बठिंडा। विधानसभा चुनावों के लिए बेशक कुछ दिन का समय बचा है लेकिन विधानसभा हलका तलवंडी साबों में कांग्रेस के उम्मीदवार खुशबाज सिंह जटाना ने चुनावी मुहिम को तेज कर दिया है। उन्हें गत दिवस उस समय भारी समर्थन मिला जब इलाके के व्यापारियों ने पंजाब व इलाके के विकास के लिए खुशबाज जटाना को विजयी बनाने के लिए काम करने की घोषणा की। वही समूह व्यापारियों ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस की जीत के लिए वह दिन रात काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जटाना ने इलाके के लिए विकास के लिए सबसे ज्यादा काम किया है व इलाके के लोग उन्हें विजयी बनाने के लिए उतावले है। उन्होंने लोगों से 20 फरवरी को होने वाले मतदान में बढचढ़कर हिस्सा लेने व कांग्रेस को जीताने की अपील की। खुशबाज जटाना ने कहा कि वह इलाके में पिछले दस साल से लोगों की सेवा कर रहे हैं। लोग लगातार उन्हें समर्थन दे रहे हैं व सैकड़ों परिवार पिछले दिनों दूसरे दलों को अलविदा कर कांग्रेस में शामिल हुए है। इस दौरान सीनियर नेता अशोक कुमार बख्तू की दुकान पर आयोजित जनसभा में खुशबाज जटाना ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में रामा मंडी में रिकार्ड विकास करवाया गया है। अकाली दल ने दस साल तक लगातार राज किया लेकिन न इलाकों में कोई काम नहीं करवाया गया लेकिन राज में कांग्रेस की सरकार आते ही पहल के आधार पर इलाके का विकास हुआ है। उन्होंने दावा किया पंजाब में 80 से अधिक सीट हासिल कर कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी। इस मौके पर अशोक कुमार बख्तू, सतीश कुमार फौजी, अशोक कुमार गोयल, अनुराग गोयल, विक्की गोयल, प्रधान कृष्ण कुमार काला, कौसलर तेलू राम लहरी, अमरजीत पाल मित्तल, अग्रेज लाल बख्तू, कौसलर मनोज सिंगो, कृष्ण लाल भांगीबादर, सर्वजीत सिंह ढिल्लों, उपप्रधान काला महेश्वरी, जगदीश बंगी, कुलभूषण बंगी, विक्की अरोड़ा व अमन चड्ढा ने जटाना का स्वागत किया। वही मेरा हलका मेरा परिवार मुहिम के तहत खुशबाज जटाना इलाके में दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं वही उनकी इस मुहिम को लोगों का भारी समर्थन भी मिल रहा है। खुशबाज जटाना लोगों से पिछले पांच साल में इलाके की नुहार बदलने व बेमिशाल विकास कार्यों के दम पर वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान खुशबाज जटाना के पक्ष में उनकी धर्मपत्नी नवप्रीत कौर जटाना भी घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर खुशबाज सिंह जटाना को विजयी बनाने की अपील कर रही है। नवप्रीत सिंह जटाना ने कहा कि इलाके के विभिन्न गांवों में दर्जनों स्थानों पर उनकी तरफ से संपर्क मुहिम पूरी की जा चुकी है जिसमें लोगों के अंदर भारी उत्साह है। लोग कांग्रेस की तरफ से पिछले कुछ समय में लिए गए फैसलों से काफी उत्साहित है व पंजाब को विकास के रास्ते में जाते देख रहे हैं। बिजली बिलों की माफी से लेकर बेरोजगारों को रोजगार व कच्चे कर्मियों को पक्का करने व किसानों के हितों के लिए लिए फैसलों को लेकर कांग्रेस को फिर से विजयी बनाएंगे। वही तलवंडी साबों हलका से कांग्रेस के उम्मीदवार खुशबाज सिंह जटाना ने कहा कि मेरा हलका मेरा परिवार है व इसके लिए वह दिन रात एक कर काम करेंगे। इलाके के विकास के लिए वह हर संभव काम लंबे समय से कर रहे हैं व चुनाव मुहिम तहत उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन व प्यार मिल रहा है जिसके लिए वह दिल से धन्यवाद करते हैं। आज उन्होंने गांव बंगी रुलदू, मान वाला, तरखान वाला व गांव सेखू में आयोजित नुक्कड बैठकों को संबोधित किया।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
8 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें