बठिंडा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही चाइल्ड लाइन बठिंडा की टीम ने नेचुरल्स केअर संस्था का 20वां फाउंडेशन दिवस मनाया। चाइल्ड लाइन के काउंसलर चंद्र प्रकाश ने बताया कि चाइल्ड लाइन बठिंडा द्वारा नेचुरल्स केअर संस्था का 20 वां साल गली नंबर 1 जनता नगर के बाल्मीकि मंदिर में बच्चों के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन बिक्रमजीत सिंह और सदस्य फुलिंदर प्रीत, अधिवक्ता राकेश गार्गी उपस्थित थे इसके अलावा चाइल्ड लाइन बठिंडा के वालंटियर भी इस प्रोग्राम में उपस्थित थे। प्रोग्राम के दौरान चाइल्ड लाइन बठिंडा की टीम ने सभी को पपिट शो के माध्य्म से चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 व नेचुरल्स केअर के बारे में बताया गया।
इसके बाद सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन की कोमल वीडियो गुड टच बैड टच, शिक्षा से संबंधित रोज मूवी, चाइल्ड लेबर ना करने वाली वीडियो भी दिखाई। इसके बाद बाल कल्याण समिति व बच्चों द्वारा केक काटा गया। सभी वालंटियर को शील्ड देकर सन्मानित किया गया और पर्यावरण को देखते हुए सभी मुख्यातिथि को पौधे देकर सन्मानित किया गया। प्रोग्राम उपरांत सभी को केक व पैटी की रिफ्रेशमैंट दी गई। इस प्रोग्राम में चाइल्ड लाइन के टीम मैंबर रमनदीप कौर, टीना, राहुल देशमुक्ख, काउंसलर चंद्र प्रकाश और वालंटियर पूजा, शर्मीली, सुखदेव और रमेश कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment