बठिंडा। समाजसेवी संस्था साथी वैलफेयर सोसायटी द्वारा स्थानीय माता श्रीअन्नपूर्णा मंदिर अमरीक सिंह रोड़ बठिंडा में आयोजित मुफ्त मैडीकल चैकअप कैंप में 138 मरीजों का चैकअॅप किया गया और सोसायटी द्वारा दवाईयां भी मुफ्त बांटी गई। सोसायटी अध्यक्ष जतिंदर गोगिया ने कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे जैजीत सिंह जौहल (जोजो),शहरी प्रधान अरूण वधावन द्वारा अपना चैकअप करवाकर कैंप का शुभारंभ किया गया।
जैजीत सिंह जौहल ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रंशसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा किया जा रहा है प्रयत्न बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आजकल के व्यस्त जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर अपना मैडीकल चैकअॅप करवाना बहुत जरूरी है,ताकि वह बीमारियों से बच सकें।
इस कैंप में डॉ.बेअंत मान एमडी मैडीसन व डॉ.अजय गुप्ता हड्डियों के माहिर ने मरीजों का चैकअप करके उन्हें जरूरी सेहत सबंधी जरूरी सुझाव दिए। डॉ.मान ने लोगों को कोविड-19 के नियमों की पालना करने व मास्क लगाने व हाथों को सैनेटाईज करने के लिए भी प्रेरित किया। सोसायटी द्वारा कैंप में पहुंचे मुख्य मेहमान जैजीत सिंह जौहल,अरूण वधावन व डॉ.अजय गुप्ता,डॉ.बेअंत मान को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस कैंप को सफल बनाने के लिए यशपाल वर्मा,प्रदीप गोयल,रमणीक वालिया,पार्षद जसवीर सिंह जस्सा,पार्षद रमन गोयल,संदीप गोयल,पार्षद उमेश गोगी,पार्षद कमलेश मेहरा व सोसायटी सचिव रविकांत अरोड़ा,सदस्य हितेश अरोड़ा,अश्वनी अरोड़ा, विनोद कुमार,सोनू धवन,चेतन शर्मा,राजेश अरोड़ा,देवकी नंदन,दीक्षित कटारिया,जसबीर सैणी,पंकज गोयल (चिंकी),संदीप गोयल (हैप्पी)आदि ने सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment