बठिंडा. गुरु घर में सेवा करने से रोकने का विरोध करने वाले एक व्यक्ति से तीन लोगों ने मिलकर मारपीट की व गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में दियालपुरा पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दियालपुरा पुलिस के पास गुरमेल सिंह वासी बुर्ज राजगढ़ ने शिकायत दी कि उसका भाई गांव के गुरुद्वारा साहिब में नित सेवा के लिए जाता था। इसे लेकर जगसीर सिंह, दविंदर सिंह व जगसीर सिंह की पत्नी विरोध जताते थे व उसे सेवा करने से रोकते थे। इस बात का उसने आरोपी लोगों के सामने विरोध जताया तो तीनों ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया।
जानवरों की बिक्री करने के विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल किया
बठिंडा. गांव घुम्मन कला में जानवरों की बिक्री करने के विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। मौड़ मंडी पुलिस के पास सुरजीत कौर वासी घुम्मन कलां ने शिकायत दी कि गग्गी सिंह, राजू सिंह, काला सिंह, अमृत सिंह व प्रीतम सिंह वासी घुम्मन कलां उसके लड़के दविंदर सिंह के साथ पशु बिक्री का काम करते थे। इस काम को लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उक्त लोगों ने मिलकर उनके घर में हमला कर दिया व सुरजीत कौर से मारपीट कर फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
लाहन व अवैध शराब की तस्करी के आरोप में चार लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में लाहन व अवैध शराब की तस्करी के आरोप में चार लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि नरिंदर सिंह वासी बस्ती नंबर तीन बीड़ तलाब के घर में छापामारी कर 20 बोतल अवैध शराब व 160 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही मौड़ पुलिस के होलदार गुरचरण सिंह ने बताया कि बूटा सिंह वासी मानसा कला को गांव में 100 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह संगत पुलिस थाना के सहायक थानेदार चरणजीत सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह, संदीप सिंह वासी लाल सिंह बस्ती को मोटरसाइकिल पर गांव पथराला के पास से आते रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी लोगों के पास 14 बोतल हरियणा मार्का शराब बरामद की गई। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment