Tuesday, January 5, 2021

3 शव मिलने से फैली सनसनी:संगरूर में महिला और दो नाबालिग बच्चियों की मौत; पुलिस मामले की जांच में जुटी, हत्या-आत्महत्या की आशंका



पंजाब के संगरूर स्थित गांव सारों में सोमवार की सुबह तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव एक विवाहिता और उसकी दो नालाबिग बेटियों के हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों के शवों को सिविल अस्पताल संगरूर भेज दिया है। पुलिस ने संभावना जताई है कि महिला ने दोनों नाबालिग लड़कियों की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या की है।


थाना सदर संगरूर के SHO राकेश कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान 29 वर्षीय बलजीत कौर पत्नी अवतार सिंह और उसकी दो बेटियों साढ़े 4 वर्षीय अर्शनूर और ढाई वर्षीय विरासत के रूप में हुई है। बलजीत ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। बेटियों के शव बिस्तर पर पड़े थे।


बलजीत कौर का पति अवतार सिंह लकड़ी का काम करता था। बलजीत कपड़े सिलाई करके घर का गुजारा चलाती थी। अवतार सिंह लकड़ी का काम करने के लिए घर से बाहर गया हुआ था। अवतार सिंह की मां भी घर पर मौजूद नहीं थी। इस दौरान बलजीत कौर ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।


अवतार सिंह रात को घर आया तो उसने रवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने ट नहीं खोला। सरपंच बलविंदर सिंह की मौजूदगी में अवतार सिंह ने जब घर की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया।

पटियाला में पंजाबी गायक व गीतकार श्रीबराड़ गिरफ्तार, गाया था हथियारों पर गाना



पटियाला। अपने गीतों द्वारा गन कल्चर को प्रमोट करने के मामले में पंजाबी गायक पवनदीप सिंह बराड़ उर्फ श्रीबराड़ को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। श्रीबराड़ पर बंदूक कल्चर व कानून का उल्लंघन करने के लिए उकसाने मामले में केस दर्ज हुआ था। एसएसपी विक्रमजीत बराड़ के निर्देशों पर इस मामले में थाना सिविल लाइन में केस दर्ज  किया था।

बराड राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव सिलवाला रहने वाले हैं। एसपी डी हरमीत हुंदल, डीएसपी डी करिशन कुमार पैंथे की सुपरविजन में बनी सीआइए स्टाफ की टीम ने गायक श्रीबराड़ को मोहाली के सेकटर 91 से गिरफ्तार किया। गायक श्रीबराड़ के हाल ही में रिलीज गीत जान को लेकर यह कार्यवाही की गई है। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने कहा कि फिलहाल इस मामले में अभी गायक और गीतकार श्रीबराड़ को अरेस्ट किया है। इस मामले में अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। इन लोगों को भी गिरफ्तार करेंगे और गीत पर भी रोक लगाई जाएगी।

भड़काऊ और पुलिस गरिमा को ठेस पहुंचाता है गीत

'जान' टाइटल गीत को महिला सिंगर बारबी मान व श्री बराड़ ने गाया है। इसमें गुरनीत दुसांज की आवाज है और इस गीत को श्रीबराड़ ने लिखा है। गीत में एक जेब में दूसरा गाड़ी में दो रखते हथियार वे, जुर्म जिना दे सांह च वसदा व पटियाला में हुए कत्ल के पीछे हाथ वगैरह लाइन हैं।


इसके अलावा गीत के फिल्मांकन में पटियाला का एक पुलिस थाना व वहां जेल में बंद लोगों को फायर कर छुड़ाने के सीन हैं। इसके अलावा सरकार को दबाने वाले लोगों के साथ दोस्ती जैसी लाइनें इस गीत में है। इस मामले में श्रीबराड़ पर पुलिस गरिमा को ठेस पहुंचाने की धारा के अलावा 500, 501, 502,505,115,116,1120 बी आइपीसी के तहत केस दर्ज हुआ है।

एम्स डाक्टर मरीजों को देखते भी हैं, लेकिन इलाज की सुविधा नहीं , एम्स व कैंसर अस्पताल के बीच होने वाले एमओयू में सियासत बनी अड़ंगा



बठिडा।
 बठिडा में कैंसर मरीजों को इलाज करवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। एम्स में कैंसर विभाग काम तो कर रहा है और डाक्टर मरीजों को देखते भी हैं, लेकिन इलाज की सुविधा नहीं है। एम्स ने बठिंडा के एडवांस्ड कैंसर इंस्टीच्यूट से समझौते का प्रयास किया था। इसके तहत दोनों संस्थानों में एमओयू साइन होना था लेकिन राज्य सरकार की ओर से ध्यान दिए जाने कारण यह सिरे नहीं चढ़ सका।

बठिडा एम्स में 23 दिसंबर 2019 को ओपीडी को शुरू हुई थी, इस दौरान कैंसर विभाग भी शुरू किया गया। मगर अस्पताल में इलाज के लिए संसाधन नहीं है। इसलिए एम्स प्रबंधन ने कैंसर अस्पताल के साथ समझौते का प्रयास शुरू किया। मगर वह सफल नहीं हो सका। इसका कारण था कैंसर अस्पताल को बाबा फरीद हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी के तहत पंजाब सरकार की ओर से चलाया जा रहा है तो एम्स अस्पताल को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। यह बात फरवरी 2019 में चली थी, जिसके बाद मार्च में कोरोना के कारण सब कुछ बंद हो गया तो यह प्रोजेक्ट भी ठप हो गया। अगर यह सफल हो जाता तो कैंसर रोगियों को इलाज में काफी सुविधा मिलती। बठिडा एम्स में रोजाना 10 के कैंसर मरीज अपना चेकअप करवाने के लिए आ रहे हैं। 

-- एमओयू साइन होने पर ये मिलती सुविधाएं

एम्स व एडवांस्ड कैंसर इंस्टीच्यूट के साथ एमओयू साइन होता तो एम्स मे इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों का इलाज कैंसर अस्पताल में हो सकता था। एम्स के डाक्टर भी अस्पताल में जाकर मरीजों का इलाज कर सकते थे और वहां के संसाधनों का इस्तेमाल कर सकते थे। बठिडा के एडवांस्ड कैंसर इंस्टीच्यूट में रेडियोलाजी व कीमोथ्रेपी जैसी सभी प्रकार की मशीनों का प्रबंध है। इसके अलावा यहां पर मरीजों के इलाज के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से वार्ड भी बने हुए हैं।

- कैंसर अस्पताल में दोगुणा हुई ओपीडी

बठिडा के कैंसर अस्पताल में मानसा, मुक्तसर, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, संगरूर, बरनाला आदि जिलों के अलावा हरियाणा से भी कैंसर के मरीज दवा लेने के लिए आते हैं। यहां पर 2020 में अभी तक 30 हजार मरीज इलाज के लिए आ चुके हैं। साल 2018 में 15 हजार तो 2019 में 18 हजार मरीजों की ओपीडी हुई थी। वहीं रेडियोलाजी की बात की जाए तो 2020 में यहां पर 12 हजार के करीब लोगों का इलाज किया गया है। इससे पहले 2018 में 506 व 2019 में मात्र 481 लोगों की रेडियोलाजी हुई थी। अस्पताल में 2020 में 9600 लोगों की कीमोथरेपी व 750 लोगों की सर्जरी हुई है। इस समय 200 मरीजों की रोजाना ओपीडी हो रही है। 

मरीजों को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी- डा.दीपक अरोड़ा


एमओयू साइन करने को लेकर बेशक बात चली थी, मगर यह प्रोजेक्ट अभी तक पूरा नहीं हो पाया। यह सरकार पर निर्भर करता है। मगर एडवांस्ड कैंसर इंस्टीच्यूट में 200 मरीजों की ओपीडी रोजाना हो रही है। अस्पताल में इस समय 35 के करीब मरीजों को रोजाना दाखिल किया जा रहा है। ओपीडी 200 रहने का कारण अन्य शहरों में इलाज करवाने वाले मरीज अब बठिडा में आ रहे हैं। यहां पर उनको इलाज से संबंधित हर प्रकार की दवा भी मिल रही है। जिसके लिए उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

-डा.दीपक अरोड़ा, डायरेक्टर, एडवांस्ड कैंसर इंस्टीच्यूट,बठिडा


तकनीकी कारणों के कारण नहीं हुआ एमओयू- डा.सतीश गुप्ता

एडवांस्ड कैंसर इंस्टीच्यूट के साथ एमओयू साइन करने को लेकर बात चली थी। लेकिन तकनीकी कारणों के कारण पूरा नहीं हो पाया। इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी मेरे पास नहीं है।


डा.सतीश गुप्ता,मेडिकल सुप्रीटेंडेंट,एम्ज बठिडा

बठिंडा में कर्ज वसूली करने वालों से परेशान महिला ने सूए में छलांग लगाकर की खुदकुशी, तीन महिला समेत छह पर केस दर्ज


बठिंडा.
बाबा दीप नगर की रहने वाली 55 वर्षीय एक महिला ने गत सोमवार को मानसा रोड से गुजरने वाले पानी के सूए में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले महिला ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपनी माैत के लिए तीन महिला समेत छह लोगों को जिम्मेवार ठहराया है। सुसाइड नोट के मुताबिक उक्त आरोपितों से पैसे उधार लिए थे, जिसे वापस करने के लिए महिला पर दबावव बनाया जा रहा था। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मृतक महिला के सुसाइड नोट के आधार पर तीन महिलाओं समेत छह लोगों पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

फिलहाल आरोपित लोगों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस को बयान देकर राकेश कुमार निवासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा ने बताया कि उसकी मां बिमला देवी ने आरोपित बिट्टू निवासी गुरु की नगर बठिंडा, सुखजीत कौर, मंजीत कौर निवासी दंगा पीड़ित कालोनी बठिंडा, अमन निवासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा, डोली कौर निवासी उधम सिंह नगर बठिंडा, पटवारी निवासी दंगा पीड़ित कालोनी बठिंडा से कुछ पैसे उधार लिए हुए थे। जिसकी एवज उसकी मां ने आरोपितों को खाली चेक दिए हुए थे। पिछले कुछ दिनों से उक्त आरोपित उसकी मां को उधार लिए पैसे वापस करने के लिए दबाव बना रहे थे। जिसके कारण उसकी मां मानसिक तौर पर परेशान भी थी। 

इतना ही नहीं आरोपित उसकी मां के खाली चेक बैंक में लगाकर उसे बाउंस करवाने और उसके खिलाफ केस दर्ज करवाने की धमकी भी दे रहे थे। इसी बात से परेशान होकर गत चार जनवरी को उसकी मां बिमला देवी ने बठिंडा-मानसा रोड पर स्थित पानी के सूए में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दूसरी तरफ तीन डाक्टरों के बोर्ड ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम किया। उधर, मामले के जांच अधिकारी एएसआइ अक्षय कुमार ने बताया कि महिला के सुसाइड नोट के आधार पर आरोपित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


कृषि कानूनों पर कृषि अर्थशास्त्री सरदारा सिंह जौहल का बड़ा बयान- सरकार चर्चा करने की बजाय मौजूदा मसले का हल निकाले



28 राज्यों से छात्र व 16 प्रांतों से शिक्षकों के साथ सीयूपीबी एक मिनी इंडिया- डा जोहल  

-बठिंडा पहुंचे डा जोहल ने मीडिया के आगे रखे खुल कर विचार

बठिंडा: नए कृषि कानून किसानों के हक में है या नहीं इस के ऊपर पहले ही बहुत बहस हो चुकी है। लिहाजा ज्यादा जरूरी है कि पैदा हुए इन हालातों को कैसे सुलझाया जाए और सरकार व किसानों के बीच में टस से मस न होने वाले हालातों से आगे बढ़ कर सहमति कैसे बनाई जाए। यह विचार देश के जाने माने कृषि अर्थशास्त्री, लेखक व माहिर पदम भूषण डा. सरदारा सिंह जोहल ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए प्रकट किए, जो बठिंडा के घुद्दा स्थित पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूपीबी) की छटी कन्वोकेशन में बतौर कुलाधिपति शामिल होने के बाद पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। इस मौके उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में उस समय की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने एग्रीकल्चर मार्किट प्रोड्यूस (अमेंडमेंट) एक्ट 2006 पास कर प्राइवेट व्यापारियों को मौका दे दिया था जबकि साल 2013 में अकाली भाजपा सरकार द्वारा कांट्रेक्ट फार्मिंग एक्ट पास किया गया था, जिसको केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अब ये नए तीन कानून लाकर आगे बढ़ाया गया है।

अर्थशास्त्री डा जोहल ने चिंता जाहिर की कि जिस ढंग से यह कानून पारित किए गए है वो बहुत ही निराशाजनक था, क्यूंकि कोई भी कानून पास करने से पहले उस पर पूर्ण चर्चा होनी बहुत जरूरी है। इस मौके उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो कानून पार्लियामेंट के द्वारा पास किया गया है। उसे खारिज करने के लिए भी संसद का सेशन फिर से बुलाना होगा व बहुमत के आधार पर ही कोई कार्यवाही संभव है। मसले के हल के बारे अपने सुझाव देते हुए डा जोहल ने कहा कि सरकार चाहे तो रास्ता निकालने तक इन कानूनों को रोक सकती है। इसके इलावा कानुनों को मॉडल स्टेट के रूप में लागू करते हुए तजुर्बे में कुछ राज्यों पर लागू करके देखा जा सकता है। हालाकिं उन्होंने यह भी कहा कि जब किसान इन कानूनों को मानने से मना ही कर रहे हैं तों सरकार को इन्हे वापिस ले लेना चाहिए।

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा के बारे बात करते हुए उन्होंने कहा कि 28 राज्यों से छात्र व 16 प्रांतों से शिक्षकों के साथ सीयूपीबी एक मिनी इंडिया है जो बेहद तेजी के साथ आगे बढ़ रही है और देश की सर्वोत्तम 100 यूनिवर्सिटियों में अपनी जगह बना चुकी है, जिसको और बेहतर बनाने के लिए ग्रामीन इलाके में स्थित इस युनिवरसिटी की कनेक्टिविटी बेहतर करने की बेहद जरूरत है जिसके लिए एक्सप्रेस रेलवे की सहूलत को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आॅनलाइन शिक्षा कभी भी फिजिकल क्लासेज की जगह नहीं ले सकती है व उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही हालत सामान्य हो जाएंगे और वर्सिटी छात्र क्लासरूम में बैठ कर शिक्षा हासिल कर सकेंगे।


Bathinda-सीवरेज को लेकर संगुआना बस्ती में राजनीति गर्माई, कांग्रेस व अकाली दल हुए आमने सामने



सीवरेज का काम धीमी गति से चलाने व घटिया समाग्री लगाने का आरोप लगा किया प्रदर्शन

बठिंडा. संगुआना बस्ती स्थित नरुआमा रोड के सुविधा केंद्र के पास नगर निगम की तरफ से डाले जा रहे सीवरेज को लेकर जहां स्थानीय लोगों ने विरोध जताया वही मामले में कांग्रेस व अकाली वर्कर आमने सामने हो गए। इस दौरान जहां नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की गई वही कांग्रेस सरकार पर भी लोगों ने अपनी भड़ास निकाली। लोगों ने आरोप लगाया कि सीवरेज का काम जहां धीमी गति से चलने के कारण रास्ते बंद पड़े हैं वही इसमें इस्तेमाल की जा रही समाग्री व पाइपें सही नहीं डाली जा रही है जिससे सीवरेज जल्द चाक होने का अंदेशा बन रहा है। अकाली दल के अमन ढिल्लों ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने के लिए बिना किसी पैमाने के सीवरेज का काम करवा रही है जिसमें गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।



वही इलाके की जरूरत के अनुसार सीवरेज पाइपों का साइज भी छोटा रखा जा रहा है इससे आने वाले समय में सीवरेज जाम की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में सीवरेज का काम धीमी गति से चलने के कारण रास्ते बंद पड़े हैं व आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बाबत मंगलवार को जब सीवरेज कार्य को जल्द पूरा करने व साजों सामान सही ढंग से डालने की मांग की गई तो मामला दो राजनीतिक दलों के बीच आ गया व इसमें काग्रेस से संजय विसवाल व अकाली दल के अन ढिल्लो सीवरेज को लेकर आमने सामने हो गए। वही लोगों ने मिलकर नारेबाजी कर सीवरेज का काम बंद करने व इसमें क्वालिटी ठीक कर काम शुरू करवाने की मांग रखी। गौरतलब है कि नगर निगम चुनावों के नजदीक वार्ड नंबर 21 में राजनीतिक सर्गमियां तेज हो गई है। हालांकि इस वार्ड से कांग्रेस ने टिकट संतोष महंत को दी है जबकि इसमें कांग्रेस के संजय विसवाल टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन इसमें अंदर खाते विरोध के तेवर चल रहे हैं। इसी बीच अकाली दल भी वार्ड में अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है। इसी के चलते पिछले 10 दिन में सीवरेज व्यवस्था को लेकर दो बार विरोध हो चुका है। 


सरकारी पॉलिटेक्निक कालेज का आऊंटस्टैंडिंग इंस्टीट्यूट अवार्ड के लिए चयन



-कालेज को तीसरी बार मिला यह अवार्ड, फरवरी के पहले हफ्ते में मिलेगा संस्था को अवार्ड 

बठिंडा. नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टैक्निकल टीचर्ज प्रशिक्षण और रिर्सच (निटर) की तरफ से सरकारी पॉलिटेक्निक कालेज बठिंडा को साल 2019 -20 के आऊटस्टैंडिंग इंस्टीट्यूट अवार्ड (पॉलिटेक्निक कैटागरी) के लिए चुना गया है। यह जानकारी कालेज के प्रिंसिपल यादविन्दर सिंह ने सांझी की।  प्रिंसिपल यादविन्दर ने बताया कि यह नेशनल इंस्टीट्यूट जो कि भारत सरकार का एक अदारा है की तरफ से अपने अधीन आते राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू -कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और यू.टी. चंडीगढ़ स्थित पॉलिटेक्निक कालेजों में से इस अवार्ड के लिए बेहतर कालेजों का चुनाव किया जाता है।

