नई किताब 'होटलों में अनिवार्य ज्ञान'रीलिज की
बठिंडा। हिन्दी, संस्कृत व गढ़वाल भाषा में करीबन दस किताबें लिख चुके पंडित बीडी भास्कर की नई किताब 'होटलों में अनिवार्य ज्ञान' का विमोचन समारोह शुक्रवर को शहर के एक निजी होटल में किया गया। समारोह में होटल एशोसिएशन बठिंडा के अध्यक्ष सतीश अरोड़ा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल रहे। अरोड़ा ने लेखक वीडी भास्कर द्वारा लिखी गई नई किताब को रीलिज किया व किताब की विशेषता के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस होटल जैसे कार्य में जहां आम व्यक्ति सोचना बंद कर देता है, वहीं से लेखक वीडी भास्कर ने इस कार्य को शुरु किया है। उन्होने बताया कि वीडी भास्कर द्वारा लिखी गई उनकी नई पुस्तक 'होटलों में अनिवार्य ज्ञान' होटलों में काम करने वाले लोगों के अलावा इस क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वालों के लिए भी एक अद्भुत पुस्तक साबित होगी। समारोह के अंत में होटल एशोसिएशन द्वारा वीडी भास्कर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समागम में प्रमुख तौर पर विक्रमजीत सिंह बाहीया के अलावा एशोसिएशन के कार्यकर्ता रमेश सरदाना, अनिल ठाकुर, चमन सिंह, डा. नवदीप सिंह, आई.एस. घुमन रिटा, एम.एस. सजवान, रूपन कटारिया, बीएस सन्धू आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।
--------------
बाबा फरीद ग्रुप ने डेमीनोज पीजा कंपनी का पेलेसमेंट ड्राईव करवाया
बठिंडा। बाबा फरीद गु्प आँफ इंस्टीट्यूशन में फास्ट ड्डूड क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी डेमीनोज पीजा की तरफ से पेलस्टमेंट ड्राईव की गई। इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के एमडी गुरमीत सिंह धालीवाल ने बताया कि नए शैक्षाणिक से संस्थान में इस प्रकार कोर्स, बी.एस.सी, बीएससी,एटीएचएम, पीजी जैसे आदि नए कोर्स शुरु किए जा रहे है। इन्हे कोर्स की आज के युग में बड़ी मांग है। श्री धालीवाल ने बताया कि डेमीनोज कंपनी ने वी एटीएचएम ने प्लेसमैंट का आधार बनाया हुआ है। इन प्रकार की कंपनियों के साथ संस्था के संबंध बने पर भविष्य में यह कंञ्पनियां संस्थान में आती रहेगी व एटीएचएम वर्ग कोर्स संस्था से पास करने वाले छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में मदद करेगी। इस पेलस्टमेंट ड्राईव में पंजाब के अलावा शिमला, अंबाला, कैथल, हशियारपुर, कांगड़ा मंडी, दिल्ली, हिसार, हनुमानगढ़, बीकनेर आदि क्षेत्रों से भारी संख्या में उम्मीदवार पहुंचे। इस दौरान २५ उम्मीदवारों को आफर लैटर भी दिए गए। संस्था के पेलस्टमैंट अफसर गौरव ने बताया कि यह कोर्स पास करने वाले छात्रो को उक्त मैनजमैंट की तरफ से ट्रेनिंग दी जायेगी व इनकी सालान वेतन दो लाख के करीब होगा।
----------------
भाखड़ा नहर से मिले तीन शव व भ्रूण
बठिंडा : बठिंडा-सरदूलगढ़ रोड़ स्थित गांव कुसला से होकर गुजरने वाली भाखड़ा नहर से एक छह सात माह के नर भ्रूण के अलावा तीन अज्ञात लोगों की गली सड़ी लाशें बरामद हुई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी को सूचना मिली कि बठिंडा-सरदूलगढ़ रोड़ स्थित भाखड़ा नहर में तीन लाशें व एक भ्रूण फंसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद संस्था के कार्यकर्ता तरसेम सिंह, विक्की, कमल वर्मा, शिवम शर्मा आदि घटनास्थल गांव कुसला पहुंचे, और उन्होंने जोड़कियां थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह की देखरेख में नहर से तीन लाशें व एक नर भ्रूण को बाहर निकाला और लाशों व भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए सरदूलगढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया। संस्था प्रमुख सोनू महेश्वरी ने बताया कि लाशें करीबन 15-20 दिन पुरानी थी, जिनकी शिनाख्त हो पाना बेहद मुश्किल है। उन्होंने बताया कि एक लाश की बाजू पर इंग्लिश में जेओटीई व शेयर लिखा हुआ था।
नहर से मिली नवजात बच्चे की लाश :
निकटवर्ती गांव तिओना में उस समय हतप्रभ की स्थिति पैदा हो गई, जब गांव से होकर गुजरने वाली नहर में जा रही एक नवजात बच्चे की लाश पर कुछ गांवों वासियों की निगाह पड़ी। उन्होंने तुरंत एक समाज सेवी संस्था को मोबाइल फोन द्वारा सूचित किया। संस्था के कार्यकर्ता ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्चे को नहर से बाहर निकाला, लेकिन वो मरा हुआ था।
