शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

शहर को विकसित बनाने के साथ लोगों को सोलर प्लाट की सौगात देने का काम किया-मनप्रीत सिंह बादल -शहर के विकास को जारी रखने व पंजाब को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाने के लिए कांग्रेस की सरकार लाएंगे लोग



बठिंडा। बठिंडा शहरी क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल शहर के विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। पिछले पांच साल में शहर में लंबित प्रोजेक्टों को शुरू करवाने से लेकर लोगों को कम दरों पर बिजली उपलब्ध करवाने, घरों में सोलर प्रोजेक्ट लगाने जैसे कार्यों पर शहर के लोग कांग्रेस का समर्थन भी कर रहे है। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के विकास माडल के दूसरे दलों के नेता भी कायल हो रहे हैं। इसी के चलते बठिंडा में अकाली दल के सुखदेव सिंह सिद्धू उपप्रधान सर्कल कनाल, राजू सिंह प्रचार सचिव सर्कल नंबर 6, कुलदीप सिंह उप प्रधान सर्कल नंबर 7, दमन सिद्धू एसओआई उपप्रधान सर्ल कनाल ने आज अपने साथियों सहित अकाली दल को अलविदा कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषण की। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कांग्रेस में आने वाले वर्करों व पदाधिकारियों का सम्मान कर उन्हें पार्टी में बनता मान देने की बात कही। वही बठिंडा में आम आदमी पार्टी के नेता गुरमीत सिंह राठोड ने भी अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी में घर वापसी करने की घोषणा की। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पांच साल पहले जब उन्होने चुनाव लड़ा था तो लोगों से कई वायदे किए थे। आज उन्हें खुशी है कि उन्होंने लोगों से किए वायदों को पूरा किया। शहर में शामलाट जमीनों पर बैठे लोगों को मालिकाना हक देने, लोगों को सोलर प्लाट की सुविधा दे बिजली के बिलों को नाममात्र करने, शहर की ट्रैफिक समस्या से लोगों को निजात दिलवाने के लिए मल्टी पार्किंग का काम शुरू करवाने, लाइन पार इलाके के लोगों को शहर से जोड़ने के लिए पटियाला फाटक पर पुलों का निर्माण करवाने जैसे काम वह शुरू करवाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि साल 2020 में लोकडाउन की शुरुआत सभी के लिए मुशकिल समय था। मैं और मेरी टीम ने यह यकीनी बनाया कि हम इस संकट के दौरान बठिंडा शहर के लोगों की मदद के लिए हरसंभव काम करेंगे। मैं अपनी टीम व कांग्रेसी वर्करों का धन्य़वाद करना चाहूंगा जिन्होंने लोकडाउन के दौरान अपनी सेहत को खतरे में डाला और यह यकीनी बनाया कि शहर के लोग कोविड के दौरान सुरक्षित रहे। उन्होंने लोगों से पंजाब की तरक्की व शहर के विकास के लिए कांग्रेस को फिर से विजयी बनाने की अपील की। वही वायदा किया कि शहर को विकसित करने व उनकी समस्याओं को हल करवाने के लिए वह दिन रात लोगों की सेवा करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 08 April 2025

HOME PAGE