भ्रूण मिलने के मामले में अज्ञात लोगों पर किया केस दर्ज, पुलिस को अवैध
गर्भपात का शक
बठिंडा. गत रविवार को धोबियाना बस्ती के पास लड़की का भ्रूण
मिलने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने गैरकानूनी ढंग से गर्भपात करवाने वाले अज्ञात
लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस को शक है कि उक्त कार्य किसी दाई या
फिर प्राइवेट क्लीनिक का हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है। सिविल लाइन पुलिस के पास बलविंदर सिंह वासी धोबियाना बस्ती ने
शिकायत दी कि गत दिवस उसके घर के पास खाली प्लाट में एक लड़की का भ्रूण पड़ा हुआ
था। आरंभिक जांच में पता चलता है कि किसी ने गैरकानूनी ढंग से गर्भपात करवाकर
भ्रूण को खाली प्लाट में फैंक दिया। इसमें पुलिस ने आसपास क्लीनिक, दाईयों व घरों
में पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी आरोपी के संबंध में किसी तरह का सुराग
नहीं मिल सका है।
फेसबुक में गालियां देने से रोका तो घर के बाहर आकर दी गालियां, वही हवा में
किए फायर
बठिंडा. बठिंडा के गांव आदमपुरा में फेसबुक में गाली गलोच करने
का विरोध करने पर तीन लोगों ने मिलकर घर के बाहर आकर मरपीट कर धमकिय़ा दी व डराने
के लिए हवा में फायर किए। मामले में दियालपुरा पुलिस के पास जसपाल सिंह वासी आदमपुरा
ने बताया कि कुछ समय पहले जसप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह वासी आदमपुरा व एक अन्य
अज्ञात व्यक्ति ने उसके लड़के को फेसबुक पर धमकियां दी जिसके चलते दोनों पक्षों
में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद गत दिवस उक्त लोग मिलकर उसके घर के बाहर आ गए व
उन्हें धमकियां देकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। यही नहीं इस दौरान उन्होंने ताया के
लड़के के घर पर आकर हवा में फायर किए। जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी
मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी
किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें