धड़ल्ले से करवाई जा रही है नई ज्वानिंग
बठिंडा, 20 जनवरी (जसप्रीत): आगामी पंजाब विधान सभा चुनाव के अंतर्गत सभी पार्टियों ने कमर कस ली है तथा विभिन्न पार्ट्रियों द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों की तरफ से अपनी चुनावी मुहीम की शुरुयात कर दी गई है, जिसमें मौजूदा कांग्रेस सरकार के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे जगरूप सिंह गिल व शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठजोड़ के सांझे उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला की तरफ से लोगों तक पहुँच करके वोटरों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है। शहर के सभी गली मोहल्लों में चुनावी हलचल देखी जानी शुरू हो गई है। हालाकिं चुनावी आयोग द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के चलते बड़ी रैलियों व जलसों पर हाल की घडी पूरी तरह प्रतिबन्ध देखा जा रहा है तथा लोगों को भी अपनी चहेते नेताओं को सुनने के लिए अभी लंबा इंतज़ार

करना पड़ सकता है। इसके इलावा सभी पार्टियों की तरफ से बड़े स्तर पर अन्य दल के समर्थकों व लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए धड़ा धड़ नई ज्वानिंग करवाई जा रही है। पार्टियों के सभी नेता व वर्कर सरगर्म नज़र आ रहे है। इसी दौरान पंजाब की सयासत में दाखिल होते हुए नई बनी साझा पंजाब पार्टी की तरफ से भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारते हुए प्रेस वार्ता की गई। इसी बीच भाजपा के नेतृत्व वाले चौथे फ्रंट की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा के इंतज़ार में सभी की नज़रे टिकी हुई है और आस लगाई जा रही है कि पंजाब चुनाव को लेकर भी भाजपा अपने पत्ते जल्द खोलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें