बठिंडा। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनावी सर्गमियां तेज कर दी है। इस दौरान उम्मीदवार जहां घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं वही चुनाव आयोग की तरफ से कोविड को लेकर जारी हिदायतों के तहत वोटरों को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में हलका बठिंडा देहाती से कांग्रेस के उम्मीदवार हरविंदर लाड़ी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस कड़ी में उनकी बेटी प्रभजीत कौर देहाती हलके के अधीन पड़ते गांव व कस्बों में जाकर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर अपने पिता हरविंदर लाड़ी को विजेता बनाने की अपील कर रही है। उन्होंने गांव बहिमण दिवाना गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस की पिछले पांच साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा वह करके दिखाया है। लोगों को सस्ती बिजली देने की बात बड़ी-बड़ी पार्टियां करती रही लेकिन कांग्रेस ने इस अमली जामा पहनाते लागू करवाया व अब लोगों को नाममात्र ही बिजली का बिल आ रहा है। वही हरविंदर लाड़ी के बेटे गुरजोत सिंह गिल ने भी अपने पिता के पक्ष में गांव गहरी देवी नगर में घर-घर जाकर कांग्रेस के उम्मीदवार हरविंदर लाड़ी को विजेता बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब में हर वर्ग के हितों के लिए कांग्रेस ने काम किया है। बठिंडा देहाती क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं देने के साथ नौजवानों को रोजगार देने के लिए काम किया गया। उन्होंने कहा कि अकाली दल व आप लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी दिल्ली माडल की बात करती है लेकिन दिल्ली में शिक्षा, रोजगार व सेहत की बदहाली वहां की जनता अपने मुंह में बताती है। कांग्रेस ने पांच साल में पंजाब के स्कूलों को कान्वेंट स्कूलों के मुकाबले लाकर खड़ा किया जबकि सिविल अस्पतालों में प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर सुविधाएं कांग्रेस सरकार में मिली है। उन्होंने लोगों से पंजाब के विकास व शुरू की गई योजनाओं को जारी रखने के लिए कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की। वही कांग्रेस के उम्मीदवार हरविंदर लाड़ी ने कहा कि पंजाब में पांच साल के अंदर जो विकास हुआ उससे राज्य की जनता फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। वही मनजीत सिंह कोटफत्ता ने भी हरविंदर लाडी के हक में देहाती इलाके में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगी। इस दौरान इलाके के सैकड़ों परिवारों ने लाड़ी के पक्ष में प्रचार करने व लोगों से कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए दिन रात एक करने की अपील की।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
10 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें