चंडीगढ़। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और क्लर कोडेड स्टिकर गाड़ियों में लगवाने के लिए आरएलए ऑफिस सेक्टर-17 में हर रोज ज्यादा संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं ऐसे में अब गाड़ियों की एक ही सीरीज के नंबरों की एचएसआरपी और क्लर कोडेड स्टीकर लगाने के लिए 7 महीने के लिए टाइम बढ़ा दिया गया है। सितंबर महीने तक सिर्फ एक ही सीरीज के नंबरों की हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और ये स्टिकर लगाने के लिए लोगों के पास टाइम रहेगा।
लोगों की संख्या कम हो सके इसके लिए सीएच-01बीके सीरीज के नंबरों की एचएसआरपी और क्लर कोडेड स्टिकर लगवाने के लिए टाइम 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। बाकी सीरीज के एचएसआरपी व क्लर कोडेड स्टिकर लगवाने के लिए लोग तय तिथि के बाद ही अप्लाई कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment