बठिंडा। रात्रि 11 बजे के करीब रेलवे कालोनी ठंडी सड़क पर एक स्विफ्ट गाड़ी चालक ने एक के बाद एक कर कई वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ी अंत में एक छोटे हाथी से टकरा गई। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और छोटा हाथी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम मनिकरन शर्मा, राजेंद्र कुमार ने छोटा हाथी चालक दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी अर्जुन नगर को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया और उपचार करवाया।
इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों के वाहनों को नुकसान पहुंचा है। स्वीफ्ट कार चालक नशे की हालत में था व गाड़ी को अनियंत्रित होकर चला रहा था। इस बाबत आसपास के लोगों ने थाना कनाल पुलिस को भी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
मोटरसाइकिल पर बैठे दो बच्चों सहित पति-पत्नी संतुलन बिगड़ जाने से डिवाइडर से टकरा कर घायल- बठिंडा बीड रोड पर बीड़ तालाब चौक के पास मोटरसाइकिल पर बैठे दो बच्चों सहित पति-पत्नी संतुलन बिगड़ जाने से डिवाइडर से टकरा कर घायल होकर गिर पड़े दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन राजेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे घायल मोटरसाइकिल सवारों को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया और उपचार करवाया घायलों की शिनाख्त सवराज सवराज सिंह पुत्र शोभा सिंह 33, हरमन सिंह पुत्र सवराज सिंह 6, नवजोत कौर पुत्री सवराज सिंह 8 , जसप्रीत कौर पत्नी सवराज सिंह 30 जो मलकाना से गोनियाना की तरफ जा रहे थे हादसे का शिकार हो गए हुई
मजदूर पौड़ी से गिराः- 30 वर्षीय राकेश कुमार एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर कार्य कर रहा था अचानक पौड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे मजदूर राकेश कुमार पौडी समेत नीचे गिर पड़ा और गंभीर घायल हो गया दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन राजेंद्र कुमार, मनीकरन शर्मा ने घायल राकेश कुमार को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल पहुंचाया और उपचार करवाया।
नशे की ओवरडोज के कारण बेहोश होकर सड़क पर गिरा- रविवार प्रातः 7 बजे स्थानीय अजीत रोड पर गली नंबर 6 के बाहर एक नवयुवक गंभीर अवस्था में बेहोश पड़ा है की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर तुरंत सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम मनिकरन शर्मा, राजेंद्र कुमार ने बेहोश पड़े नवयुवक को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया और उपचार शुरू करवाया नवयुवक ने नशा अधिक मात्रा में लिया हुआ था डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया नवयुवक की शिनाख्त पंकज कुमार 23 वासी अजीत रोड हुई
No comments:
Post a Comment