बठिंडा: विधान सभा चुनावो की तारीख घोषित होते ही दूसरों पार्टियों का साथ छोड़ कर हर वर्ग अब आम आदमी पार्टी के साथ गरमजोशी के साथ जुड़ रहा है, जिसकी जिन्दा मिसाल हर रोज़ सेकड़ों की संख्या में लोगों का अपनी इच्छा के साथ जुड़ना है, यह बात आज उधम सिंह नगर के लोगों से मिलने के दौरान आप के उम्मीदवार जगरूप सिंह गिल ने कहीं I इस मौके नौजवानों की तरफ से आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए जगरूप सिंह गिल का स्वागत करते एक मिलनी मीटिंग दौरान पार्टी में शामिल हुए I इस मौके जगरूप सिंह गिल की तरफ से नौजवानों को पार्टी झंडा डालते हुए पार्टी में शामिल किया I इस मौके हरीश कुमार, विशु, हैरी, गुरसेवक सिंह, रिकी, रवि, अवतार सिंह, संजू, सन्दीप सिंह, कमलेश की तरफ से इस बार केजरीवाल सरकार के नारे लगाते अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए I इस के साथ साथ पटेल नगर, सुरखपीर रोड, नयी बस्ती, नावदेव रोड के लोगों की तरफ से आप का साथ देने के लिए स्वीकृति भरा I इस मौके बोलते जगरूप सिंह गिल ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद पंजाब के नौजवानों के लिए अच्छी शिक्षा, खेल और कामकाज के साधन बनाना सरकार के पहल कामों की लिस्ट में शामिल होगा I
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
10 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें