बठिंडा, 1 जनवरी
(जसप्रीत): साल 2022 के पहले दिन बठिंडा वासियों में बेहद उत्साह और खुशी देखी गई। नव
वर्ष को अच्छा साल बनाने की इच्छा से लोगों की तरफ से सुबह के समय गुरुद्वारा
साहिब, मंदिर व अन्य धार्मिक स्थानों में माथा टेक कर नए साल की खुशामदगी की
गई और विश्व को कोरोना महामारी व उसके नए वेरिएंट ओमीक्रोन से राहत के साथ साथ
पूरे देश की भलाई, विश्व शान्ति व आतंकवाद से बचाव की मनोकामना के साथ प्रार्थना की गई।
इस के इलावा बहुत जगह पर समाजसेवी संस्थाओं और लोगों की तरफ से मिल कर बहुत प्रकार
के लंगर लगाए गए व अन्य समाज सेवा के काम किए गए। इसके
इलावा 31 दिसंबर की रात को साल के आखिरी दिन लोगों ने नाचते गाते हुए नए साल
का स्वागत किया और जश्न मनाया।
धार्मिक स्थानों पर नतमस्तक हो साल के अच्छा रहने की करी प्रार्थना
स्थानीय गुरुद्वारा श्री किला
मुबारक साहिब, गुरुद्वारा श्री हाजी रतन साहिब, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा
साहिब के इलावा अन्य
जगह पर भी सुबह से ही श्र्धालु पहुँचने शुरू हो गए, जिन्होंने
माथा टेक कर वहां पर लंगर परशाद भी छका। इसी तरह से स्थानीय वैष्णो मंदिर, हाथी
वाला मंदिर, श्री अन्नपूर्णा मंदिर, श्री बाला जी मंदिर, एवं
शिव मंदिर सहित समस्त मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थानों पर सुबह से ही लोग पहुँचने
शुरू हो गए जिन्होंने श्रद्धापूर्वक अपने नव वर्ष की शुरुयात की। नए वर्ष के शुभ अवसर पर प्लानिंग
बोर्ड के चेयरमैन राजन गर्ग प्रधान एमएसडी स्कूल की देख रेख में स्थानीय लार्ड
रामा पब्लिक स्कूल के प्रागण में श्री रामायण जी का पाठ श्रद्धापूर्वक किया गया, इस
मौके पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग के इलावा स्कूल स्टाफ भी मौजूद था। इस मौके सभी
ने माथा टेका और शुभकामना की कि आने वाला नया साल सभी के लिए खुशियां भरा हो।
साल के पहले दिन शहरवासियों ने लगाए लंगर
समाजसेवी संस्था श्री गणेश
वेल्फेयर सोसाइटी बठिंडा द्रारा जरूरतमंद छोटे-छोटे बच्चो के साथ नया साल की
खुशीयाँ बांटी गई। इस मैके संस्था प्रधान आशीष बांसल ने बताया कि संस्था द्रारा
फुटपाथ पर रहने वाले छोटे-छोटे बच्चो के साथ केक काट कर नए साल की खुशियां बांटकर
मन बहुत खुश हुआ। उन्होंने सभी से कहा कि मिलकर नया साल जरूरतमंद बच्चो के साथ
मनाए। संस्था ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी गई। एक नूर वैलफेयर सोसायटी बठिंडा की
तरफ से नये साल की ख़ुशी में एक विशाल लंगर और धार्मिक कार्यक्रम श्री अन्नपूर्णा
मंदिर में करवाया गया जिस में बठिंडा नगर निगम मेयर रमन गोयल व कांग्रेसी नेता
संदीप गोयल विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके पर भजन गायिका भारती, रीटा, संतोस
आर्य ने सुंदर भजन गायन किया। इस मौके पर राजकुमार, दीपक,आशीष, परमजीत
गौरव, रमनदीप, गिरीश कुमार, सुरिन्दर सिंह, सन्दीप एडवोकेट आशु, परमजीत कौर सिद्धू ने सेवा निभाई। इसी प्रकार से श्री बालाजी फूड एंड जूस वालों की तरफ से गोल्ड डिग्गी पर ब्रेड पकोड़े और चाय का लंगर लगाया गया।
किए समाजसेवा के कार्य
मानवता की सेवा में समर्पित सहारा
जन सेवा को बेसहारा गरीब सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की
सहायता के लिए सहारा जन
सेवा अध्यक्ष विजय गोयल को गगन लुभाना ने 11 हजार की राशि का सहयोग सहारा
मुख्यालय पर पहुँच कर प्रदान करते हुए अपने नए साल की शुरुयात को ख़ास बनाया। शहीद
जरनैल सिंह वैलफेयर सोसायटी बठिंडा के मैंबर इंद्रजीत ने डिलीवरी के दौरान दाखिल
महिला मरीज़ के लिए ओ पोजिटिव रक्तदान करके नये साल को विशेष बनाया। इस मौके
सोसायटी प्रधान अवतार सिंह गोगा भी मौजूद थे। समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की तरफ से स्वर्गीय बनतराम मेहता, स्वर्गीय ब्रिज लाल मेहता की याद मे जरूरतमंद लोगो की सहायता के लिए खोले गये राहत केंद्र के 1 वर्ष पूरे होने एव नए वर्ष की ख़ुशी मे सदर बाजार मे मीठे चावलों का लंगर लगाया गया। इस मौके संस्था संस्थापक रमेश मेहता तथा बसंत भट्ट ,सुरेश गोयल मंगी, विनोद बांसल, लवली बांसल, राज कुमार जैन, विक्की, राहुल ,सोनी, शैंकी, सुरिंदर, शंकर जूस वाले आदि ने सहयोग दिया।