बठिंडा. गांव लहरा धूरकोट में तेज रफ्तार बलैरों गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार गंभीर रुप से घायल कर दिया। इसमें बाद में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में परिजनों की तरफ से सिटी रामपुरा पुलिस के पास लिखित शिकायत दी गई जिसमें अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास दर्शन सिंह वासी रामपुरा मंडी ने शिकायत दी कि गत दिवस नमनप्रीत सिंह उम्र 22 साल वासी रामपुरा मंडी व कवरपास सिंह वासी फूल किसी जरूरी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर लहरा धूरकोट के पास से जा रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार बलेरो गाड़ी जिसे चलाने वाले के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी पर गाड़ी का नंबर एरजे 13जीबी 5421 है ने टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक घायल हो गए लेकिन चोट गंभीर लगने के कारण नमनप्रीत सिंह की मौत हो गई। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर आरोपी व्यक्ति की तलाश कर रही है।
17 लोगों को भुक्की, हरियाणा मार्का शराब, लाहन. हेरोइन. अवैध शराब, नशीली दवा
व गांजा के साथ नामजद किया
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में 17 लोगों को
भुक्की, हरियाणा मार्का शराब, लाहन. हेरोइन. अवैध शराब, नशीली दवा व गांजा के साथ
नामजद किया है। इसमें पुलिस ने 37 किलो भुक्की, 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब, 500
लीटर लाहन, 8 ग्राम हेरोइन, 20 लीटर अवैध शराब, 13 शीशी नशीली दवा ल 8 किलोग्राम
गांजा बरामद किया है। वही 15 लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन
पुलिस के सहायक थानेदार जगदेव सिंह ने बताया कि कुमारजी, रामनंदन वासी अलोली जिला
खंगड़िया बिहार को बेअंत नगर रिंग रोड-2 सैनिक छावनी के पास संदिग्ध हालत में
घूमते रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों
को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। थर्मल पुलिस के सहायक थानेदार गुरविंदर सिंह
ने बताया कि रुपिंदर सोनी वासी गुरु की नगरी बठिंडा, बलजीत सिंह वासी छत्तेआना
जिला श्री मुक्तसर साहिब को बठिंडा नहर के पुल के पास रोककर तलाशी ली गई तो उक्त
लोगों से 13 शीशी प्रतिबंधित दवा की बरामद की गई इसका इस्तेमाल नशा करने के लिए
किया जाना था। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर बठिंडा पुलिस के
सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि स्वर्णजीत सिंह वासी बीड़ तलाब को गांव
तियोण के पास रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास 150 लीटर लाहन बरामद की गई जिसे मौके
पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार कौर सिंह ने
बताया कि तरसेम सिंह वासी गांव तियोणा से 20 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।
नथाना पुलिस के एसआई दर्शन सिंह ने बताया कि रेशम सिंह वासी गांव पुहला जिला
बठिंडा से 20 किलोग्राम डोडा पोस्त के हरे पौधे जब्त कर आरोपी को गांव पुहला से
गिरफ्तार कर लिया गया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि
सोमवीर नायक वासी चक्क फतेह सिंह वाला से 8 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया
गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के होलदाप जसविंदर सिंह ने बताया कि सुखमंदर कौर वासी
महिराज को 150 लीटर लाहन के साथ गांव में नामजद किया गया लेकिन आरोपी मौके से फरार
होने में सफल रही। सिटी रामपुरा पुलिस के होलदार जगदेव सिंह ने बताया कि भरपूर
सिंह वासी महिराज से 100 लीटर लाहन जब्त की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया।
मौड़ पुलिस के होलदार अमनदीप कौर ने बताया कि गुरविंदर सिंह वासी राजगढ़ कुब्बे को
मौड़ खुर्द के नहरी पुल के पास शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से
100 लीटर लाहन बरामद की गई। आरोपी को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया है। संगत
पुलिस के सहायक थानेदार रंजीत सिंह ने बताया कि मंजू कौर व सतनाम सिंह वासी
गुरथड़ी को गांव में पांच किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया
है। वही संगत पुलिस ने ही सुखमंदर सिंह वासी बांदर डोड जिला मोगा को दो किलोग्राम
भुक्की चूरा पोस्त के साथ गांव मछाना में गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस ने ही
बलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह वासी गांव गग्गड जिला श्री मुक्तसर साहिब को 12 बोतल
हरियाणा मार्का शराब मोटरसइकिल पर लेकर आते गांव पथराला से गिरफ्तार किया गया है।
वही नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि गुरदेव सिंह वासी
घुद्दा जिला बठिंडा को 10 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ गांव से गिरफ्तार किया गया
है।
No comments:
Post a Comment