होगा कि हम कहां पर गलत हैं।’’ यह प्रेरणादायी विचार निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने 28 फरवरी, 2021 को महाराष्ट्र के 54वें प्रादेशिक निरंकारी सन्त समागम के समापन पर व्यक्त किए। 


सत्गुरू माता सुदीक्षा जी ने कहा कि यथार्थ मनुष्य बनने के लिए हमें हर किसी के साथ प्यार भरा व्यवहार, सबके प्रति सहानुभूति, उदार एवं विशाल होकर दूसरे के अवगुणों को अनदेखा करते हुए उनके गुणों को ग्रहण करना होगा। सबको समदृष्टि से देखते हुए एवं आत्मिक भाव से युक्त होकर दूसरों के दुख को भी अपने दुख के समान मानना होगा। इसके साथ ही और भी जो मानवीय गुण हैं उनको भी धारण करने से जीवन सुखमयी व्यतीत होगा। 


माता सुदीक्षा जी ने आगे कहा कि - मनुष्य स्वयं को धार्मिक कहता है और अपने ही धर्म के गुरु-पीर-पैगम्बरों के वचनों का पालन करने का दावा भी करता है। परंतु वास्तविकता तो यही है कि आपकी श्रद्धा कहीं पर भी हो, हर एक स्थान पर मानवता को ही सच्चा धर्म बताया गया है और ईश्वर के साथ नाता जोड़कर अपना जीवन सार्थक बनाने की सिखलाई दी गई है। मनुष्य जीवन बड़ा ही अनमोल  है और प्रभु प्राप्ति के लिए उम्र का कोई तकाज़ा नहीं होता। किसी भी उम्र का मनुष्य ब्रह्मज्ञानी सन्तों का सान्निध्य पाकर क्षणमात्र में प्रभु-परमात्मा की पहचान कर सकता है।


यह तीन दिवसीय संत समागम इस वर्ष वर्चुअल रूप ;अपतजनंसद्ध में आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण निरंकारी मिशन की वेबसाईट ;ूमइेपजमद्ध एवं संस्कार टी.वी. चैनल ;ज्ट बींददमसद्ध के माध्यम द्वारा हुआ। समस्त भारत वर्ष तथा विदेशों में लाखों निरंकारी भक्तों के अतिरिक्त श्रद्धालु सज्जनों ने घर बैठे इस सन्त समागम का भरपूर आनंद प्राप्त किया।

समागम के प्रथम दिन सत्गुरू माता सुदीक्षा जी ने अपनी दिव्य वाणी में फरमाया कि ईश्वर को हम किसी भी नाम से सम्बोधित करे वह तो सर्वव्यापी है और हर किसी की आत्मा इस निराकार परमात्मा का ही अंश है। स्वयं की पहचान के लिए परमात्मा की पहचान ज़रूरी है क्योंकि ब्रह्मानुभूति से ही आत्मानुभूति सम्भव है। स्थिर परमात्मा से जीवन में स्थिरता, शान्ति और सन्तुष्टि जैसे दिव्य गुण आते हैं। परमात्मा पूरे ब्रह्माण्ड का कर्ता है इसकी अनुभूति हर कार्य को सहजता से स्वीकार करने की अनुभूति देती है। परमात्मा का आधार लेने से जीवन में उथल-पुथल सन्तुष्टि में परिवर्तित हो जाती है।


सत्गुरू माता जी ने आगे कहा कि - अपने दैनिक जीवन में हर परिस्थिति का आकलन करने के लिए एवं उचित ढंग से शरीर का संचालन करने के लिए ज्ञानेंद्रियों का उपयोग करना है और इन इंद्रियों के अधीन नहीं रहना हैं। इसी पर हमारे मन का कर्म निर्भर करता है। यदि इंद्रियां हमारे नियंत्रण में है तब हम उनका उचित सदुपयोग कर पाते हैं इसलिए हमें इंद्रियों में उलझना नहीं है अपितु उन्हें अपने नियंत्रण में रखना है।

“सेवादल रैली”

समागम के दूसरे दिन का शुभारम्भ सेवादल रैली द्वारा किया गया जिसमें महाराष्ट्र के भिन्न-भिन्न प्रांतों से आए सेवादल के भाई-बहनों ने भाग लिया। इस रैली में शारीरिक व्यायाम के अतिरिक्त खेलकूद तथा मलखम्ब जैसे साहसी करतब दिखाए गए। साथ ही साथ मिशन की सिखलाई पर आधारित लघु नाटिकायें भी प्रस्तुत की गई। 


सेवादल रैली में अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए सत्गुरू माता जी ने कहा कि - सारी मानवता को अपना परिवार मानते हुए, अहंकार को त्यागकर, समय की ज़रूरत के अनुसार, मर्यादा एवं अनुशासन में रहकर मिशन द्वारा वर्षों से सेवा का योगदान दिया जा रहा है। सेवा करते हुए, हर किसी को प्रभु का अंश मानकर उसकी सेवा करनी चाहिए क्योंकि मानव सेवा परमात्मा की ही सेवा है। जो मिशन की अहम सिखलाई है - नर सेवा, नरायण पूजा।

दूसरे दिन शाम के सत्संग समारोह को संबोधित करते हुए सत्गुरू माता जी ने कहा कि जीवन में स्थिरता लाने के लिए चेतनता एवं विवेक की आवश्यकता होती है और इसके लिए यह जरूरी है कि हम परमात्मा को अपने हृदय में स्थान दें, तब मन स्वतः ही निर्मल हो जाता है। किसी भी प्रकार के नकारात्मक भावों का स्थान नहीं रहता, जब परमात्मा हृदय के रोम-रोम में बसा हो।

आगे माता जी ने कहा कि - पुरातन सन्तों ने भी यही कहा है कि इस ईश्वर को खुली आँखों से देखा जा सकता है। परमात्मा के दर्शन से हमें स्वयं की भी पहचान हो जाती है कि हम शरीर न होकर आत्मा रूप में है। युगों युगों से सन्तों, भक्तों ने यही कहा है कि परमात्मा से नाता जोड़कर; भक्ति के पथ पर चलने से ही जीवन का कल्याण हो सकता है और हमारी आत्मा बंधन मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त कर सकती है।

“कवि दरबार”

समागम के तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण एक बहुभाषी कवि दरबार रहा। जिसका शीर्षक ‘स्थिर से नाता जोड़ के मन का, जीवन को हम सहज बनायें’ था। इस विषय पर आधारित कई कवियों ने अपनी कवितायें मराठी, हिंदी, सिंधी, गुजराती, पंजाबी एवं भोजपुरी आदि भाषाओं के माध्यम से प्रस्तुत की।

समागम के तीनों दिन महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से तथा आसपास के राज्यों एवं देश-विदेशों से भी संतों ने सम्मिलित होकर अपने भावों को अभिव्यक्त किया। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण अवतार बाणी एवं सम्पूर्ण हरदेव बाणी के पावन शब्दों के कीर्तन से तथा पुरातन सन्तों की रब्बी बाणियों एवं मिशन के गीतकारों की प्रेरणादायी भक्ति पूर्ण रचनाओं की प्रस्तुतियों द्वारा मिशन की विचारधारा पर आधारित सारगर्भित सन्देश दिया गया।

बठिंडा में आयुष्मान योजना : 18 माह में 59 हजार 403 मरीजों ने करवाया इलाज, 65 फीसदी मरीजों ने प्राइवेट अस्पतालों में, तो 35 फीसदी मरीजों ने सरकारी अस्पतालों से इलाज करवाया


बठिडा :
18 माह पहले पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना मरीजों के लिए कारगर साबित हो रही है। योजना शुरू होने से लेकर 31 जनवरी 2021 तक 59 हजार 403 से मरीज इस स्कीम के तहत पांच लाख रुपये का अपना इलाज करवा चुके हैं। इसमें 65 फीसदी मरीजों ने प्राइवेट अस्पतालों में, तो 35 फीसदी मरीजों ने सरकारी अस्पतालों से इलाज करवाया। इनका 98 करोड़ 89 लाख रुपये की अदायगी सरकार की तरफ से मरीजों का इलाज करने वाले सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की जा चुकी है। आयुष्मान योजना की स्टेट हेल्थ एजेंसी के मैनेजर व डा. संजीव जैन ने बताया कि इतना ही नहीं सरकार की तरफ से कोरोना महामारी को भी इस स्कीम में शामिल होने के बाद बठिडा जिले के 2000 कोरोना पाजिटिव मरीजों ने अपना फ्री इलाज करवाया है। इस योजना में 1580 विभिन्न प्रकार की बीमारियों को कवर किया जाता है।

14 हजार 475 मरीजों ने करवाया सरकारी अस्पतालों में इलाज

सेहत विभाग के अनुसार यह योजना 20 अगस्त 2019 को शुरू की गई थी। इसमें बठिडा जिले के 14 सरकारी व 62 प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया है। 20 अगस्त से लेकर 31 जनवरी 2021 तक 59 हजार 403 मरीज इस योजना का लाभ ले चुके हैं और 98 करोड़ 89 लाख रुपये का क्लेम सरकार की तरफ किया जा चुका है। 20 अगस्त 2019 से लेकर 19 अगस्त 2020 तक 14 सरकारी अस्पतालों में 10213 मरीजों ने इलाज करवाया है, जिसका 8 करोड़ रुपये क्लेम किया जा चुका है। इसी तरह दूसरे साल 20 अगस्त 2020 से लेकर 31 जनवरी 2021 तक जिले के 14 सरकारी अस्पतालों में 4262 मरीजों ने अपना इस योजना के तहत इलाज करवाया है और चार करोड़ पांच लाख रुपये का क्लेम किया जा चुका है।

  • 251272 लोगों के कार्ड जिले में बनने हैं
  • 76 अस्पतालों में लोगों का इलाज योजना के तहत हो सकता है
  • 62 प्राइवेट व 14 सरकारी अस्पताल योजना के अंतर्गत आते हैं
  • 1580 बीमारियों को इस योजना के तहत कवर किया जाता है
  • 98 करोड़ 89 लाख रुपये का अस्पतालों को किया अब तक भुगतान
  • 59403 मरीजों ने सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में करवाया इलाज


सरकारी अस्पताल

  1. एडवांस कैंसर अस्पताल बठिडा
  2. जिला सिविल अस्पताल बठिडा
  3. सीएचसी बालियांवाली
  4. सीएचसी भुच्चो मंडी
  5. सीएचसी गोनियाना मंडी
  6. सीएचसी मौड़ मंडी
  7. सीएचसी महाराज
  8. सीएचसी नथाना
  9. सीएचसी रामा मंडी
  10. सीएचसी संगत मंडी
  11. एचडीएच घुद्दा
  12. एचडीएच रामपुरा फूल
  13. एचडीएच तलवंडी साबो
प्राइवेट अस्पताल

  1. पंजाब कैंसर केयर एंड रिचर्स अस्पताल बठिडा -
  2. दयाल किडनी अस्पताल
  3. बठिडा न्यूरोस्पाइन एंड टोरमा सेंटर-
  4. आईवीवाई अस्पताल-
  5. जिदल हार्ट अस्पताल-
  6. मेजर गुप्ता अस्पताल-
  7. संजीवनी अस्पताल-
  8. प्रकाश अस्पताल-
  9. आर गगन गैस्ट्रो-
  10. दिल्ली हार्ट इंस्टीट्यूट एंड अस्पताल

30 रुपये देकर सेवा केंद्र में भी बनवा सकेंगे सेहत बीमा कार्ड

आयुष्मान भारत व सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड कामन सर्विस सेंटरों के अलावा सरकारी सेवा केंद्रों पर ही बन सकेंगे। यह सुविधा जिले के 32 सेवा केंद्रों पर शुरू हो चकी है। इसके लिए महज 30 रुपये की सरकारी फीस अदा करनी होगी। कार्ड किसानों, नीला कार्ड धारक, लेबर कार्ड धारक, पत्रकार, कम आमदन वाले परिवारों आदि के कार्ड बनेंगे।

अब तक 1.12 लाख परिवारों के बनाए आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी व डीएमसी डा. रमन सिगला ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 12 हजार 112 परिवारों के कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि सेहत विभाग की तरफ से बठिडा जिले का 2 लाख 51 हजार 272 परिवारों के कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिन धारकों ने कार्ड नहीं बनवाया है वे बिना किसी देरी के सेवा केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बनवा सकते हैं।

गरीबों के लिए कारगर योजना

आयुष्मान योजना की स्टेट हेल्थ एजेंसी के मैनेजर व डा. संजीव जैन ने कहा कि आयुष्मान योजना सभी जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। बठिडा जिले में इस योजना के तहत 59403 लोग जिले के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा चुके हैं।

बठिंडावासी संयम से बरतें पानी, आज से बठिंडा शहर में नहरबंदी शुरू, सात मार्च तक रहेगी जारी


बठिडा :
सिचाई विभाग की ओर से हाड़ी की फसल को लेकर नहरों एवं रजबाहों की मरम्मत के मद्देनजर आज एक मार्च से नहरबंदी कर दी है। हालांकि विभाग की तरफ से यह नहरबंदी सात मार्च तक के लिए की गई है। लेकिन वाटर सप्लाई विभाग को लगता है कि यह 15 दिनों तक भी खिच सकती है। सिचाई विभाग ने बीते दिनों वाटर सप्लाई विभाग को पत्र लिखकर पानी की स्टोरेज कर लेने के लिए सूचना दे दी थी। फिलहाल विभाग अपने पास 13 दिन तक निरंतर दोनों टाइम सप्लाई देने के लिए पानी उपलब्ध होने के कारण निश्चित है।

पंजाब वाटर सप्लाई विभाग के एसडीओ बिक्रमजीत सिंह ने बताया बीते दिनों सिचाई विभाग की ओर से पत्र प्राप्त हो गया था कि एक मार्च से सात मार्च तक नहरबंदी की जा रही है। लेकिन विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। विभाग इस नहरबंदी को पंद्रह दिनों के लिए ही मानकर चल रहा है। फिर भी फिलहाल चिता की कोई बात नहीं है। विभाग के सभी टैंकों में इतना पानी मौजूद है कि लगातार 13 दिन तक आम दिनों की तरह दोनों टाइम सप्लाई दी जा सकती है। इसलिए पानी की सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शहर भर को पहले की तरह ही दोनों टाइम सप्लाई दी जाएगी। तब तक पानी आ ही जाएगा। अगर किसी कारण से नहरबंदी इससे भी आगे बढ़ती है तो व्यवस्था कर ली जाएगी। फिलहाल नहरबंदी की स्थिति में पानी की सप्लाई में कटौती की संभावना रहेगी वही अंतिम दिनों में अगर यह बढ़ती है तो पानी की किल्लत बढ़ सकती है। मार्च माह में होने वाली नहरबंदी के दौरान गर्मी शुरू हो चुकी है जिसमें दिन का तापमान 32 स 34 डिग्री के बीच चल रहा है व इस दौरान पानी की मांग भी तेजी से बढ़ती है। 

संयुक्‍त किसान मोर्चा ने कहा- दूध की कीमत 100 रुपये करने की चर्चाएं गलत, पहले की तरह होगी सप्‍लाई


अमृतसर।
 1 मार्च से दूध के 100 रुपये प्रति लीटर बेचे जाने की कयासबाजी पूरी तरह बेबुनियाद निकली है। पंजाब के किसान नेताओं ने दूध की कीमतों में वृद्धि की चर्चाओं को खारिज किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने सौ रुपये किलो दूध बेचने की तैयारी की इंटरनेट मीडिया पर चल रही बातों को अफवाह करार दिया है। किसान नेताओं ने कहा कि इस तरह की अफवाह किसान आंदोलन को नुकसान पहुंचाने व आम लोगाें और किसानों के बीच विवाद पैदा करने की नीयत से फैलाई जा रही है।

यहां संयुक्त किसान मोर्चा ने 100 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने की इंटनेट मीडिया पर चल रही बातों को अफवाह करार दिया है। मोर्चे के नेताओं ने स्पष्ट किया कि न तो 100 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने का कोई प्रस्ताव है और न ही एक से पांच मार्च तक दूध की सप्लाई बंद करने की कोई योजना है। संयुक्त मोर्चा के नेता अमरजीत सिंह आंसल, बलविंदर सिंह दुधाला और रतन सिंह रंधावा ने कहा था कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से यह गलत प्रचार किया जा रहा है कि किसान 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचेंगे और 1 से लेकर 5 मार्च तक का दूध की सप्लाई बंद करेंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ समाज विरोधी शक्तियां इस तरह का प्रचार करके किसानों और आम लोगों के बीच विवाद पैदा करना चाहती हैं। यह किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है। किसानों को लोगों से मिल रहे समर्थन को रोकने की कोशिश है, जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। किसान दूध की सप्लाई पहले वाले रेट पर ही जारी रखेंगे और दूध सप्लाई में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी।

ट्विटर पर ट्रेंड हुई थी दूध 100 रुपये प्रति लीटर बिकने की बात

बता दें कि शनिवार को ट्विटर पर यह बात ट्रेंड हुई थी कि 1 मार्च से 1 लीटर दूध 100 रुपये का होने वाला है। इसके बाद से इंटनेट मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया था। दरअसल सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरना-प्रदर्शन में शामिल एक नेता ने गत दिनों एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि 1 मार्च से देश भर के किसान दूध के कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी करेंगे। इसके बाद से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था।

Corona vaccination: पंजाब में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने को लोगों में दिखा उत्‍साह, महिलाएं भी आईं आगे


चंडीगढ़।
Corona vaccination: पंजाब में कोरोना टीकाकरण का दूसरे चरण शुरू हो गया है। आज सुबह से आम लोगों के लिए कोरोना वैक्‍सीनेशन शुरू कर दिया गया। आज 45 से 59 आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीका लगाने का क्रम शुरू किया गया है। निजी अस्‍पतालोें में हर वर्ग के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के टीके लगाए जा रहे हैं। राज्‍य में वैक्‍सीनेशन के प्रति लाेग उत्‍साह दिखा रहे हैं। बुजुर्गों के साथ-साथ महिलाएं भी काफी संख्‍या में कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए आगे आ रही हैं।

चंडीगढ़ सहित पंजाब के अमतृसर, पटियाला, जालंधर, लुधियाना सहित सभी स्‍थानों पर सरकारी और चुने हुए निजी अस्‍पतालों में लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा रही है। अमृतसर मेें पहले दिन पोर्टल स्लो होने की वजह से काफी लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। सिविल अस्पताल, गुरु नानक देव अस्पताल सहित जिले के 15 सरकारी तथा तीन निजी अस्पतालों में टीकाकरण किया गया। जिन लोगों को टीका लगाया गया है उनका रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू होने पर किया जाएगा।

पटियाला जिले में भी कोरोना वैक्‍सीनेशन चल रहा है। पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल सहित जिले के अस्‍पतालों में तीसरे फेज की वैक्सीनेशन शुरू हो गई है. इसके दौरान अस्पताल में शहर के बुजुर्गों ने पहुंचकर कोविड-19 की का लगवाया है।

बता दें कि पंजाब स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे पड़ाव को लेकर व्‍यापक तैयारी की है। सोमवार से राज्य के सभी सरकारी व सरबत सेहत बीमा योजना के तहत इनपैनल प्राइवेट अस्पतलों में 60 साल से अधिक उम्र के बुज़ुर्गों और सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सह-रोगों से पीड़ित 45 से 59 साल तक की उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। सह-रोगों संबंधी रजिस्टर्ड मैडीकल प्रैक्टिशनर से प्रमाण देना जरूरी होगा।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने बताया कि टीकाकरण के इस पड़ाव में पहले रजिस्ट्रेशन करवाना लाजिमी नहीं है और टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्ति इसके लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं या टीकाकरण के लिए सीधे पहुंच कर सकते हैं। हालांकि अगर वरिष्ठ नागरिकों को इंतजार न करना पड़े इससे बचना चाहते है तो पहले रजिस्ट्रेशन करवा लें। सरकारी अस्पतालों में टीका मुफ्त लगाया जा रहा है।

प्राइवेट अस्पतालों को टीके की प्रति खुराक के लिए 150 रुपए वसूल करने के लिए अधिकृत किया गया है और वह सेवा प्रबंधन खर्च के तौर पर 100 रुपये अतिरिक्त वसूल सकते हैं।  जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचा दी है। वर्तमान में राज्य में 4 लाख डोज मौजूद है। जोकि जरूरत अनुसार आ भी रही है।

सिविल अस्पताल के बाहर युवक ने जहर निगला, कुछ समय बाद हुई मौत


बठिंडा।
बठिंडा सिविल अस्पताल के मेन गेट के समीप एक युवक गम्भीर हालत में पड़ा मिला। युवक ने जहर निगल रखा था व उसकी हालत काफी गंभीर थी। सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की अस्पताल में तैनात एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची तथा पीड़ित युवक को तुरंत सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। जिसकी कुछ समय बाद मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार युवक ने जहर निगला हुआ था। मृतक युवक की फिलहाल कोई पहचान नहीं हो पाई है। संस्था सदस्यों ने शव को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है तथा मृतक की पहचान करवाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक ने अस्पताल के बाहर जहर निगला होगा व इसके बाद हालत खराब होने पर खुद को बचाने के लिए अस्पताल की तरफ आया होगा व इसी दौरान हालत ज्यादा खराब होने के चलते वह बेहोश होकर गिर पड़ा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है व युवक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 

कार की टक्कर से पति-पत्नी घायल वही मित्तल मॉल में युवक बेहोश

बठिंडा। डबवाली रोड़ पर जोधपुर रोमाणा के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेल्फेयर सोसाइटी बठिंडा की एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची तथा घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान काका सिंह पुत्र गुल्लू सिंह तथा गुरमीत कौर पत्नी काका सिंह निवासी गांव नथाना के तौर पर हुई। वही मित्तल मॉल में युवक बेहोशी की हालत में मिला है। मित्तल मॉल में अचानक एक युवक बेहोश हो गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की एम्बुलेंस सहायता टीम मौके पर पहुंची तथा बेहोश युवक को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया जिसकी पहचान राहुल कुमार (18 वर्ष) पुत्र शाम किशोर निवासी अर्जुन नगर के तौर पर हुई।

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ खेलों को प्रोत्साहित करती स्पोर्ट्स मीट, आईडियाथोन, फूड कार्निवल, विज्ञान प्रश्नोत्तरी और शैक्षणिक कार्यक्रमों से मनाया स्थापना दिवस

                                     पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय ने 12वां स्थापना दिवस मनाया
बठिंडा:
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा (सीयूपीबी) ने अपने 12वें स्थापना दिवस को अपने गुड्डा परिसर में बड़े उत्साह के साथ मनाया। शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में सीयूपीबी के 12 गौरवशाली वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में आयोजित आठ-दिवसीय समारोह 28 फरवरी को एक विशेष कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी के संरक्षण में आयोजित यह समारोह विशेष था क्योंकि इसमें सांस्कृतिक गतिविधियाँ, पंजाब के स्थानीय खेलों को प्रोत्साहित करती स्पोर्ट्स मीट, आईडियाथोन, फूड कार्निवल, अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी और विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम शामिल थे। सीयूपीबी स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि नालंदा विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति  पद्म भूषण प्रो. विजय पी. भटकर थे। विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती करुणा तिवारी ने विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लिया।

इस आठ-दिवसीय समारोह के दौरान प्रशंसित शिक्षाविदों जैसे डॉ. रेणु स्वरूप (सचिव, डीबीटी), पद्म विभूषण प्रो. एम.एम. शर्मा (पूर्व निदेशक, रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई), प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे (अध्यक्ष, एआईसीटीई) ने विशेषज्ञ व्याख्यान के साथ छात्रों को ज्ञानवर्धन किया। इसके अलावा, 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को चिह्नित करने के लिए आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दौरान प्रो. शेखर सी. मांडे (डीजी, सीएसआईआर) ने  उद्घाटन भाषण दिया। 


स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान, पद्म भूषण प्रो. विजय पी. भटकर ने 12 वर्षों के कम समय में उच्च शिक्षा क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने और एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 में देश के 100 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में सबसे युवा केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में स्थान प्राप्त करने के लिए पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के संकाय, स्टाफ सदस्यों और छात्रों को बधाई दी। उन्होंने शोधकर्ताओं को अंतरानुशासनिक अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने और सामाजिक समस्याओं के अभिनव समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित किया।


अपने अध्यक्षीय भाषण में, कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय बारह वर्ष पूरे होने पर सीयूपीबी परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय एनईपी -2020 की सभी अनिवार्यताओं को लागु करते हुए नए ज्ञान की सिरजना करने और शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उच्च मानक स्थापित करने की विज़न को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस स्थापना दिवस उत्सव की विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने और भारत की समृद्ध एवं विविध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए विश्वविद्यालय में अध्ययनरत देश के विभिन्न राज्यों के छात्रों की सराहना की।

इस स्थापना दिवस समारोह के दौरान, विश्वविद्यालय के छात्रों, शोधकर्ताओं, शिक्षकों और कर्मचारीगणों को उनके वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर विशेष पुरस्कार और प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। डॉ. खेतान शेवकानी ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार का खिताब प्राप्त किया। डॉ. अकलंक जैन (विज्ञान) और जनसंचार और मीडिया अध्ययन विभाग (मानविकी) के डॉ. रुबल कनौजिया को उत्कृष्ट अनुसंधान पुरस्कार मिला। डॉ. शशांक कुमार, डॉ. प्रफुल्ल कुमार, डॉ. अशोक कुमार, प्रो. राज कुमार, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. योगलक्ष्मी केएन, डॉ. कृष्ण कांत हलधर, डॉ.  विनोद कुमार, प्रो. अंजना मुंशी, डॉ. पुनीत कुमार, डॉ. राकेश कुमार और प्रो पी.के. मिश्रा को शोध पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, प्रो राज कुमार को पांच प्रशंसा पत्र प्राप्त करने के लिए रोल ऑफ ऑनर पुरस्कार मिला। पीएचडी छात्र रतिंद्रनाथ विश्वास, अतुल कुमार सिंह, उत्तम शर्मा और निशांत कुमार ने अपने-अपने वर्ग में पुरस्कार प्राप्त किए। श्री पुनीत, सुश्री प्राची श्रीवास्तव और श्री परमिंदर सिंह को सर्वश्रेष्ठ गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए रजिस्ट्रार पुरस्कार मिला। इस अवसर पर कुलपति प्रो. तिवारी ने डॉ. पुनीत बंसल द्वारा लिखित पुस्तक फ्रंटियर्स इन फार्माकोलॉजी ऑफ़ नुरोत्रन्स्मिटर्स का विमोचन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह के बाद, छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कुलसचिव श्री कँवल पल सिंह मुंदरा ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया।


  

बठिंडा-तेज रफ्तार बलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत


बठिंडा.
गांव लहरा धूरकोट में तेज रफ्तार बलैरों गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार गंभीर रुप से घायल कर दिया। इसमें बाद में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में परिजनों की तरफ से सिटी रामपुरा पुलिस के पास लिखित शिकायत दी गई जिसमें अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास दर्शन सिंह वासी रामपुरा मंडी ने शिकायत दी कि गत दिवस नमनप्रीत सिंह उम्र 22 साल वासी रामपुरा मंडी व कवरपास सिंह वासी फूल किसी जरूरी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर लहरा धूरकोट के पास से जा रहे थे  इसी दौरान एक तेज रफ्तार बलेरो गाड़ी जिसे चलाने वाले के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी पर गाड़ी का नंबर एरजे 13जीबी 5421 है ने टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक घायल हो गए लेकिन चोट गंभीर लगने के कारण नमनप्रीत सिंह की मौत हो गई। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर आरोपी व्यक्ति की तलाश कर रही है।

17 लोगों को भुक्की, हरियाणा मार्का शराब, लाहन. हेरोइन. अवैध शराब, नशीली दवा व गांजा के साथ नामजद किया

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में 17 लोगों को भुक्की, हरियाणा मार्का शराब, लाहन. हेरोइन. अवैध शराब, नशीली दवा व गांजा के साथ नामजद किया है। इसमें पुलिस ने 37 किलो भुक्की, 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब, 500 लीटर लाहन, 8 ग्राम हेरोइन, 20 लीटर अवैध शराब, 13 शीशी नशीली दवा ल 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। वही 15 लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार जगदेव सिंह ने बताया कि कुमारजी, रामनंदन वासी अलोली जिला खंगड़िया बिहार को बेअंत नगर रिंग रोड-2 सैनिक छावनी के पास संदिग्ध हालत में घूमते रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। थर्मल पुलिस के सहायक थानेदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि रुपिंदर सोनी वासी गुरु की नगरी बठिंडा, बलजीत सिंह वासी छत्तेआना जिला श्री मुक्तसर साहिब को बठिंडा नहर के पुल के पास रोककर तलाशी ली गई तो उक्त लोगों से 13 शीशी प्रतिबंधित दवा की बरामद की गई इसका इस्तेमाल नशा करने के लिए किया जाना था। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि स्वर्णजीत सिंह वासी बीड़ तलाब को गांव तियोण के पास रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास 150 लीटर लाहन बरामद की गई जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार कौर सिंह ने बताया कि तरसेम सिंह वासी गांव तियोणा से 20 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। नथाना पुलिस के एसआई दर्शन सिंह ने बताया कि रेशम सिंह वासी गांव पुहला जिला बठिंडा से 20 किलोग्राम डोडा पोस्त के हरे पौधे जब्त कर आरोपी को गांव पुहला से गिरफ्तार कर लिया गया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि सोमवीर नायक वासी चक्क फतेह सिंह वाला से 8 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के होलदाप जसविंदर सिंह ने बताया कि सुखमंदर कौर वासी महिराज को 150 लीटर लाहन के साथ गांव में नामजद किया गया लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रही। सिटी रामपुरा पुलिस के होलदार जगदेव सिंह ने बताया कि भरपूर सिंह वासी महिराज से 100 लीटर लाहन जब्त की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। मौड़ पुलिस के होलदार अमनदीप कौर ने बताया कि गुरविंदर सिंह वासी राजगढ़ कुब्बे को मौड़ खुर्द के नहरी पुल के पास शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 100 लीटर लाहन बरामद की गई। आरोपी को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया है। संगत पुलिस के सहायक थानेदार रंजीत सिंह ने बताया कि मंजू कौर व सतनाम सिंह वासी गुरथड़ी को गांव में पांच किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही संगत पुलिस ने ही सुखमंदर सिंह वासी बांदर डोड जिला मोगा को दो किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ गांव मछाना में गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस ने ही बलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह वासी गांव गग्गड जिला श्री मुक्तसर साहिब को 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब मोटरसइकिल पर लेकर आते गांव पथराला से गिरफ्तार किया गया है। वही नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि गुरदेव सिंह वासी घुद्दा जिला बठिंडा को 10 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ गांव से गिरफ्तार किया गया है।

Bathinda Crime-व्यक्ति के साथ रंजिशन करते थे मारपीट वही घर में फैक रहे थे पत्थर, आहत व्यक्ति ने जहर पीकर की आत्महत्या



बठिंडा.रंजिशन मारपीट करने व घऱ में पत्थर फैकने से आहत एक व्यक्ति ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। मामला गांव सेलबराह का है। इसमें फूल पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले तीन आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फूल पुलिस के पास हरविंदर कौर वासी सेलबराह ने बताया कि उसका पति सुखजिंदर सिंह उम्र 28 साल गत दिवस गांव की सांझी पंचायत में गया था। जहां पहले से संदीप सिंह, जगदीप सिंह, सतपाल सिंह वासी सेलबराह मौजूद थे व उक्त लोगों ने उसके पति को देखकर ललकारा मारना शुरू कर दिया व उसे धमकियां देने लगे। किसी विवाद में पड़ने की बजाय वह घर वापिस आ गया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसके पति को तंद करने के लिए घर में पत्थर व रोड़े फैकने शुरू कर दिए। इसमें आरोपी लोग उसके पति से व्यक्तिगत रंजिश रखते थे व दो बार पहले भी उसके साथ रास्ते में मारपीट की गई थी। उक्त लोगों की तरफ से उसे बार-बार मानसिक तौर पर परेशान करने व धमकियां देने से आहत सुखजिंदर सिंह ने खेत में बनी पानी के मोटर वाले कमरे में जाकर कीटनाशक पी लिया। वह खेत में ही पड़ा रहा व उसकी मौत हो गई। इस बाबत परिजनों ने जब काफी समय बीतने के बाद खेत में जाकर देखा तो वहां उसका शव पड़ा था। मामले की जानकारी फूल पुलिस के पास दी गई जिसमें पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों पर मारपीट करने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।   

भ्रूण मिलने के मामले में अज्ञात लोगों पर किया केस दर्ज, पुलिस को अवैध गर्भपात का शक

बठिंडा. गत रविवार को धोबियाना बस्ती के पास लड़की का भ्रूण मिलने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने गैरकानूनी ढंग से गर्भपात करवाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस को शक है कि उक्त कार्य किसी दाई या फिर प्राइवेट क्लीनिक का हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन पुलिस के पास बलविंदर सिंह वासी धोबियाना बस्ती ने शिकायत दी कि गत दिवस उसके घर के पास खाली प्लाट में एक लड़की का भ्रूण पड़ा हुआ था। आरंभिक जांच में पता चलता है कि किसी ने गैरकानूनी ढंग से गर्भपात करवाकर भ्रूण को खाली प्लाट में फैंक दिया। इसमें पुलिस ने आसपास क्लीनिक, दाईयों व घरों में पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी आरोपी के संबंध में किसी तरह का सुराग नहीं मिल सका है।   

फेसबुक में गालियां देने से रोका तो घर के बाहर आकर दी गालियां, वही हवा में किए फायर

बठिंडा. बठिंडा के गांव आदमपुरा में फेसबुक में गाली गलोच करने का विरोध करने पर तीन लोगों ने मिलकर घर के बाहर आकर मरपीट कर धमकिय़ा दी व डराने के लिए हवा में फायर किए। मामले में दियालपुरा पुलिस के पास जसपाल सिंह वासी आदमपुरा ने बताया कि कुछ समय पहले जसप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह वासी आदमपुरा व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उसके लड़के को फेसबुक पर धमकियां दी जिसके चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद गत दिवस उक्त लोग मिलकर उसके घर के बाहर आ गए व उन्हें धमकियां देकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। यही नहीं इस दौरान उन्होंने ताया के लड़के के घर पर आकर हवा में फायर किए। जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।   


बजट सेशन आज से शुरू:विधानसभा का बजट सत्र आज से, पहले दिन ही सरकार और विपक्ष में हंगामे के आसार


चंडीगढ़।
 विधानसभा का बजट सेशन आज से शुरू हो रहा है। सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी-पूरी उम्मीद है। क्योंकि विपक्षी दल सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर चुके हैं और सेशन में विपक्षी दलों के विधायक पूरा होमवर्क करके पहुंचेंगे। सोमवार को बजट सेशन राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। इसके बाद दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इसके बाद सेशन को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। लेकिन सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी दल सरकार पर हावी होने के लिए किसानी, नशा, फाजिल्का में कांग्रेसी विधायक द्वारा शराब फैक्ट्री खोलने के मुद्दे पर हंगामा करेंगे। वहीं, कांग्रेस ने पेट्रोल और रसोई गैस सहित अन्य चीजों की महंगाई को लेकर राज्यपाल के घेराव करने का कार्यक्रम बनाया है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ की अगुवाई में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता इस घेराव में हिस्सा लेंगे। लेकिन शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने जाखड़ द्वारा राज्यपाल के घेराव को लेकर ही सवाल उठा दिए हैं।

विपक्ष के हमलों का जवाब देने को कांग्रेस ने बनाई टीम, वड़िंग, चन्नी, रंधावा होंगे हमलावर

निकाय चुनाव, माफिया को विपक्ष बनाएगा मुद्दा - कुछ महीने पहले जहरीली शराब कांड और पकड़ी जा रही अवैध शराब की फैक्टरियों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा। इसके अलावा निकाय चुनावों को लेकर सदन में आवाज गूंज सकती है। माफिया पर लगाम न लगा पाने का मुद्दा आप उठा सकती है। सदन में विपक्षी दलाें द्वारा सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति तैयार की गई है। विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने-अपने विधायकों के साथ इसकी मीटिंग कर विधानसभा में किस मुद्दे पर क्या बोलना है। इसकी पूरी जानकारी दी है।

विपक्षी हमलों के जवाब के लिए सरकार भी तैयार - विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी दल सरकार को घेरने की तैयारी में आएंगे तो सरकार भी विपक्षी दलों आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दी और भाजपा नेताओं के तीखे हमलों का जवाब देने को पूरी तैयारी से पहुंचेगी। सूबा सरकार की ओर से किसानों के मुद्दे को लेकर शिअद और भाजपा सहित आप को भी निशाने पर लिया जाएगा। इसमें कांग्रेस की ओर से राजा वड़िंग, चरनजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित कुछ अन्य विधायक विपक्ष के हमलों को लेकर तल्खी दिखाएंगे।

सरकार से पूछेंगे रुपये 2500 भत्ता देने का वादा कर युवाओं से धोखा क्यों किया: मजीठियाृ- शिअद नेता पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि वह कांग्रेस सरकार को यह बताने पर मजबूर करेंगे कि उसने पिछले बजट सत्र में समाज के सभी वर्गों को धोखा क्यों दिया था। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ यह स्पष्ट करें कि गर्वनर के नकली विरोध कर लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि एक तरफ गर्वनर का शाही स्वागत किया जाए और दूसरी तरफ पार्टी की ओर से घेराव’ हो।

अकाली दल ने पंजाब कांग्रेस से कहा कि वह यह बताए कि उसकी पार्टी के विधायक किसमें शामिल होंगे। मजीठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री से यह स्पष्ट करने के लिए कहेंगे कि जब उनका इन वादों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं था तो उन्होंने नेशनल एवं प्राइवेट बैंकों के साथ सहकारी समितियों और आढ़तियों से लिए गए कर्ज को माफ करने का वादा करने अन्नदाता के साथ विश्वासघात क्यों किया। बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते का वादा कर उन्हें नहीं दिया गया।

घुबाया बोले-शराब फैक्ट्री का मुद्दा विस में उठाऊंगा -कांग्रेस के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी की शराब फैक्ट्री निर्माण के विरोध में धरने पर 25 गांवों के लोग धरने पर बैठे हैं। रविवार को विधायक दविंदर सिंह घुबाया धरना स्थल पर पहुंचे और बोले- बजट सेशन में शराब फैक्ट्री का मुद्दा उठाऊंगा, हल नहीं हुआ तो साथ मैं भी बैठूंगा।

कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू:cowin-2.0 एप, मौके पर रजिस्ट्रेशन करा आम लोग लगवा सकेंगे टीका, 16 जगह लगेगी वैक्सीन


लुधियाना। 
1 मार्च से 45-59 साल के गंभीर बीमारियों वाले लोगों और 60 साल व इससे ज्यादा के सभी बुजुर्गों को कोरोना की वैक्सीन लगने की शुरुआत हो जाएगी। सेहत कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स की वैक्सीनेशन के बाद तीसरे फेज के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में आम लोगों के लिए भी सोमवार से ही शुरू होगी। वहीं, मौके पर भी रजिस्ट्रेशन करवा कर इन दोनों कैटेगरी के लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा सकते हैं। जिला स्तर पर फिलहाल डीएमसी हॉस्पिटल में तीसरे फेज की वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत होगी।

इसके अलावा सरकारी हॉस्पिटल्स में सिविल हॉस्पिटल, सुधार, मलौद व डेहलों, पायल, पक्खोवाल, कूमकलां, साहनेवाल, यूसीएचसी जवद्दी, यूसीएचसी सिविल सर्जन कांप्लैक्स और प्राइवेट में सीएमसी हॉस्पिटल, एसपीएस हॉस्पिटल, मोहनदेई ओसवाल हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, दीप हॉस्पिटल और श्री रघुनाथ हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन होगी। इसके अलावा जिला स्तर पर अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी वैक्सीनेशन ड्राइव का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया गया है।

एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों की हो सकती रजिस्ट्रेशन, पहचान पत्र जरूरी- आम लोग कोविन पोर्टल 2.0 पर खुद रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वहीं, अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन न करवा पाने की सूरत में सूचीबद्ध कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में भी मौके पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवा सकते हंै। एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों की रजिस्ट्रेशन हो सकती है। वहीं, अगर ये भी संभव नहीं है तो आशा वर्कर्स, एएनएम, पंचायती राज प्रतिनिधी और महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स द्वारा बुजुर्ग लोगों को सेेंटर में ले जाकर वैक्सीन लगवाई जाएगी। किसी भी सूरत में लाभार्थी की रजिस्ट्रेशन cowin-2.0 पर करनी जरूरी है।

10 हजार डोज आम लोगों के लिए पहुंची- खुद रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल पर प्ले स्टोर से cowin 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर या https://www.cowin.gov.in/ पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर या किसी भी तरह का अन्य पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड की जानकारी डाल कर रजिस्ट्रेशन करनी होगी। लुधियाना में आम लोगों के लिए अभी तक को-वैक्सीन की 10 हजार डोज पहुंच चुकी है। 45-59 साल के गंभीर बीमारियों वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन इनमें भी 20 बीमारियों को शामिल किया गया है। लाभार्थियों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से एक पेज का फॉर्म भरवा कर अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय पर अपलोड करना होगा। अगर सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो कोविड वैक्सीन सेंटर पर जाकर जमा करवाना होगा। बुजुर्गों को ऐसे किसी फॉर्म की जरुरत नहीं है।

पोर्टल पर वैक्सीन साइट की होगी पूरी डिटेल- सेहत विभाग के स्पोक्सपर्सन डॉ. राजेश भास्कर ने बताया कि आम लोग रजिस्ट्रेशन आज से करवा सकेंगे। उसी दिन वो वैक्सीन साइट और समय का चुनाव कर सकते हैं। 9-5 बजे तक वैक्सीन लगेगी। 1 मार्च से पोर्टल पर वैक्सीन साइट की डिटेल्स होंगी उन्हीं में से ही चुनाव किया जा सकेगा। जरुरत और लोगों की संख्या के अनुसार हम सेशन साइट्स बढ़ाते जाएंगे। जो लोग खुद रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते उन तक आशा वर्कर्स, एएनएम वर्कर्स पहुंचेंगी। हम सूबे भर में वैक्सीनेशन के संबंध में जागरुकता के लिए अभियान भी चलाएंगे।

निजी अस्पताल में 250 में लगेगी -सरकारी प्राइमरी हेल्थ क्लिनिक, सीएचसी, आयुष्मान भारत हेल्थ और वैलनेस सेंटर्स, सब डिवीजन हॉस्पिटल्स, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल्स में फ्री में वैक्सीन लगेगी। वहीं, प्राइवेट हॉस्पिटल्स में वो हॉस्पिटल्स जहां पर सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्किम(सीजीएचएस), आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना और राज्य सरकार की स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत चल रहे हॉस्पिटल्स में लाभार्थियों को 250 रुपये में वैक्सीन लगेगी।

कोरोना: एमएलए पायल, 7 छात्र, तीन अध्यापकों समेत 74 नए पॉजिटिव- रविवार को लुधियाना में 74 संक्रमित पाए गए। इनमें से 63 लुधियाना और 11 बाहरी जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। रविवार को राहत रही जिनमें किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। 62 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 552 एक्टिव केस हैं। पायल के एमएलए लखवीर सिंह लक्खा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। रविवार को पॉजिटिव आए केस में 7 स्टूडेंट्स और 3 अध्यापक भी शामिल रहे। इनमें दो स्टूडेंट्स डीपीएस स्कूल से, 2 बीसीएम बसंत एवेन्यू से,1 बूथगढ़, 1 गवर्नमेंट स्कूल से और 1 बीआरएस नगर का रहने वाला है। जबकि तीन टीचर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। इनमें गवर्नमेंट स्कूल माछीवाड़ा से 1, बीसीएम विजन से 1 और एनीमल बायोटेक्नोलॉजी से एक अध्यापक की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है।

टैक्स चोरी:45 लाख की कीटनाशक दुबई भेजी, रिजेक्ट बताकर 3.50 करोड़ की हाई पावर पेस्टीसाइड मंगा 1 करोड़ के टैक्स की चोरी, फर्म का डायरेक्टर काबू


लुधियाना।
 एक पेस्टीसाइड फर्म मालिक द्वारा दुबई के शारजहां में सस्ती कीटनाशक दवाइयां भेजकर कस्टम विभाग को रिजेक्ट होने के कारण माल वापिस आने की बात कह एक करोड़ रुपए की टैक्स चोरी करने कोशिश की गई। लेकिन डीआरआई विभाग द्वारा कार्रवाई करने पर पता चला कि कंटेनरों में दुबई से साढ़े तीन करोड़ कीमत की पेस्टीसाइड मंगवाई गई थी। विभाग द्वारा फर्म मालिक कृष्णा नगर के अवतार सिंह भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे अदालत में पेश कर 14 दिन के ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। ये कार्रवाई डीआरआई के एडिशनल डायरेक्टर जनरल नितिन सैनी के निर्देशों पर की गई है।

कंटेनरों से बरामद दवा जांच को भेजी -आरोपी अवतार सिंह कोहाड़ा स्थित मॉडर्न पेस्टीसाइड लिमिटेड का डायरेक्टर है। जबकि दुबई के शारजहां में रह रहा बेटा चरणजीत सिंह भी इसी फर्म का डायरेक्टर है। वह शारजहां की एक फर्म में बतौर मैनेजर तैनात है। अवतार सिंह द्वारा अगस्त 2020 में करीब 45 लाख की पेस्टीसाइड (कीटनाशक दवाइयां) कंटेनरों के जरिए शारजहां भेजी गई थी। लेकिन नवंबर में कंटेनर वापस आ

गए। अवतार ने कस्टम विभाग को माल रिजेक्ट होने की बात कहकर बचाव करने की कोशिश की। लेकिन डीआरआई विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए कंटेनरों की चेकिंग की गई। जिसमें हाई पावर की करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की दवाइयां बरामद हुई। जिन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया। अब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अवतार सिंह को गिरफ्तार किया गया।

ऐसे की ठगी : 50 रुपए वाली दवा भेजी, वापस मंगवाई 10 हजार रु किलो वाली पेस्टीसाइड- जानकारी के अनुसार अवतार सिंह द्वारा 50 रुपए प्रति किलो की दवाई भेजी गई थी। जबकि 10 हजार रुपए प्रति किलो की पेस्टीसाइड मंगवाई गई थी। वह हाई पावर की थी। डीआरआई द्वारा शनिवार को अवतार सिंह की फर्म व रिहायश पर रेड छापेमारी की गई। जिसके बाद मॉडल टाउन स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक अवतार द्वारा यहां से माल भेजा गया। वहां बेटे चरनजीत के साथ मिलकर कीमती पेस्टीसाइड मंगवाई गई। जिसके चलते चरनजीत को भी समन भेजे गए हैं।

2018 में भी की थी साढ़े चार करोड़ की टैक्स चोरी, जांच जारी- फर्म के डायरेक्टर अवतार सिंह द्वारा 2018 में भी साढ़े चार करोड़ रुपए के टैक्स में हेरफेर की गई थी। जिसमें विभाग द्वारा उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसमें डायरेक्टर द्वारा करीब तीन करोड़ रुपए जमा भी करवाए थे। उक्त मामले में भी जांच जारी है। हालाकि डीआरआई द्वारा डायरेक्टर के कुछ कंटेनरों को पानीपत में रोका गया है। उनके भी टेस्ट लिए जा रहे हैं। जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

डीआरआई विभाग को आरोपी के ऑफिस और रिहायश से मिले कई दस्तावेज- जानकारी के अनुसार डीआरआई विभाग को आरोपी अवतार के ऑफिस और रिहायश से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिन्हें लेकर जांच की जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आरोपी द्वारा भेजी गई पेस्टिसाइड फॉर्म ग्रेड थी। इन्हें खेतों में किसान इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आरोपी द्वारा 95 प्रतिशत 5 गुना ज्यादा पावर की टेक्निकल ग्रेड की पेस्टिसाइड मंगाई गई थी। हालांकि ये कहां इस्तेमाल होनी थी, इसे लेकर भी जांच की जा रही है। आरोपी द्वारा इससे पहले कंटेनरों के जरिए कुछ मंगाया गया था या नहीं इसे लेकर भी जांच की जा रही है।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE