Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper

Monday, March 1, 2021

बठिंडा-तेज रफ्तार बलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत


बठिंडा.
गांव लहरा धूरकोट में तेज रफ्तार बलैरों गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार गंभीर रुप से घायल कर दिया। इसमें बाद में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में परिजनों की तरफ से सिटी रामपुरा पुलिस के पास लिखित शिकायत दी गई जिसमें अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास दर्शन सिंह वासी रामपुरा मंडी ने शिकायत दी कि गत दिवस नमनप्रीत सिंह उम्र 22 साल वासी रामपुरा मंडी व कवरपास सिंह वासी फूल किसी जरूरी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर लहरा धूरकोट के पास से जा रहे थे  इसी दौरान एक तेज रफ्तार बलेरो गाड़ी जिसे चलाने वाले के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी पर गाड़ी का नंबर एरजे 13जीबी 5421 है ने टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक घायल हो गए लेकिन चोट गंभीर लगने के कारण नमनप्रीत सिंह की मौत हो गई। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर आरोपी व्यक्ति की तलाश कर रही है।

17 लोगों को भुक्की, हरियाणा मार्का शराब, लाहन. हेरोइन. अवैध शराब, नशीली दवा व गांजा के साथ नामजद किया

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में 17 लोगों को भुक्की, हरियाणा मार्का शराब, लाहन. हेरोइन. अवैध शराब, नशीली दवा व गांजा के साथ नामजद किया है। इसमें पुलिस ने 37 किलो भुक्की, 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब, 500 लीटर लाहन, 8 ग्राम हेरोइन, 20 लीटर अवैध शराब, 13 शीशी नशीली दवा ल 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। वही 15 लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार जगदेव सिंह ने बताया कि कुमारजी, रामनंदन वासी अलोली जिला खंगड़िया बिहार को बेअंत नगर रिंग रोड-2 सैनिक छावनी के पास संदिग्ध हालत में घूमते रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। थर्मल पुलिस के सहायक थानेदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि रुपिंदर सोनी वासी गुरु की नगरी बठिंडा, बलजीत सिंह वासी छत्तेआना जिला श्री मुक्तसर साहिब को बठिंडा नहर के पुल के पास रोककर तलाशी ली गई तो उक्त लोगों से 13 शीशी प्रतिबंधित दवा की बरामद की गई इसका इस्तेमाल नशा करने के लिए किया जाना था। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि स्वर्णजीत सिंह वासी बीड़ तलाब को गांव तियोण के पास रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास 150 लीटर लाहन बरामद की गई जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार कौर सिंह ने बताया कि तरसेम सिंह वासी गांव तियोणा से 20 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। नथाना पुलिस के एसआई दर्शन सिंह ने बताया कि रेशम सिंह वासी गांव पुहला जिला बठिंडा से 20 किलोग्राम डोडा पोस्त के हरे पौधे जब्त कर आरोपी को गांव पुहला से गिरफ्तार कर लिया गया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि सोमवीर नायक वासी चक्क फतेह सिंह वाला से 8 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के होलदाप जसविंदर सिंह ने बताया कि सुखमंदर कौर वासी महिराज को 150 लीटर लाहन के साथ गांव में नामजद किया गया लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रही। सिटी रामपुरा पुलिस के होलदार जगदेव सिंह ने बताया कि भरपूर सिंह वासी महिराज से 100 लीटर लाहन जब्त की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। मौड़ पुलिस के होलदार अमनदीप कौर ने बताया कि गुरविंदर सिंह वासी राजगढ़ कुब्बे को मौड़ खुर्द के नहरी पुल के पास शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 100 लीटर लाहन बरामद की गई। आरोपी को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया है। संगत पुलिस के सहायक थानेदार रंजीत सिंह ने बताया कि मंजू कौर व सतनाम सिंह वासी गुरथड़ी को गांव में पांच किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही संगत पुलिस ने ही सुखमंदर सिंह वासी बांदर डोड जिला मोगा को दो किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ गांव मछाना में गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस ने ही बलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह वासी गांव गग्गड जिला श्री मुक्तसर साहिब को 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब मोटरसइकिल पर लेकर आते गांव पथराला से गिरफ्तार किया गया है। वही नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि गुरदेव सिंह वासी घुद्दा जिला बठिंडा को 10 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ गांव से गिरफ्तार किया गया है।

Bathinda Crime-व्यक्ति के साथ रंजिशन करते थे मारपीट वही घर में फैक रहे थे पत्थर, आहत व्यक्ति ने जहर पीकर की आत्महत्या



