चंडीगढ़। विधानसभा का बजट सेशन आज से शुरू हो रहा है। सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी-पूरी उम्मीद है। क्योंकि विपक्षी दल सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर चुके हैं और सेशन में विपक्षी दलों के विधायक पूरा होमवर्क करके पहुंचेंगे। सोमवार को बजट सेशन राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। इसके बाद दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इसके बाद सेशन को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। लेकिन सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी दल सरकार पर हावी होने के लिए किसानी, नशा, फाजिल्का में कांग्रेसी विधायक द्वारा शराब फैक्ट्री खोलने के मुद्दे पर हंगामा करेंगे। वहीं, कांग्रेस ने पेट्रोल और रसोई गैस सहित अन्य चीजों की महंगाई को लेकर राज्यपाल के घेराव करने का कार्यक्रम बनाया है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ की अगुवाई में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता इस घेराव में हिस्सा लेंगे। लेकिन शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने जाखड़ द्वारा राज्यपाल के घेराव को लेकर ही सवाल उठा दिए हैं।
विपक्ष के हमलों का जवाब देने को कांग्रेस ने बनाई टीम, वड़िंग, चन्नी, रंधावा होंगे हमलावर
निकाय चुनाव, माफिया को विपक्ष बनाएगा मुद्दा - कुछ महीने पहले जहरीली शराब कांड और पकड़ी जा रही अवैध शराब की फैक्टरियों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा। इसके अलावा निकाय चुनावों को लेकर सदन में आवाज गूंज सकती है। माफिया पर लगाम न लगा पाने का मुद्दा आप उठा सकती है। सदन में विपक्षी दलाें द्वारा सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति तैयार की गई है। विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने-अपने विधायकों के साथ इसकी मीटिंग कर विधानसभा में किस मुद्दे पर क्या बोलना है। इसकी पूरी जानकारी दी है।
विपक्षी हमलों के जवाब के लिए सरकार भी तैयार - विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी दल सरकार को घेरने की तैयारी में आएंगे तो सरकार भी विपक्षी दलों आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दी और भाजपा नेताओं के तीखे हमलों का जवाब देने को पूरी तैयारी से पहुंचेगी। सूबा सरकार की ओर से किसानों के मुद्दे को लेकर शिअद और भाजपा सहित आप को भी निशाने पर लिया जाएगा। इसमें कांग्रेस की ओर से राजा वड़िंग, चरनजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित कुछ अन्य विधायक विपक्ष के हमलों को लेकर तल्खी दिखाएंगे।
सरकार से पूछेंगे रुपये 2500 भत्ता देने का वादा कर युवाओं से धोखा क्यों किया: मजीठियाृ- शिअद नेता पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि वह कांग्रेस सरकार को यह बताने पर मजबूर करेंगे कि उसने पिछले बजट सत्र में समाज के सभी वर्गों को धोखा क्यों दिया था। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ यह स्पष्ट करें कि गर्वनर के नकली विरोध कर लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि एक तरफ गर्वनर का शाही स्वागत किया जाए और दूसरी तरफ पार्टी की ओर से घेराव’ हो।
अकाली दल ने पंजाब कांग्रेस से कहा कि वह यह बताए कि उसकी पार्टी के विधायक किसमें शामिल होंगे। मजीठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री से यह स्पष्ट करने के लिए कहेंगे कि जब उनका इन वादों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं था तो उन्होंने नेशनल एवं प्राइवेट बैंकों के साथ सहकारी समितियों और आढ़तियों से लिए गए कर्ज को माफ करने का वादा करने अन्नदाता के साथ विश्वासघात क्यों किया। बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते का वादा कर उन्हें नहीं दिया गया।
घुबाया बोले-शराब फैक्ट्री का मुद्दा विस में उठाऊंगा -कांग्रेस के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी की शराब फैक्ट्री निर्माण के विरोध में धरने पर 25 गांवों के लोग धरने पर बैठे हैं। रविवार को विधायक दविंदर सिंह घुबाया धरना स्थल पर पहुंचे और बोले- बजट सेशन में शराब फैक्ट्री का मुद्दा उठाऊंगा, हल नहीं हुआ तो साथ मैं भी बैठूंगा।
No comments:
Post a Comment