बठिंडा। देश में पैट्रोल व डीजल की कीमतों में हो रही बेहताशा बढ़ोतरी का विरोध लाइन पार क्षेत्र में विजय एमसी ने अपने अंदाज में किया। इस दौरान विजय एमसी ने डाकू के कपड़े व भेष धारण कर सड़क में प्रदर्शन किया व लोगों को हथियार दिखाकर पैट्रोल की लूट का नाट्य रुपांतर किया। इस दौरान वह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार आए दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है वह तेल कंपनियों को मोटा मुनाफा दे रही है। वही तेल कंपनियां डाकू बनकर लोगों की जेबों में डाका डाल रही है। लोगों के विरोध के बावजूद राज्य व केंद्र सरकार तेल पर लगे भारी भरकम टैक्सों को कम करने को राजी नहीं हो रही है। इससे सीधा संकेत हैं कि सरकार सरेआम लोगों को लूट करने की छूट दे रही है व अपना खजाना गरीबों की जेब काटकर भरने में लगी है।
उन्होंने सरकार से मांग रखी कि वह बिना किसी देरी े तेल की कीमतों में कमी करे ताकि लोगों पर ट्रांसपोर्ट से लेकर खानपान व दूसरी चीजों की कीमतों पर पड़ रहे असर को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों ने ट्रांसपोर्ट महंगा कर दिया जिससे खानपान के साजं सामान से लेकर लोगों के सभी जरूरी चीजों की कीमते लगातार बढ़ रही है। इसमें सीधे तौर पर गरीब व मध्यम वर्ग का व्यक्ति पीस रहा है।
No comments:
Post a Comment