बठिंडा. मौड़ मंडी में तैनात खुफिया विभाग के हवलदार के साथ बीती शनिवार रात को तीन अज्ञात लुटेरों की तरफ से लूट की गई। इस दाैरान लुटेरे पुलिस मुलाजिम को डरा धमकाकर उसका पर्स, जिसमें 12 हजार रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड के अलावा उसके जरूरी दस्तावेज के अलावा एक मोबाइल फोन छीनकर ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार होने में सफल रहे। पीड़ित सीआईडी मुलाजिम ने मामले की जानकारी तुरंत थाना मौड़ पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची मौड़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन लुटेरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। गौर हो कि बदमाशों ने पुलिस के खुफिया तंत्र, इंटेलीजेंस एजेंसियो की नजर में आए बिना चुनौती देते वारदात को अंजाम दिया।
इसे पहले अज्ञात लुटेरे इसी जगह सड़क पर फाइनेंस कंपनियों के दो कर्मचारियों की लूट कर चुके है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि हम गिरफ्तारी की हर कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस को शिकायत देकर सीआईडी में तैनात बलजिंदर सिंह ने बताया कि शनिवार को वह ड्यूटी खत्म करने के बाद वापिस घर लौट रहा था। जब वह गांव रामनगर के पास गांव कुत्तीवाल सड़क पर पहुंचा, तो मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पीछे करते हुए उसपर लाठी से हमला कर दिया और उसे नकदी, पर्स व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। हवलदार बलजिंदर ने मामले की शिकायत थाना मौड़ पुलिस को दी। थाना मौड़ के प्रभारी एसआई हरनेक सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment