बठिडा : बेरोजगार ईटीटी टेट पास अध्यापक यूनियन ने डा. आंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर शहर में रोष मार्च निकाल कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के गांव बादल स्थित निवास की ओर रवाना हो गए। इस दौरान यूनियन नेता लवप्रीत सिंह, महासचिव कुलदीप खोखर ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से 2364 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती निकाली गई, जिसमें बीएड उम्मीदवार को बराबर रखा गया है। जिससे बीएड उम्मीदवारों को बराबर ईटीटी उम्मीदवारों के साथ रखकर ईटीटी अध्यापकों की पोस्टों को खत्म किया जा रहा है। अध्यापकों ने कहा कि दस हजार ईटीटी अध्यापकों के पदों की भर्ती का इश्तिहार जारी किया जाए। ईटीटी के पदों में सिर्फ ईटीटी टेट पास उम्मीदवारों को देखा जाए। शिक्षा प्रोवाइडर व वालंटियर को दिए गए अधिक अंकों की शर्त को हटाया जाए। अच्छी योग्यता के नंबरों की शर्त हटाया जाए व उम्र में छूट दी जाए। उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि अन्य बीएड व ईटीटी अध्यापकों की पोस्टें निकालने के लिए कहा।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
20 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें