बठिंडा: स्थानीय सिविल अस्पताल में कोविड वैक्सीन सेशन में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) राजदीप सिंह बराड़ और कमिश्नर नगर निगम विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई। इस मौके सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों और डिप्टी मेडीकल कमिश्नर डा. रमनदीप सिंगला विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कोविड वैक्सीनेशन कर रहे मैडीकल और पैरामेडिकल के काम की प्रशंसा करते कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दौर में 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को पहल के आधार पर यह टीकाकरण करवाना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर वैक्सीन सम्बन्धित फैल रही अफ़वाहों से हमें सचेत होने की ज़रूरत है। वैक्सीन लगवाने के उपरांत कमिश्नर नगर निगम विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि यह वैक्सीन सेहत के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इस टीकाकरण के साथ हम और हमारा समाज सुरक्षित रहेंगा। उन्होंने फ्रंट लाईन वर्करों और दूसरे विभागों के कर्मचारियों जिन्होंने आज तक टीकाकरण नहीं करवाया वह भी करोना वैक्सीन हर हालत में लगवाना यकीनी बनाएं।
पूरे हुए विकास कामों के इस्तेमाल हुए सार्टिफिकेट बिना किसी देरी के करवाए जमा-एडीसी
-जिला विकास कमेटी
की महीनावार मीटिंग में विकास कामों की समीक्षा की गई
बठिंडा. अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़ की अध्यक्षता में जिला विकास कमेटी की महीना वार मीटिंग हुई। जिला प्रशासकीय कंप्लैक्स में हुई इस महीनावार मीटिंग के दौरान जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग, बी.एंड आर. ग्रामीण विकास विभाग के इलावा एम.पी. लैड स्कीम एंड फंड के अंतर्गत हुए अलग-अलग विकास कामों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान अतिरिक्त
डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़ ने उपस्थित आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि अपने-अपने
विभाग के साथ संबंधित मुकम्मल हुए कार्यों के प्रयोग सर्टीफिकेट जल्द जमा करवाए जाएं
और चल रहे विकास कामों में तेजी लाने और समय पर काम मुकम्मल किए जाएं। इस मौके जिला
विकास पर पंचायत अफसर सुखपाल सिंह के इलावा जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग, जिले के साथ संबंधित
समूह ब्लाक विकास पर पंचायत अफसर के इलावा ओर अलग-अलग विभागों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि
उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment