बठिंडा। सांझा परिवार वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को पहला खूनदान कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ वार्ड नंबर 41 की एमसी कुलविंदर कौर सिद्धू ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ पति जगपाल सिंह गोरा सिद्धू समाजसेवी भी मौजूद थे। कैंप में विशेष तौर पर खूनदानी बीरबल बांसल भी पहुंचे थे।
खूनदानी बीरबल बांसल ने इस मौके पर खूनदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी को खूनदान करने के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग खूनदान करने लग जाएं तो
किसी को इमरजेंसी हालातों में खून के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा। संस्था के समाजसेवी कार्याें से खुश होकर बीरबल बांसल ने संस्था को 2100 रुपए की सहायता राशि दान के तौर पर दी। एमसी कुलविंदर कौर ने भी संस्था की ओर से लगाए गए कैंप की सराहना की। कुलविंदर कौर ने समाज की भलाई के कार्यों के लिए सोसाइटी को 5100 रुपए की सहायता राशि दी।
कैंप में 30 खूनदानियों ने खूनदान किया, जिसमें पहली बार 20लोगों ने खूनदान किया,इनमें 10 महिलाएं शामिल थीं। कैंप को सफल बनाने के लिए विपन सेतिया, सोसाइटी अध्यक्ष शेर सिंह सूबेदार और संरक्षक बलबीर सिंह,अवतार सिंह बराड़, संदीप पाल, संतोष मालवीय, जय सिंह, सतबीर सिंह, जय किशन, जगजीवन राम,रोशन लाल, संजीव चोपड़ा, नवीन शर्मा, करण, हंसराज, ओम प्रकाश, लाल चंद, सुनील खन्ना, विशाल पाल ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment