रविवार, 28 फ़रवरी 2021

नशा तस्करी के आरोप में महिला समेत 12 गिरफ्तार आरोपितों से 3996 नशीली गोलियां, 280 लीटर लाहन, 500 ग्राम गांजा व 7 ग्राम हेरोइन बरामद


बठिंडा। 
जिला पुलिस ने  विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 3996 नशीली गोलियां, 280 लीटर लाहन, 500 ग्राम गांजा व 7 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने एक महिला समेत कुल 12 तस्करों को गिरफ्तार कर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह की अगुआई में गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय गणेश बस्ती से आरोपित सुरिंदर कुमार 596 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एसआइ हरजीवन सिंह ने गश्त के दौरान नरूआणा रोड से महिला तस्कर कुलवंत कौर निवासी उधम सिंह नगर बठिंडा को एक हजार नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर रामपुरा के एएसआइ बलजीत पाल सिंह ने गांव जियोद से 1200 नशीली गोलियां समेत आरोपित अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर रामपुरा के एसआइ परविंदर कौर ने नाकाबंदी के दौरान गांव बदियाला से स्कूटी सवार भगवान सिंह को 900 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना कोटफत्ता पुलिस ने एसआइ धरविंदरपाल सिंह ने गांव कोटफत्ता से आरोपित बलकार सिंह को 300 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मौड़ के एएसआ शेर सिंह ने मौड़ मंडी से आरोपित सोमी राम को 500 ग्राम गांजे समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना नंदगढ़ के एएसआइ दर्शन सिंह ने गांव पथराला से आरोपित गुरप्रीत सिंह को 5 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना नंदगढ़ के एएसआइ जसविंदर सिंह ने गांव चक अतर सिंह वाला से आरोपित पप्पू सिंह को 2 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना सदर बठिंडा के एएसआइ बलविंदर सिंह ने बीड़ तलाब बस्ती नंबर तीन में छापेमारी कर आरोपित जसवंत सिंह को 150 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना दयालपुरा के एसआइ कुलवंत सिंह ने गांव कोठा गुरु में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन समेत आरोपित पग्रट सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। वहीं थाना सदर रामपुरा के एएसआइ लखविंदर सिंह ने गांव बल्लो में छापेमारी कर आरोपित निर्मल सिंह को 50 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना फूल के एएसआइ गुरसेवक सिंह ने गांव फूलेवाला में छापेमारी कर आरोपित बलदेव सिंह को 30 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 24 Nov 2024

HOME PAGE