बठिंडा। हिन्दी, संस्कृत व गढ़वाल भाषा में करीबन दस किताबें लिख चुके पंडित बीडी भास्कर की नई किताब 'होटलों में अनिवार्य ज्ञान' का विमोचन समारोह शुक्रवर को शहर के एक निजी होटल में किया गया। समारोह में होटल एशोसिएशन बठिंडा के अध्यक्ष सतीश अरोड़ा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल रहे। अरोड़ा ने लेखक वीडी भास्कर द्वारा लिखी गई नई किताब को रीलिज किया व किताब की विशेषता के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस होटल जैसे कार्य में जहां आम व्यक्ति सोचना बंद कर देता है, वहीं से लेखक वीडी भास्कर ने इस कार्य को शुरु किया है। उन्होने बताया कि वीडी भास्कर द्वारा लिखी गई उनकी नई पुस्तक 'होटलों में अनिवार्य ज्ञान' होटलों में काम करने वाले लोगों के अलावा इस क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वालों के लिए भी एक अद्भुत पुस्तक साबित होगी। समारोह के अंत में होटल एशोसिएशन द्वारा वीडी भास्कर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समागम में प्रमुख तौर पर विक्रमजीत सिंह बाहीया के अलावा एशोसिएशन के कार्यकर्ता रमेश सरदाना, अनिल ठाकुर, चमन सिंह, डा. नवदीप सिंह, आई.एस. घुमन रिटा, एम.एस. सजवान, रूपन कटारिया, बीएस सन्धू आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।
--------------
बाबा फरीद ग्रुप ने डेमीनोज पीजा कंपनी का पेलेसमेंट ड्राईव करवाया
बठिंडा। बाबा फरीद गु्प आँफ इंस्टीट्यूशन में फास्ट ड्डूड क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी डेमीनोज पीजा की तरफ से पेलस्टमेंट ड्राईव की गई। इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के एमडी गुरमीत सिंह धालीवाल ने बताया कि नए शैक्षाणिक से संस्थान में इस प्रकार कोर्स, बी.एस.सी, बीएससी,एटीएचएम, पीजी जैसे आदि नए कोर्स शुरु किए जा रहे है। इन्हे कोर्स की आज के युग में बड़ी मांग है। श्री धालीवाल ने बताया कि डेमीनोज कंपनी ने वी एटीएचएम ने प्लेसमैंट का आधार बनाया हुआ है। इन प्रकार की कंपनियों के साथ संस्था के संबंध बने पर भविष्य में यह कंञ्पनियां संस्थान में आती रहेगी व एटीएचएम वर्ग कोर्स संस्था से पास करने वाले छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में मदद करेगी। इस पेलस्टमेंट ड्राईव में पंजाब के अलावा शिमला, अंबाला, कैथल, हशियारपुर, कांगड़ा मंडी, दिल्ली, हिसार, हनुमानगढ़, बीकनेर आदि क्षेत्रों से भारी संख्या में उम्मीदवार पहुंचे। इस दौरान २५ उम्मीदवारों को आफर लैटर भी दिए गए। संस्था के पेलस्टमैंट अफसर गौरव ने बताया कि यह कोर्स पास करने वाले छात्रो को उक्त मैनजमैंट की तरफ से ट्रेनिंग दी जायेगी व इनकी सालान वेतन दो लाख के करीब होगा।
----------------
भाखड़ा नहर से मिले तीन शव व भ्रूण
बठिंडा : बठिंडा-सरदूलगढ़ रोड़ स्थित गांव कुसला से होकर गुजरने वाली भाखड़ा नहर से एक छह सात माह के नर भ्रूण के अलावा तीन अज्ञात लोगों की गली सड़ी लाशें बरामद हुई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी को सूचना मिली कि बठिंडा-सरदूलगढ़ रोड़ स्थित भाखड़ा नहर में तीन लाशें व एक भ्रूण फंसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद संस्था के कार्यकर्ता तरसेम सिंह, विक्की, कमल वर्मा, शिवम शर्मा आदि घटनास्थल गांव कुसला पहुंचे, और उन्होंने जोड़कियां थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह की देखरेख में नहर से तीन लाशें व एक नर भ्रूण को बाहर निकाला और लाशों व भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए सरदूलगढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया। संस्था प्रमुख सोनू महेश्वरी ने बताया कि लाशें करीबन 15-20 दिन पुरानी थी, जिनकी शिनाख्त हो पाना बेहद मुश्किल है। उन्होंने बताया कि एक लाश की बाजू पर इंग्लिश में जेओटीई व शेयर लिखा हुआ था।
नहर से मिली नवजात बच्चे की लाश :
निकटवर्ती गांव तिओना में उस समय हतप्रभ की स्थिति पैदा हो गई, जब गांव से होकर गुजरने वाली नहर में जा रही एक नवजात बच्चे की लाश पर कुछ गांवों वासियों की निगाह पड़ी। उन्होंने तुरंत एक समाज सेवी संस्था को मोबाइल फोन द्वारा सूचित किया। संस्था के कार्यकर्ता ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्चे को नहर से बाहर निकाला, लेकिन वो मरा हुआ था।
एकत्र की जानकारी के अनुसार वक्त था सुबह दस बजे का, जब स्थानीय समाज सेवी संस्था सहारा जन सेवा को सूचना मिली कि गांव तिओना की नहर में एक नवजात शिशु का शव जा रहा है। संस्था ने सूचना मिलते ही अपने कार्यकर्ता जग्गा सिंह की नेतृत्व में अपनी टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। मौके पर पहुंच कर संस्था वर्करों ने बच्चे को बाहर निकाला, जो मृत था। संस्था के कार्यकर्ता बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल ले आए। ज्ञात रहे कि उक्त शव नवजात लड़के का है।