बठिंडा.रंजिशन मारपीट करने व घऱ में पत्थर फैकने से आहत एक व्यक्ति ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। मामला गांव सेलबराह का है। इसमें फूल पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले तीन आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फूल पुलिस के पास हरविंदर कौर वासी सेलबराह ने बताया कि उसका पति सुखजिंदर सिंह उम्र 28 साल गत दिवस गांव की सांझी पंचायत में गया था। जहां पहले से संदीप सिंह, जगदीप सिंह, सतपाल सिंह वासी सेलबराह मौजूद थे व उक्त लोगों ने उसके पति को देखकर ललकारा मारना शुरू कर दिया व उसे धमकियां देने लगे। किसी विवाद में पड़ने की बजाय वह घर वापिस आ गया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसके पति को तंद करने के लिए घर में पत्थर व रोड़े फैकने शुरू कर दिए। इसमें आरोपी लोग उसके पति से व्यक्तिगत रंजिश रखते थे व दो बार पहले भी उसके साथ रास्ते में मारपीट की गई थी। उक्त लोगों की तरफ से उसे बार-बार मानसिक तौर पर परेशान करने व धमकियां देने से आहत सुखजिंदर सिंह ने खेत में बनी पानी के मोटर वाले कमरे में जाकर कीटनाशक पी लिया। वह खेत में ही पड़ा रहा व उसकी मौत हो गई। इस बाबत परिजनों ने जब काफी समय बीतने के बाद खेत में जाकर देखा तो वहां उसका शव पड़ा था। मामले की जानकारी फूल पुलिस के पास दी गई जिसमें पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों पर मारपीट करने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।   

भ्रूण मिलने के मामले में अज्ञात लोगों पर किया केस दर्ज, पुलिस को अवैध गर्भपात का शक

बठिंडा. गत रविवार को धोबियाना बस्ती के पास लड़की का भ्रूण मिलने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने गैरकानूनी ढंग से गर्भपात करवाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस को शक है कि उक्त कार्य किसी दाई या फिर प्राइवेट क्लीनिक का हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन पुलिस के पास बलविंदर सिंह वासी धोबियाना बस्ती ने शिकायत दी कि गत दिवस उसके घर के पास खाली प्लाट में एक लड़की का भ्रूण पड़ा हुआ था। आरंभिक जांच में पता चलता है कि किसी ने गैरकानूनी ढंग से गर्भपात करवाकर भ्रूण को खाली प्लाट में फैंक दिया। इसमें पुलिस ने आसपास क्लीनिक, दाईयों व घरों में पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी आरोपी के संबंध में किसी तरह का सुराग नहीं मिल सका है।   

फेसबुक में गालियां देने से रोका तो घर के बाहर आकर दी गालियां, वही हवा में किए फायर

बठिंडा. बठिंडा के गांव आदमपुरा में फेसबुक में गाली गलोच करने का विरोध करने पर तीन लोगों ने मिलकर घर के बाहर आकर मरपीट कर धमकिय़ा दी व डराने के लिए हवा में फायर किए। मामले में दियालपुरा पुलिस के पास जसपाल सिंह वासी आदमपुरा ने बताया कि कुछ समय पहले जसप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह वासी आदमपुरा व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उसके लड़के को फेसबुक पर धमकियां दी जिसके चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद गत दिवस उक्त लोग मिलकर उसके घर के बाहर आ गए व उन्हें धमकियां देकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। यही नहीं इस दौरान उन्होंने ताया के लड़के के घर पर आकर हवा में फायर किए। जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।   


बजट सेशन आज से शुरू:विधानसभा का बजट सत्र आज से, पहले दिन ही सरकार और विपक्ष में हंगामे के आसार


चंडीगढ़।
 विधानसभा का बजट सेशन आज से शुरू हो रहा है। सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी-पूरी उम्मीद है। क्योंकि विपक्षी दल सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर चुके हैं और सेशन में विपक्षी दलों के विधायक पूरा होमवर्क करके पहुंचेंगे। सोमवार को बजट सेशन राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। इसके बाद दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इसके बाद सेशन को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। लेकिन सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी दल सरकार पर हावी होने के लिए किसानी, नशा, फाजिल्का में कांग्रेसी विधायक द्वारा शराब फैक्ट्री खोलने के मुद्दे पर हंगामा करेंगे। वहीं, कांग्रेस ने पेट्रोल और रसोई गैस सहित अन्य चीजों की महंगाई को लेकर राज्यपाल के घेराव करने का कार्यक्रम बनाया है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ की अगुवाई में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता इस घेराव में हिस्सा लेंगे। लेकिन शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने जाखड़ द्वारा राज्यपाल के घेराव को लेकर ही सवाल उठा दिए हैं।

विपक्ष के हमलों का जवाब देने को कांग्रेस ने बनाई टीम, वड़िंग, चन्नी, रंधावा होंगे हमलावर

निकाय चुनाव, माफिया को विपक्ष बनाएगा मुद्दा - कुछ महीने पहले जहरीली शराब कांड और पकड़ी जा रही अवैध शराब की फैक्टरियों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा। इसके अलावा निकाय चुनावों को लेकर सदन में आवाज गूंज सकती है। माफिया पर लगाम न लगा पाने का मुद्दा आप उठा सकती है। सदन में विपक्षी दलाें द्वारा सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति तैयार की गई है। विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने-अपने विधायकों के साथ इसकी मीटिंग कर विधानसभा में किस मुद्दे पर क्या बोलना है। इसकी पूरी जानकारी दी है।

विपक्षी हमलों के जवाब के लिए सरकार भी तैयार - विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी दल सरकार को घेरने की तैयारी में आएंगे तो सरकार भी विपक्षी दलों आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दी और भाजपा नेताओं के तीखे हमलों का जवाब देने को पूरी तैयारी से पहुंचेगी। सूबा सरकार की ओर से किसानों के मुद्दे को लेकर शिअद और भाजपा सहित आप को भी निशाने पर लिया जाएगा। इसमें कांग्रेस की ओर से राजा वड़िंग, चरनजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित कुछ अन्य विधायक विपक्ष के हमलों को लेकर तल्खी दिखाएंगे।

सरकार से पूछेंगे रुपये 2500 भत्ता देने का वादा कर युवाओं से धोखा क्यों किया: मजीठियाृ- शिअद नेता पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि वह कांग्रेस सरकार को यह बताने पर मजबूर करेंगे कि उसने पिछले बजट सत्र में समाज के सभी वर्गों को धोखा क्यों दिया था। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ यह स्पष्ट करें कि गर्वनर के नकली विरोध कर लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि एक तरफ गर्वनर का शाही स्वागत किया जाए और दूसरी तरफ पार्टी की ओर से घेराव’ हो।

अकाली दल ने पंजाब कांग्रेस से कहा कि वह यह बताए कि उसकी पार्टी के विधायक किसमें शामिल होंगे। मजीठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री से यह स्पष्ट करने के लिए कहेंगे कि जब उनका इन वादों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं था तो उन्होंने नेशनल एवं प्राइवेट बैंकों के साथ सहकारी समितियों और आढ़तियों से लिए गए कर्ज को माफ करने का वादा करने अन्नदाता के साथ विश्वासघात क्यों किया। बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते का वादा कर उन्हें नहीं दिया गया।

घुबाया बोले-शराब फैक्ट्री का मुद्दा विस में उठाऊंगा -कांग्रेस के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी की शराब फैक्ट्री निर्माण के विरोध में धरने पर 25 गांवों के लोग धरने पर बैठे हैं। रविवार को विधायक दविंदर सिंह घुबाया धरना स्थल पर पहुंचे और बोले- बजट सेशन में शराब फैक्ट्री का मुद्दा उठाऊंगा, हल नहीं हुआ तो साथ मैं भी बैठूंगा।

कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू:cowin-2.0 एप, मौके पर रजिस्ट्रेशन करा आम लोग लगवा सकेंगे टीका, 16 जगह लगेगी वैक्सीन


लुधियाना। 
1 मार्च से 45-59 साल के गंभीर बीमारियों वाले लोगों और 60 साल व इससे ज्यादा के सभी बुजुर्गों को कोरोना की वैक्सीन लगने की शुरुआत हो जाएगी। सेहत कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स की वैक्सीनेशन के बाद तीसरे फेज के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में आम लोगों के लिए भी सोमवार से ही शुरू होगी। वहीं, मौके पर भी रजिस्ट्रेशन करवा कर इन दोनों कैटेगरी के लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा सकते हैं। जिला स्तर पर फिलहाल डीएमसी हॉस्पिटल में तीसरे फेज की वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत होगी।

इसके अलावा सरकारी हॉस्पिटल्स में सिविल हॉस्पिटल, सुधार, मलौद व डेहलों, पायल, पक्खोवाल, कूमकलां, साहनेवाल, यूसीएचसी जवद्दी, यूसीएचसी सिविल सर्जन कांप्लैक्स और प्राइवेट में सीएमसी हॉस्पिटल, एसपीएस हॉस्पिटल, मोहनदेई ओसवाल हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, दीप हॉस्पिटल और श्री रघुनाथ हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन होगी। इसके अलावा जिला स्तर पर अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी वैक्सीनेशन ड्राइव का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया गया है।

एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों की हो सकती रजिस्ट्रेशन, पहचान पत्र जरूरी- आम लोग कोविन पोर्टल 2.0 पर खुद रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वहीं, अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन न करवा पाने की सूरत में सूचीबद्ध कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में भी मौके पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवा सकते हंै। एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों की रजिस्ट्रेशन हो सकती है। वहीं, अगर ये भी संभव नहीं है तो आशा वर्कर्स, एएनएम, पंचायती राज प्रतिनिधी और महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स द्वारा बुजुर्ग लोगों को सेेंटर में ले जाकर वैक्सीन लगवाई जाएगी। किसी भी सूरत में लाभार्थी की रजिस्ट्रेशन cowin-2.0 पर करनी जरूरी है।

10 हजार डोज आम लोगों के लिए पहुंची- खुद रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल पर प्ले स्टोर से cowin 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर या https://www.cowin.gov.in/ पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर या किसी भी तरह का अन्य पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड की जानकारी डाल कर रजिस्ट्रेशन करनी होगी। लुधियाना में आम लोगों के लिए अभी तक को-वैक्सीन की 10 हजार डोज पहुंच चुकी है। 45-59 साल के गंभीर बीमारियों वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन इनमें भी 20 बीमारियों को शामिल किया गया है। लाभार्थियों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से एक पेज का फॉर्म भरवा कर अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय पर अपलोड करना होगा। अगर सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो कोविड वैक्सीन सेंटर पर जाकर जमा करवाना होगा। बुजुर्गों को ऐसे किसी फॉर्म की जरुरत नहीं है।

पोर्टल पर वैक्सीन साइट की होगी पूरी डिटेल- सेहत विभाग के स्पोक्सपर्सन डॉ. राजेश भास्कर ने बताया कि आम लोग रजिस्ट्रेशन आज से करवा सकेंगे। उसी दिन वो वैक्सीन साइट और समय का चुनाव कर सकते हैं। 9-5 बजे तक वैक्सीन लगेगी। 1 मार्च से पोर्टल पर वैक्सीन साइट की डिटेल्स होंगी उन्हीं में से ही चुनाव किया जा सकेगा। जरुरत और लोगों की संख्या के अनुसार हम सेशन साइट्स बढ़ाते जाएंगे। जो लोग खुद रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते उन तक आशा वर्कर्स, एएनएम वर्कर्स पहुंचेंगी। हम सूबे भर में वैक्सीनेशन के संबंध में जागरुकता के लिए अभियान भी चलाएंगे।

निजी अस्पताल में 250 में लगेगी -सरकारी प्राइमरी हेल्थ क्लिनिक, सीएचसी, आयुष्मान भारत हेल्थ और वैलनेस सेंटर्स, सब डिवीजन हॉस्पिटल्स, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल्स में फ्री में वैक्सीन लगेगी। वहीं, प्राइवेट हॉस्पिटल्स में वो हॉस्पिटल्स जहां पर सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्किम(सीजीएचएस), आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना और राज्य सरकार की स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत चल रहे हॉस्पिटल्स में लाभार्थियों को 250 रुपये में वैक्सीन लगेगी।

कोरोना: एमएलए पायल, 7 छात्र, तीन अध्यापकों समेत 74 नए पॉजिटिव- रविवार को लुधियाना में 74 संक्रमित पाए गए। इनमें से 63 लुधियाना और 11 बाहरी जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। रविवार को राहत रही जिनमें किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। 62 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 552 एक्टिव केस हैं। पायल के एमएलए लखवीर सिंह लक्खा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। रविवार को पॉजिटिव आए केस में 7 स्टूडेंट्स और 3 अध्यापक भी शामिल रहे। इनमें दो स्टूडेंट्स डीपीएस स्कूल से, 2 बीसीएम बसंत एवेन्यू से,1 बूथगढ़, 1 गवर्नमेंट स्कूल से और 1 बीआरएस नगर का रहने वाला है। जबकि तीन टीचर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। इनमें गवर्नमेंट स्कूल माछीवाड़ा से 1, बीसीएम विजन से 1 और एनीमल बायोटेक्नोलॉजी से एक अध्यापक की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है।

टैक्स चोरी:45 लाख की कीटनाशक दुबई भेजी, रिजेक्ट बताकर 3.50 करोड़ की हाई पावर पेस्टीसाइड मंगा 1 करोड़ के टैक्स की चोरी, फर्म का डायरेक्टर काबू


लुधियाना।
 एक पेस्टीसाइड फर्म मालिक द्वारा दुबई के शारजहां में सस्ती कीटनाशक दवाइयां भेजकर कस्टम विभाग को रिजेक्ट होने के कारण माल वापिस आने की बात कह एक करोड़ रुपए की टैक्स चोरी करने कोशिश की गई। लेकिन डीआरआई विभाग द्वारा कार्रवाई करने पर पता चला कि कंटेनरों में दुबई से साढ़े तीन करोड़ कीमत की पेस्टीसाइड मंगवाई गई थी। विभाग द्वारा फर्म मालिक कृष्णा नगर के अवतार सिंह भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे अदालत में पेश कर 14 दिन के ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। ये कार्रवाई डीआरआई के एडिशनल डायरेक्टर जनरल नितिन सैनी के निर्देशों पर की गई है।

कंटेनरों से बरामद दवा जांच को भेजी -आरोपी अवतार सिंह कोहाड़ा स्थित मॉडर्न पेस्टीसाइड लिमिटेड का डायरेक्टर है। जबकि दुबई के शारजहां में रह रहा बेटा चरणजीत सिंह भी इसी फर्म का डायरेक्टर है। वह शारजहां की एक फर्म में बतौर मैनेजर तैनात है। अवतार सिंह द्वारा अगस्त 2020 में करीब 45 लाख की पेस्टीसाइड (कीटनाशक दवाइयां) कंटेनरों के जरिए शारजहां भेजी गई थी। लेकिन नवंबर में कंटेनर वापस आ

गए। अवतार ने कस्टम विभाग को माल रिजेक्ट होने की बात कहकर बचाव करने की कोशिश की। लेकिन डीआरआई विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए कंटेनरों की चेकिंग की गई। जिसमें हाई पावर की करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की दवाइयां बरामद हुई। जिन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया। अब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अवतार सिंह को गिरफ्तार किया गया।

ऐसे की ठगी : 50 रुपए वाली दवा भेजी, वापस मंगवाई 10 हजार रु किलो वाली पेस्टीसाइड- जानकारी के अनुसार अवतार सिंह द्वारा 50 रुपए प्रति किलो की दवाई भेजी गई थी। जबकि 10 हजार रुपए प्रति किलो की पेस्टीसाइड मंगवाई गई थी। वह हाई पावर की थी। डीआरआई द्वारा शनिवार को अवतार सिंह की फर्म व रिहायश पर रेड छापेमारी की गई। जिसके बाद मॉडल टाउन स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक अवतार द्वारा यहां से माल भेजा गया। वहां बेटे चरनजीत के साथ मिलकर कीमती पेस्टीसाइड मंगवाई गई। जिसके चलते चरनजीत को भी समन भेजे गए हैं।

2018 में भी की थी साढ़े चार करोड़ की टैक्स चोरी, जांच जारी- फर्म के डायरेक्टर अवतार सिंह द्वारा 2018 में भी साढ़े चार करोड़ रुपए के टैक्स में हेरफेर की गई थी। जिसमें विभाग द्वारा उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसमें डायरेक्टर द्वारा करीब तीन करोड़ रुपए जमा भी करवाए थे। उक्त मामले में भी जांच जारी है। हालाकि डीआरआई द्वारा डायरेक्टर के कुछ कंटेनरों को पानीपत में रोका गया है। उनके भी टेस्ट लिए जा रहे हैं। जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

डीआरआई विभाग को आरोपी के ऑफिस और रिहायश से मिले कई दस्तावेज- जानकारी के अनुसार डीआरआई विभाग को आरोपी अवतार के ऑफिस और रिहायश से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिन्हें लेकर जांच की जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आरोपी द्वारा भेजी गई पेस्टिसाइड फॉर्म ग्रेड थी। इन्हें खेतों में किसान इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आरोपी द्वारा 95 प्रतिशत 5 गुना ज्यादा पावर की टेक्निकल ग्रेड की पेस्टिसाइड मंगाई गई थी। हालांकि ये कहां इस्तेमाल होनी थी, इसे लेकर भी जांच की जा रही है। आरोपी द्वारा इससे पहले कंटेनरों के जरिए कुछ मंगाया गया था या नहीं इसे लेकर भी जांच की जा रही है।

Sunday, February 28, 2021

पंजाब के गर्वनर के नाम पर ठगी, खुद को प्राइवेट सेक्रेटरी बताकर उड़ाता था मुफ्त विदेशी शराब


चंडीगढ़।
खुद को पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर का प्राइवेट सेक्रेटरी बताकर चंडीगढ़ के शराब ठेकों पर मुफ्त में महंगी शराब उठाने वाले एक आरोपित को पुलिस ने दबोचा है। रविवार को चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप चहल इस आरोपित की गिरफ्तारी पर प्रेस वार्ता कर पूरी घटना की जानकारी दी।

 एसएसपी चहल ने बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान मोहाली के खरड़ के गांव मुंडी खरड़ के रहने वाले 50 वर्षीय गुरनाम सिंह को सेक्टर-17 पुलिस थाना ने रंगे हाथों दबोचा है। आरोपित गुरनाम सिंह इससे पहले भी शहर में कई शराब ठेकों पर खुद को पंजाब गवर्नर का प्राइवेट सेक्रेटरी बताकर हजारों रुपये की महंगी विदेशी शराब मुफ्त में उठा चुका है। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने आरोपित गुरनाम सिंह के खिलाफ आइपीसी की धारा-384, 420 और 120 बी के तहत केस रजिस्टर्ड कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने 42 हजार रुपये की महंगी विदेशी शराब के साथ पकड़ा

एसएसपी चहल ने बताया कि 27 फरवरी को आरोपित गुरनाम सिंह सेक्टर-16 स्थित शराब ठेके पर खुद को पंजाब गवर्नर का प्राइवेट सेक्रेटरी बताकर मुफ्त में महंगी विदेशी शराब उठा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर आरोपित को धर दबोचा। आरोपित के पास से एक 100 पाइपर और एक जैक डेेनियल की विदेशी शराब की दो पेटी पकड़ी गई। वह इन्हें मुफ्त में उठाकर ले जा रहा था।

सेक्टर-17 थाना पुलिस ने आरोपित को 42 हजार की महंगी शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा। इसके अलावाा आरोपित की वैगनार कार पीबी-71-0043 को भी अपने कब्जे में लिया। इस कार में आरोपित गुरनाम सिंह शहर के शराब ठेकों से मुफ्त में शराब की रिकवरी करता था। जब आरोपित गुरनाम सिंह सेक्टर-16 से ये महंगी शराब लेकर सेक्टर-22 बी में किसी अज्ञात को बेचने के लिए गया, तब पुलिस ने उसे धर दबोचा।

मोहाली का रहने वाला

इस संबंध में एसएसपी कुलदीप चहल ने बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान मोहाली के खरड़ के गांव मुंडी खरड़ के रहने वाले 50 साल के गुरनाम सिंह रूप में हुई है, जिसे सेक्टर-17 पुलिस थाना ने रंगे हाथों दबोचा है। आरोपित गुरनाम सिंह इससे पहले भी शहर में कई शराब ठेकों पर खुद को पंजाब गवर्नर का प्राइवेट सेक्रेटरी बताकर हजारों रुपये की महंगी विदेशी शराब मुफ्त में उठा चुका है। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-384, 420 और 120 बी के तहत केस रजिस्टर्ड कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गवर्नर और उनकी पत्नी के नाम पर शोरूम से खरीदता था महंगे कपड़े और पर्स

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित पंजाब के गवर्नर व उनकी पत्नी के नाम पर इससे पहले सेक्टर-17 स्थित दा मिलानो शोरूम से महंगे कपड़े, पर्स, बेल्ट और अन्य सामान खरीद चुका है। इसके अलावा 21 और 23 फरवरी को उसने सेक्टर-31 स्थित तुषार नाम के शराब ठेकेदार से ब्लैक डॉग गोल्ड, ग्लेनफिडिच और ग्रे गूज व्हिस्की और वाइन की तीन पेटियां मुफ्त में उठाई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपित मैट्रिक पास है और मोहाली खरड़ में प्रापर्टी डीलर का काम करता है।

कोरोना के कारण दी सुविधा:हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और स्टिकर लगाने के लिए बढ़ा समय, अब 30 सितंबर तक लगावाएं


चंडीगढ़। 
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और क्लर कोडेड स्टिकर गाड़ियों में लगवाने के लिए आरएलए ऑफिस सेक्टर-17 में हर रोज ज्यादा संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं ऐसे में अब गाड़ियों की एक ही सीरीज के नंबरों की एचएसआरपी और क्लर कोडेड स्टीकर लगाने के लिए 7 महीने के लिए टाइम बढ़ा दिया गया है। सितंबर महीने तक सिर्फ एक ही सीरीज के नंबरों की हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और ये स्टिकर लगाने के लिए लोगों के पास टाइम रहेगा।

लोगों की संख्या कम हो सके इसके लिए सीएच-01बीके सीरीज के नंबरों की एचएसआरपी और क्लर कोडेड स्टिकर लगवाने के लिए टाइम 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। बाकी सीरीज के एचएसआरपी व क्लर कोडेड स्टिकर लगवाने के लिए लोग तय तिथि के बाद ही अप्लाई कर सकेंगे।

फगवाड़ा में पूत हुआ कपूत:मां की हत्या करके शव को खाली प्लॉट में फेंक फरार हुआ युवक, पहचान मिटाने के लिए कुचल दिया चेहरा


पखवाड़ा।
फगवाड़ा में रविवार को एक एक महिला का शव खाली प्लॉट से बरामद किया गया है। पहचान मिटाने के लिए चेहरा तक कुचल दिया गया था। बावजूद इसके महिला की पहचान भी हो गई और आरोपी का भी पता चल गया। माना जा रहा है कि महिला को उसके अपने बेटे ने प्रॉपर्टी के विवाद में मारा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

ओंकार नगर गली नंबर 11 के वासी धर्मनाथ सिंह ने बताया कि वह JCT मिल में काम करता है। तीन संतानों में से बड़ा बेटा लुधियाना में रहता है, जबकि छोटा बेटा और उसके पास ही रहते हैं। शनिवार शाम को वह ड्यूटी पर चला गया। रात करीब 11 बजे उसका छोटा बेटा दीपक घर आया और अपनी 54 वर्षीय मां उर्मिला देवी को घर से किसी काम की कहकर साथ ले गया। रातभर दोनों घर नहीं आए, वहीं सुबह करीब 8 बजे उन्हें गांव शहर की बाहर के एरिया में स्थित गांव खोथड़ा कॉलोनी में खाली प्लॉट में उर्मिला का शव मिला। पहचान मिटाने के उसके चेहरे को बुरी तरह से बिगाड़ा गया था। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

धर्मनाथ सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की हत्या उसी के अपने बेटे दीपक ने की है। वहीं SHO बहराम राजीव कुमार का कहना है कि पुलिस को सुबह महिला के कत्ल होने की सूचना मिली थी। महिला का कत्ल तेजधार हथियार से किया गया है। पिता के बयान पर बेटे दीपक के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

कोरोना संक्रमण का खौफ:जालंधर में मेरिटोरिस स्कूल के 11 स्टूडेंट्स समेत 120 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 2 की मौत


जालंधर। 
कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही आखिरकार शहर को लोगों को भारी पड़ी है। रविवार को लंबे समय बाद एक साथ 100 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जिले में 120 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 11 केस मेरिटोरिसस स्कूल के बच्चों के हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है। अन्य संक्रमितों में अध्यापक, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के स्टाफ सदस्य, एक डाक्टर और कुछ परिवारों के तीन से चार सदस्य भी शामिल हैं। राहत की बाद है कि 58 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

नए कोरोना वायरस संक्रमणों में सबसे ज्यादा मामले कपूरथला रोड स्थित मेरिटोरियस स्कूल के बच्चों के 11 हैं। यहां शनिवार को 7 बच्चे पॉजिटिव मिले थे। अब तक यहां कुल 18 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस कारण अभिभावकों में डर फैल गया है।

बता दें कि घर से बाहर और बाजारों में लोगों के लापरवाही से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। करीब दो सप्ताह पहले तक जहां दिन में 20-30 केस आते थे। वहीं अब नए मामले फिर 100 के पार पहुंच गए हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घटते देख लोग लापरवाह हो गए। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना छोड़ दिया। साथ में शारीरिक दूरी के नियम की भी धज्जियां उड़ाने लगे। यहीं कारण है कि एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

कारगिल युद्ध लड़ चुका फौजी आर्थिक तंगी में बन गया तस्कर, 3 साल से कर रहा था नशा सप्लाई; गिरफ्तार


मोहाली। 
कारगिल की लड़ाई में देश की रक्षा करने वाला पूर्व फौजी नशा तस्कर बन गया। ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली) में पिछले तीन साल से नशा तस्करी में सक्रिय पूर्व फौजी को जीरकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में उसके एक साथी को भी पकड़ा है। आरोपित के पास से नशे की 1920 गोलियां और 500 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि पूर्व फौजी अपने साथियों के साथ यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के अन्य शहरों में सक्रिय नशा तस्करों से नशीले पदार्थ लाकर उन्हें ट्राईसिटी में सप्लाई करता था।

आरोपी की पहचान गांव बसौली थाना लालड़ू निवासी 50 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ फौजी के रूप में हुई है। वहीं उसके साथी की पहचान मॉडर्न एन्क्लेव बलटाना निवासी अरुण कुमार उर्फ अनु के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पूर्व फौजी जसवीर सिंह इस समय सिल्वर सिटी हाइट्स जीरकपुर में किराये पर रहता है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों के खिलाफ जीरकपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सीआइए पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित जीरकपुर एरिया में अपने एक ग्राहक को नशे की सप्लाई देने आ रहे हैं। पुलिस ने उन्हें डील फाइनल होने से पहले ही दबोच लिया।

पुलिस का कहना है कि नशा सप्लाई करने के मामले में किंग पिन अरुण कुमार ही है। उस पर पहले भी हेरोइन तस्करी के दो मामले एसटीएफ थाना मोहाली में केस दर्ज है। अरुण कुमार व जसवीर सिंह उर्फ फौजी दोनों ही नशे के आदी हैं। दोनों मिलकर अपने ग्राहकों को नशा सप्लाई करते थे। आरोपित ग्राहकों से संपर्क करने के लिए वाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे, ताकि पकड़ में न आ सकें। हर डील कोड वर्ड के हिसाब से तय होती थी। डिमांड के हिसाब से कस्टमर तक नशा पहुंचाया जाता था।

आर्थिक तंगी के कारण फंसा नशे की जाल में
जसवीर सिंह उर्फ फौजी से पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह सेना में नौकरी के दौरान कारगिल युद्ध का भी हिस्सा था। लड़ाई के दौरान गोली लगने पर घायल होने की स्थिति में उसे यूनिट में वापस भेज दिया गया था। वर्ष 2006 में वह सेना से रिटायर्ड हो गया था। उसने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह नशे के जाल में फंस गया। जसवीर सिंह उर्फ फौजी पिछले तीन साल से चंडीगढ़ में BSNL में नौकरी करता है। मगर सेना से रिटायर होने के बाद से वह नशे का आदी हो गया। नशे की लत पूरी करने के लिए ही नशा तस्करी करने लगा।

सांझा परिवार वेलफेयर सोसायटी ने लगाया कैंप, 10 महिलाओं समेत 30 ने किया खूनदान



बठिंडा।
 
सांझा परिवार वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को पहला खूनदान कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ वार्ड नंबर 41 की एमसी कुलविंदर कौर सिद्धू ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ पति जगपाल सिंह गोरा सिद्धू समाजसेवी भी मौजूद थे। कैंप में विशेष तौर पर खूनदानी बीरबल बांसल भी पहुंचे थे। 

खूनदानी बीरबल बांसल ने इस मौके पर खूनदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी को खूनदान करने के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग खूनदान करने लग जाएं तो


किसी को इमरजेंसी हालातों में खून के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा। संस्था के समाजसेवी कार्याें से खुश होकर बीरबल बांसल ने संस्था को 2100 रुपए की सहायता राशि दान के तौर पर दी। एमसी कुलविंदर कौर ने भी संस्था की ओर से लगाए गए कैंप की सराहना की। कुलविंदर कौर ने समाज की भलाई के कार्यों के लिए सोसाइटी को 5100 रुपए की सहायता राशि दी।

 कैंप में 30 खूनदानियों ने खूनदान किया, जिसमें पहली बार 20लोगों ने खूनदान किया,इनमें 10 महिलाएं शामिल थीं। कैंप को सफल बनाने के लिए विपन सेतिया, सोसाइटी अध्यक्ष  शेर सिंह सूबेदार और संरक्षक बलबीर सिंह,अवतार सिंह बराड़, संदीप पाल, संतोष मालवीय, जय सिंह, सतबीर सिंह, जय किशन, जगजीवन राम,रोशन लाल, संजीव चोपड़ा, नवीन शर्मा, करण, हंसराज, ओम प्रकाश, लाल चंद, सुनील खन्ना, विशाल पाल ने योगदान दिया।

बठिंडा में बढ़े तेल की कीमतों के विरोध में डाकू का भेष धारण कर पैट्रोल की लूट करते दिखे विजय एमसी, लूट को दर्शाते प्रदर्शन से विजय एमसी ने किया लोगों को अपनी तरफ आकर्षित


 बठिंडा।
देश में पैट्रोल व डीजल की कीमतों में हो रही बेहताशा बढ़ोतरी का विरोध लाइन पार क्षेत्र में विजय एमसी ने अपने अंदाज में किया। इस दौरान विजय एमसी ने डाकू के कपड़े व भेष धारण कर सड़क में प्रदर्शन किया व लोगों को हथियार दिखाकर पैट्रोल की लूट का नाट्य रुपांतर किया। इस दौरान वह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार आए दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है वह तेल कंपनियों को मोटा मुनाफा दे रही है। वही तेल कंपनियां डाकू बनकर लोगों की जेबों में डाका डाल रही है। लोगों के विरोध के बावजूद राज्य व केंद्र सरकार तेल पर लगे भारी भरकम टैक्सों को कम करने को राजी नहीं हो रही है। इससे सीधा संकेत हैं कि सरकार सरेआम लोगों को लूट करने की छूट दे रही है व अपना खजाना गरीबों की जेब काटकर भरने में लगी है।  
उन्होंने सरकार से मांग रखी कि वह बिना किसी देरी े तेल की कीमतों में कमी करे ताकि लोगों पर ट्रांसपोर्ट से लेकर खानपान व दूसरी चीजों की कीमतों पर पड़ रहे असर को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों ने ट्रांसपोर्ट महंगा कर दिया जिससे खानपान के साजं सामान से लेकर लोगों के सभी जरूरी चीजों की कीमते लगातार बढ़ रही है। इसमें सीधे तौर पर गरीब व मध्यम वर्ग का व्यक्ति पीस रहा है। 



Bathinda-लुटेरों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, खुफिया विभाग के हवलदार के साथ तीन अज्ञात लुटेरों ने की 12 हजार की लूट


बठिंडा. मौड़ मंडी में तैनात खुफिया विभाग के हवलदार के साथ बीती शनिवार रात को तीन अज्ञात लुटेरों की तरफ से लूट की गई। इस दाैरान लुटेरे पुलिस मुलाजिम को डरा धमकाकर उसका पर्स, जिसमें 12 हजार रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड के अलावा उसके जरूरी दस्तावेज के अलावा एक मोबाइल फोन छीनकर ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार होने में सफल रहे। पीड़ित सीआईडी मुलाजिम ने मामले की जानकारी तुरंत थाना मौड़ पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची मौड़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन लुटेरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। गौर हो कि बदमाशों ने पुलिस के खुफिया तंत्र, इंटेलीजेंस एजेंसियो की नजर में आए बिना चुनौती देते वारदात को अंजाम दिया।

इसे पहले अज्ञात लुटेरे इसी जगह सड़क पर फाइनेंस कंपनियों के दो कर्मचारियों की लूट कर चुके है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि हम गिरफ्तारी की हर कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस को शिकायत देकर सीआईडी में तैनात बलजिंदर सिंह ने बताया कि शनिवार को वह ड्यूटी खत्म करने के बाद वापिस घर लौट रहा था। जब वह गांव रामनगर के पास गांव कुत्तीवाल सड़क पर पहुंचा, तो मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पीछे करते हुए उसपर लाठी से हमला कर दिया और उसे नकदी, पर्स व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। हवलदार बलजिंदर ने मामले की शिकायत थाना मौड़ पुलिस को दी। थाना मौड़ के प्रभारी एसआई हरनेक सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही  लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE