बठिंडा. बठिंडा की मार्डन केंद्रीय जेल में बंद कैदी व विचारधीन कैदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिनों जेल प्रशासन की तरफ से जेल परिसर में चलाएं गए सर्च अभियान दौरान विभिन्न बैरकों में बंद सात विचारधीन कैदियों से विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल फोन बरामद हुए है। थाना कैंट पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपित विचारधीन कैदियों पर जेल के नियमों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी व थाना कैंट के सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल बठिंडा के सहायक सुपरिटेंडेंट बिंदर सिंह की तरफ से भेजी गई लिखित शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले जेल प्रशाासन की तरफ से जेल परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया था, जोकि हरमाह एक या दो बार चलाया जाता है। इस सर्च अभियान के दौरान जेल के सुरक्षा कर्मियों को जेल के विभिन्न ब्लाक में से विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल फोन बरामद हुए। जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर आरोपित मोहम्मद मुस्ताज, अमनप्रीत सिंह निवासी मराहड़ कलां, अमरीक सिंह वासी गांव रायेपुर, शरनहीत सिंह वासी सतोज, मोहनदीप सिंह वासी रामपुरा, गुरप्रीत सिंह वासी बठिंडा व मनोज कुमार निवासी पानीपत हरियाणा के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति व सास पर मामला दर्ज
बठिंडा. दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने आरोपित पति व सास पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में नामजद पति व सास गिरफ्तारी होनी बाकी है, लेकिन पुलिस ने मामले की अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव लेहरा सौधा निवासी चरणजीत कौर पुत्री बलवीर सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले उसकी शादी फरीदकोट के गांव पखी कलां निवासी हरजिंदर सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसके पति हरजिंदर सिंह व सास राज कौर ने उसे दहेज के लिए तंग परेशान करना शुरू कर दिया और उसने अपने मां-बाप से ओर दहेज लेकर आने के लिए दबाव बनाने लगे, जबकि शादी में दिया गया दहेज का सामान भी खुर्द-बुर्द कर दिया। जब उसने अपने परिवार से ओर दहेज लेकर आने से इंकार कर दिया, तो वह उसके साथ मारपीट करने लगे। वहीं उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके घर आकर रहने लगी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पति व सास पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला पुलिस ने 7400 नशीली गोलियां समेत एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बठिंडा. थाना सदर बठिंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीड़ तलाब बस्ती नंबर छह से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 7400 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ गुरबख्शीश सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बीड़ तलाब बस्ती नंबर छह निवासी विक्की सिंह नशा बेचने का काम करता है। पहले वह रामपुरा मंडी में रहता था, लेकिन अब वह बीड़ तलाब बस्ती में रहने लगा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपित विक्की सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 7400 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पैरोल की छुट्टी पर आया कैदी नहीं गया वापस, मामला दर्ज
बठिंडा. मार्डन जेल चंडीगढ़ से पैरोल की छुट्टी लेकर आए एक कैदी ने समय पूरा होने बाद भी जेल में वापस नहीं लौटने पर मामला दर्ज किया है। थाना सदर बठिंडा पुलिस को जेल प्रशासन की तरफ से भेजी गई लिखित शिकायत की आधार पर आरोपित कैदी पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना सदर बठिंडा के एएसआइ कौर सिंह ने बताया कि मार्डन जेल चंडीगढ़ की तरफ से भेजी गई शिकायत अनुसार बठिंडा की बीड़ तलाब बस्ती नंबर 4 के रहने वाले आरोपित मनप्रीत सिंह पर चंडीगढ़ में मामला दर्ज है, जिसके चलते वह मार्डन जेल चंडीगढ़ में बंद था। कुछ समय पहले आरोपित पैरोल की छुट्टी लेकर आया था। समय पूरा होने के बाद आरोपित मनप्रीत सिंह वापस जेल नहीं गया। इसके चलते जेल प्रशासन ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी करने के लिए बठिंडा पुलिस को लिखा गया। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।