बठिडा: कोरोना के कारण काफी समय के बाद स्कूल खुलने पर सीबीएसई बोर्ड ने फाइनल परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को तैयारी करवाने के लिए प्री-बोर्ड की डेटशीट जारी कर दी है। विभाग ने इसकी सूचना सभी स्कूलों को दे दी है। इसका मकसद पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों पर खास नजर रखना है। प्री-बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के आधार पर तैयारी का जायजा लेना है। परीक्षा में अंकों के आधार पर शिक्षक छात्रों को कमजोर विषयों पर फोकस कर उनकी तैयारी बेहतर कर सकेंगे। सीबीएसई की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होनी हैं। सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा का दौर चार मई को अंग्रेजी विषय के साथ शुरू होंगी। परीक्षाएं 11 जून तक जारी रहेंगी। बोर्ड की ओर से सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं सुबह और दोपहर दो शिफ्टों ली जाएंगी। सुबह साढ़े दस से 1:30 बजे तक और दोपहर को 2:30 से साढ़े पांच बजे तक।
मई में होंगी परीक्षाएं, स्कूल भी प्री-बोर्ड की तैयारी में
सभी विद्यार्थियों की परीक्षाएं मई महीने में ली जाएंगी। कोविड के चलते पढ़ाई के लिहाज से छात्रों का पूरा सत्र प्रभावित रहा है। ऐसे में स्कूलों ने बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की तैयारी बेहतर बनाने के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। जिले के ज्यादातर स्कूलों में जनवरी में एक बार प्री बोर्ड परीक्षाएं पहले ही ली जा चुकी हैं। वहीं अब भी छात्रों के पास तैयारी के लिए करीब तीन महीने का समय बाकी है। ऐसे में स्कूल आने वाले समय में फिर से प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी में हैं। पीएसईबी भी ले रहा प्री-बोर्ड परीक्षाएं पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा भी विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड की परीक्षा ली जा रही है। कई विद्यार्थियों से आनलाइन ली जा रही है, वहीं कुछ विद्यार्थी आफलाइन परीक्षाएं दे रहे हैं। विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। वहीं कोरोना के प्रभाव को देखते हुए बच्चों को मास्क व सैनिटाइजर लाने के आदेश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment