लुधियाना। 1 मार्च से 45-59 साल के गंभीर बीमारियों वाले लोगों और 60 साल व इससे ज्यादा के सभी बुजुर्गों को कोरोना की वैक्सीन लगने की शुरुआत हो जाएगी। सेहत कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स की वैक्सीनेशन के बाद तीसरे फेज के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में आम लोगों के लिए भी सोमवार से ही शुरू होगी। वहीं, मौके पर भी रजिस्ट्रेशन करवा कर इन दोनों कैटेगरी के लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा सकते हैं। जिला स्तर पर फिलहाल डीएमसी हॉस्पिटल में तीसरे फेज की वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत होगी।
इसके अलावा सरकारी हॉस्पिटल्स में सिविल हॉस्पिटल, सुधार, मलौद व डेहलों, पायल, पक्खोवाल, कूमकलां, साहनेवाल, यूसीएचसी जवद्दी, यूसीएचसी सिविल सर्जन कांप्लैक्स और प्राइवेट में सीएमसी हॉस्पिटल, एसपीएस हॉस्पिटल, मोहनदेई ओसवाल हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, दीप हॉस्पिटल और श्री रघुनाथ हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन होगी। इसके अलावा जिला स्तर पर अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी वैक्सीनेशन ड्राइव का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया गया है।
एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों की हो सकती रजिस्ट्रेशन, पहचान पत्र जरूरी- आम लोग कोविन पोर्टल 2.0 पर खुद रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वहीं, अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन न करवा पाने की सूरत में सूचीबद्ध कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में भी मौके पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवा सकते हंै। एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों की रजिस्ट्रेशन हो सकती है। वहीं, अगर ये भी संभव नहीं है तो आशा वर्कर्स, एएनएम, पंचायती राज प्रतिनिधी और महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स द्वारा बुजुर्ग लोगों को सेेंटर में ले जाकर वैक्सीन लगवाई जाएगी। किसी भी सूरत में लाभार्थी की रजिस्ट्रेशन cowin-2.0 पर करनी जरूरी है।
10 हजार डोज आम लोगों के लिए पहुंची- खुद रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल पर प्ले स्टोर से cowin 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर या https://www.cowin.gov.in/ पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर या किसी भी तरह का अन्य पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड की जानकारी डाल कर रजिस्ट्रेशन करनी होगी। लुधियाना में आम लोगों के लिए अभी तक को-वैक्सीन की 10 हजार डोज पहुंच चुकी है। 45-59 साल के गंभीर बीमारियों वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन इनमें भी 20 बीमारियों को शामिल किया गया है। लाभार्थियों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से एक पेज का फॉर्म भरवा कर अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय पर अपलोड करना होगा। अगर सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो कोविड वैक्सीन सेंटर पर जाकर जमा करवाना होगा। बुजुर्गों को ऐसे किसी फॉर्म की जरुरत नहीं है।
पोर्टल पर वैक्सीन साइट की होगी पूरी डिटेल- सेहत विभाग के स्पोक्सपर्सन डॉ. राजेश भास्कर ने बताया कि आम लोग रजिस्ट्रेशन आज से करवा सकेंगे। उसी दिन वो वैक्सीन साइट और समय का चुनाव कर सकते हैं। 9-5 बजे तक वैक्सीन लगेगी। 1 मार्च से पोर्टल पर वैक्सीन साइट की डिटेल्स होंगी उन्हीं में से ही चुनाव किया जा सकेगा। जरुरत और लोगों की संख्या के अनुसार हम सेशन साइट्स बढ़ाते जाएंगे। जो लोग खुद रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते उन तक आशा वर्कर्स, एएनएम वर्कर्स पहुंचेंगी। हम सूबे भर में वैक्सीनेशन के संबंध में जागरुकता के लिए अभियान भी चलाएंगे।
निजी अस्पताल में 250 में लगेगी -सरकारी प्राइमरी हेल्थ क्लिनिक, सीएचसी, आयुष्मान भारत हेल्थ और वैलनेस सेंटर्स, सब डिवीजन हॉस्पिटल्स, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल्स में फ्री में वैक्सीन लगेगी। वहीं, प्राइवेट हॉस्पिटल्स में वो हॉस्पिटल्स जहां पर सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्किम(सीजीएचएस), आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना और राज्य सरकार की स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत चल रहे हॉस्पिटल्स में लाभार्थियों को 250 रुपये में वैक्सीन लगेगी।
कोरोना: एमएलए पायल, 7 छात्र, तीन अध्यापकों समेत 74 नए पॉजिटिव- रविवार को लुधियाना में 74 संक्रमित पाए गए। इनमें से 63 लुधियाना और 11 बाहरी जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। रविवार को राहत रही जिनमें किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। 62 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 552 एक्टिव केस हैं। पायल के एमएलए लखवीर सिंह लक्खा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। रविवार को पॉजिटिव आए केस में 7 स्टूडेंट्स और 3 अध्यापक भी शामिल रहे। इनमें दो स्टूडेंट्स डीपीएस स्कूल से, 2 बीसीएम बसंत एवेन्यू से,1 बूथगढ़, 1 गवर्नमेंट स्कूल से और 1 बीआरएस नगर का रहने वाला है। जबकि तीन टीचर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। इनमें गवर्नमेंट स्कूल माछीवाड़ा से 1, बीसीएम विजन से 1 और एनीमल बायोटेक्नोलॉजी से एक अध्यापक की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है।
No comments:
Post a Comment