यादविन्दर सिंह ने कालेज के समूह स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री, पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी और प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा अनुराग वर्मा और डायरेक्टर तकनीकी शिक्षा विभाग की योग्य नेतृत्व और कालेज के स्टाफ की मेहनत के चलते कालेज को यह मान मिला है। उन्होंने कहा कि कालेज के लिए यह मान वाली बात है कि इस कालेज को तीसरी बार यह अवार्ड मिला है। इससे पहले कालेज को साल 2008 -09 और 2013 -14 के लिए भी यह अवार्ड मिल चुका है। उन्होंने बताया कि निटर की तरफ से अपने अधीन आते उपरोक्त 9 राज्यों के सभी सरकारी और प्राईवेट पॉलिटेक्निक कालेजों से इस सम्बन्धित अर्ज़ियों की माँग की जाती है और कालेज की दाख़िला, परिणाम, प्लेसमेंट, टीचर प्रशिक्षण और इन्नफरास्टरक्कचर के इलावा सभी तकनीकी और ग़ैर -तकनीकी गतिविधियों के आधार पर उत्तरी भारत के आऊटस्टैंडिंग इंस्टीट्यूट का चयन किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अवार्ड फरवरी के पहले हफ्ते दौरान चण्डीगढ़ में एक समागम दौरान दिया जायेगा।

फोटो सहित-बीटीडी-15-सरकारी पोलोटैक्निक कालेज की तस्वीर, जिसे उत्तरी भारत में प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है।


लोग, लोकतंत्र और मतदान विषय पर बोली मुकाबलों में भाग लेने के लिए 7 जनवरी तक भेजी जाए बोलियां -जिला चुनाव अधिकारी



प्रतियोगता में चुनी गई बोलियों को दिए जाएंगे प्रमाणपत्र

बठिंडा. मुख्य चयन अधिकारी पंजाब की तरफ से राष्ट्रीय वोटर दिवस 2021 के मौके पर आंगनवाड़ी कर्मचारियों, आशा वर्कर और आम महिला वोटरों का जिला स्तर पर बोली मुकाबला करवाया जा रहा है। लोग, लोकतंत्र और मतदान विषय पर करवाए जाने वाले इस मुकाबलो में भाग लेने के लिए 7 जनवरी तक बोलियां विभाग के पास भेजी जा सकतीं हैं। यह जानकारी जिला चुनाव अधिकारी -कम डिप्टी कमिशनर बी. श्रीनिवासन ने दी। उन्होंने कहा कि इन मुकाबलो में पंजाब के सभी जिलों की चुनिन्दा बोलियों को दफ़्तर मुख्य चुनाव अफसर पंजाब में संग्रहित करके एक किताब का रूप दिया जायेगा। इस किताब को राष्ट्रीय वोटर दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। बी. श्रीनिवासन ने बताया कि मुकाबलों में भाग लेने के लिए जिले के प्रतियोगी अपनी 'बोली' पंजाबी भाषा में लिखकर तहसीलदार चुनाव की ई-मेल आई डी etbtd@punjab.gov.in पर या डाक के द्वारा जिला प्रशासकीय कंप्लैक्स में स्थित दफ़्तर तहसीलदार मतदान के कमरा नंबर 303 दूसरी मंजिल में 7 जनवरी 2021 तक भेजी जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह मुकाबला केवल पंजाबी बोलियों का ही होगा। इसके इलावा प्रतियोगिता में चुनी गई बोलियों को प्रमाण -पत्र दिए जाएंगे।  




सिविल अस्पताल बठिंडा में नई मोर्चरी के फर्श धंसने व एमरजेंसी की दीवारों की सीलन को कम करने के लिए रिपेयर का काम किया शुरू


-मामले की जांच कर हेल्थ कार्पोरेशन को भेजी रिपोर्ट, ठेकेदार पर घटिया समाग्री का इस्तेमाल करने का लगा है आरोप 

उद्घाटन से पहले ही होने लगी थी इमारत जर्जर, घटिया समाग्री लगाने से बैठने लगा फर्श

-दो माह पहले ही तैयार की गई थी इमारत, मंत्री का समय मिलने के इंतजार में नहीं हो रहा था उद्घाटन

बठिंडा. शहीद मनी सिंह सरकारी अस्पताल की नई बनाई गई मोर्चरी ठेकेदार की ओर से विभाग को काम शुरू करने के लिए सौंपने के सप्ताह बाद ही टूटनी शुरू हो गई थी। इस बाबत अखबारों में सामाचार प्रकाशित होने के बाद सिविल अस्पताल प्रशासन की नींद खुली व उसने टूटे फर्श व दीवारों की रिपेयरका काम शुरू करवा दिया। हालांकि इस लापरवाही के लिए जिम्मेवार ठेकेदार व अधिकारी पर किसी तरह की कारर्वाई नहीं की गई है। इसके पीछे तकनीकी खामी बताकर आरोपियों को बचाया जा रहा है। गैरतलब है कि मोर्चरी में लगाए गए मार्बल में जहां दरारें पड़ गई हैं वहीं फर्श धंसने लगा है। बता दें कि सरकारी अस्पताल के नवीनीकरण में 4.38 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसमें से 56.58 लाख की लागत से नई मोर्चरी का निर्माण किया गया था। जिसका कुछ दिन पहले ही शुभारंभ किया गया है। मोर्चरी विभाग को हैंडओवर करने के सात दिन में ही फर्श के धंसने और मार्बल टूटने से काम और मटीरियल पर सवाल उठने लगे हैं। उधर रेनोवेट की गई इमरजेंसी वार्डां की दीवारों में सीलन आने लगी है। जबकि इससे पहले दीवारों पर सीलन आने के कारण ही रेनोवेट किया गया था। दोनों मामले एसएमओ डा. मनिंदरपाल सिंह के ध्यान में आने के बाद उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठेकेदार को तलब किया और विभाग के उच्चाधिकारियों को इस सारे मामले के बारे में अवगत करवा दिया है। स्थानीय प्रशासन ने अब इस मामले में भी पूर्व की तरह राज्य सरकार पर पूरा मामला छोड़ दिया है। जिसमें कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर गुणवत्ता संबंधी खामियों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर सेहत निगम को भेज दी है। इसमें अब अगली कारर्वाई उन्होंने करने हैं। 

तीन दशक पुरानी मोर्चरी की इमारत को तोड़कर 56.58 लाख रुपए की लागत से नई इमारत तैयार की गई है। मोर्चरी की नई इमारत में बाडी स्टोरिंग यूनिट, पोस्टमार्टम रूम, डाक्टर रूम, विजिटर रूम व जनरल टायलेट बनाया गया है। पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन द्वारा इमारत के निर्माण कार्य का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया था। ठेकेदार द्वारा इसे कुछ दिन पहले ही पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के अधिकारियों की उपस्थिति में सेहत विभाग के अधिकारियों को हैंडओवर किया था, लेकिन इमारत का फर्श धंस गया, वहीं बाउंड्री में भी दरार आनी शुरू हो गई। यदि यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं होगा जब पूरी इमारत दरक जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि विभाग की ओर से किसी भी निर्माण को सही मापदंडों से पूरा किया जाता है। हर इमारत को इस हिसाब से तैयार किया जाता है कि वो 50 साल तक मजबूत रहे। बिल्डिंग को सौंपने के बाद जिम्मा संबंधित विभाग का होता है, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान उपयोग में लाई जा रही बिल्डिंग मेटेरियल की चेकिंग करने की जिम्मेदारी पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के अधिकारियों की होती है।


दुष्कर्म:लुधियाना में चौकी के अंदर कांस्टेबल ने महिला से किया रेप, रातभर रखा निर्वस्त्र

 










लुधियाना।
लुधियाना की चौकी मुंडिया में बिना किसी अपराध चौकी लाई गई महिला (25) के साथ कांस्टेबल ने गंदगी की सारी हदें पार कर दीं। महिला को जबरन घर से उठाया और चौकी लाकर उससे रेप कर डाला। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को दी, 18 दिन की जांच के बाद सोमवार को कांस्टेबल राकेश कुमार पर पुलिस कस्टडी में दुष्कर्म करने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि साथ गए चौकी इंचार्ज एएसआई सुखविंदर सिंह को भी सस्पेंड करने के साथ पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके अलावा 3 महिलाओं समेत 4 के खिलाफ भी मारपीट का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहीं एडीसीपी रूपिंदर कौर सरां ने पीड़िता के बयान नोट कर मेडिकल के लिए भेज दिया। मेडिकल के बाद पड़ताल की गई। फिलहाल चौकी में रात को तैनात मुलाजिमों के भी बयान लिए जा रहे हैं।
आरोपियों पर कार्रवाई की बजाय आधी रात महिला को घर से चौकी उठा लाए थे पुलिसवाले
पीड़िता ने बताया वह पति के साथ किराये के मकान में रहती है, जहां पति का दोस्त करमा भी आता था। लेकिन करमा की सास पम्मी, साली पूजा, साला बिंदा और पम्मी की सहेली ममता को शक था कि उसके करमा से अवैध संबंध हैं। 3 दिसंबर को उसके पति की गैरहाजिरी में रात करीब 9 बजे आरोपियों ने मुझे घर से निकालकर पीटा। नग्न कर वीडियो बनाने लगे।
लेकिन शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी फरार हो गए। 4 दिसंबर को पीड़िता ने चौकी मुंडिया में शिकायत दी पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। 5 दिसंबर को आरोपियों ने उसे दोबारा पीटकर चौकी में उसके खिलाफ झूठी शिकायत दे दी। 6 दिसंबर की रात साढ़े 12 बजे कांस्टेबल राकेश कुमार, चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने उसे पीटा व बिना लेडी कांस्टेबल उसे चौकी ले गए। पीड़िता ने आरोप लगाया रात करीब डेढ़ बजे कांस्टेबल राकेश ने अलग कमरे में रेप किया। सुबह 4 बजे तक उसे निर्वस्त्र रखा गया। सुबह उसे कपड़े दिए गए। बाकी के मुलाजिम मूकदर्शक बने रहे।
शिकायत के बाद हुई इंवेस्टिगेशन, अब पर्चा... डरी सहमी पीड़िता की ओर से 17 दिसंबर को सीपी को शिकायत के बाद जांच शुरू हुई। 18 दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। सूत्र बताते हैं कि जांच में थाने के कैमरों से कुछ डिटेल हाथ लगी थी। हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है।
चौकी में ही महिला से कांस्टेबल ने दुष्कर्म कर डाला? -बहुत ही निंदनीय घटना है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। {मुलाजिमों के सामने ये सब होता रहा, क्या किसी ने नहीं रोका, उन्हें सिर्फ लाइनहाजिर किया गया? -इसकी जांच महिला एडीसीपी रुपिंदर कौर सरां कर रही हैं। वो अपनी रिपोर्ट देंगी, उसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। {थानों में महिला मुलाजिम नहीं मिलती, क्या महिला मुलाजिमों की शॉर्टेज है? -नहीं मुलाजिम पूरे हैं। लेकिन महिलाओं को रात को थानों में रूकने नहीं दिया जाता। केस आने पर घर से बुलाया जाता है। चेकिंग भी की जाएगी।
कागजों में महिला पीसीआर की मौजूदगी
शहर के 28 थानों व 30 चौकियों में से कोई भी एेसा नहीं, जहां महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद लाॅकअप में रखा जा सके। उन्हें रखने के लिए दफ्तरों के कमरे और मुलाजिमों के आराम करने वाले कमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा यहां लगे कैमरों की जांच भी नहीं की जाती। हालात ये है कि कई थाने व चौकियों के कैमरे बंद पड़े हैं। वहां कौन आ रहा है? किसे रखा जा रहा है? और कहां रखा जा रहा है? इसके बारे में न तो कोई अधिकारी नजर रख रहा है और न ही थाने व चौकी के सीनियर अफसर। यही वजह है कि जब पुलिस पर आरोप लगते हैं तब सबूत काफी हद तक खत्म हो जाते हैं।
x

बठिंडा नें बढ़ता क्राइम, खाैफजदा शहर:पिछले 21 दिनों में एक मर्डर, 5 स्नेचिंग और 6 से अधिक जगहों पर ताले टूटे

 


  • बठिंडा शहर की कानून व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने पर तुले स्नेचर और अपराधी प्रवृति के लाेग, सख्ती नहीं आ रही नजर
  • बठिंडा। कानून व्यवस्था कायम रखना पुलिस की जिम्मेदारी मानी जाती है तथा अपराधियों में पुलिस का खौफ ही आमजन के लिए सबसे बड़ी राहत मानी जाती है, लेकिन वर्तमान में बठिंडा की कानून व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने में अपराधी प्रवृति के लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आलम यह है कि सरेआम दिनदहाड़े लड़कियों से उनके पर्स व मोबाइल स्नेच कर अपराधी मोटरसाइकिल पर आराम से फायरिंग करते हुए फरार हो रहे हैं तथा आसपास के वीडियो कैमरों में कवर होने के बावजूद ऐसे क्रिमिनल लोगों की धरपकड़ नहीं हो पा रही है। शहर में पिछले 21 दिनों में ही एक मर्डर, 3 अटैंप्ट टू मर्डर जैसे मारपीट के केस, 5 स्नेचिंग व गोलीबारी तथा बाजारों में 6 से अधिक जगहों पर दुकानों के ताले टूटे चुके हैं, लेकिन पुलिस को सुराग तक नहीं मिला है। वहीं सप्ताह भर पहले पट्‌टा मार्केट में दो लोगों को बुरी तरह घायल करने, अजीत रोड पर सरेराह गुंडागर्दी के अलावा रेलवे ग्राउंड में मर्डर कर लाश जलाने के अलावा 3 जनवरी को स्नेचिंग की चार वारदातें हालातों की गंभीरता दर्शाती हैं। कानून व्यवस्था को अपराधी इतनी आसानी से तोड़ने का हौसला पाले हुए हैं तथा वह भी तब जब शहर की सुरक्षा का जिम्मा 5 पुलिस स्टेशन व 5 चौकियां के हवाले है। लगातार बढ़ते अपराध सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह हैं।

    शहर में रोजाना हो रहीं स्नेचिंग और चोरी की वारदातें

    शहर में चोरियां या झपटमारी कोई नई नहीं है, लेकिन हैरानी इस बात पोस्ट से मात्र कुछ सौ मीटर पर छह दुकानों के ताले तोड़कर चोर फरार हो जाते हैं हालांकि पोस्ट में रात को पुलिस तैनात नहीं हैं, लेकिन वहां के दुकानदारों के अनुसार पहले चोरी होने पर जब पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो वहां रात में भी पुलिस तैनात करने की बात कही गई, लेकिन वह नहीं हुई। रविवार को चार स्नेचिंग की वारदातें की गईं। कुछ दिन पहले रविवार को शाम को सदर बाजार में फायरिंग कर एक महिला से सोने की चेन झपटने के मामले को अभी तक केस ट्रेस नहीं हो सका है जबकि उक्त घटना की वीडियो भी रिलीज हुई थी।

    पट्‌टा मार्केट में लूट, रेलवे ग्राउंड में मिली थी जली लाश

    कुछ दिनों पहले सुरिंदर कपूर मार्ग के नजदीक पट्‌टा मार्केट में सहारा जनसेवा ने दो बेहद बुरी तरह घायल लोगों को सिविल अस्पताल पहुंचाया था। उन्हें रात में कोई अज्ञात लोग बुरी तरह घायल कर गायब हो गए तथा रात भर वह घायल उसी तरह पड़े रहे जिन्हें सुबह जाकर मेडिकल सहायता मिल सकी। इसी तरह रेलवे ग्राउंड में एक साधु के कत्ल की आशंका है जिसे बाद में जला दिया गया तथा मौके से कैनाल पुलिस ने खून सना पत्थर भी रिकवर किया था। अगर इतने बेखौफ अंदाज में अपराधी अपराध कर गायब होंगे तो आम लोगों का सवाल उठाना लाजमी है कि उन्हें सुरक्षा देने वाली पुलिस का कंट्रोल कहां है।


नगर निगम चुनाव से पहले रिकवरी मुहिम-सीवरेज और पानी के बिलों का बकाया 12 करोड़ रुपये, जमा हुए सिर्फ 22 लाख, राजनीतिक कारणों से लोग नहीं जमा करवा रहे बिल



बठिंडा।
नगर निगम चुनाव को लेकर चल रही सर्गर्मियों के बीच लोगों की तरफ बकाया खड़े पानी-सीवरेज के बिलों की वसूली को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। इसमें कई लोगों का पांच से 20 हजार रुपए तक का बिल बकाया है जो लंबे समय से भरा ही नहीं गया है। कोरोना काल में मंदी के साथ भारी भरकम बिलों को भरने में लोग असमर्थता जाहिर कर रहे हैं जबकि निगम चुनावों के बीच अब कोरोना काल के पिछले 9 माह के बिलों को माफ करने की मांग भी उठने लगी है। लोगों का कहना है कि कोरोना काल में जब धंधे पूरी तरह से बंद रहे व कमाई का कोई साधन नहीं रहा तो सरकार को इस मामले में गंभीरता से विचार करना चाहिए। यही नही कई इलाकों में निगम की तरफ से नोटिस भेजे जाने के बाद लोगों ने आरोप लगाया है कि साल में नहर बंदी व अन्य कारणों से पानी की सप्लाई बंंद रखी जाती है जबकि अधिकतर इलाकों में सीवरेज ब्लाक रहता है लेकिन निगम अपने बिल लोगों से पूर्व की तरह की वसूल कर रहा है। 

फिलहाल सीवरेज और पानी के वर्षों से बकाया खड़े बिलों की राशि निकलवाने के लिए नगर निगम की ओर से भेजे जा रहे चेतावनी नोटिसों के बाद भी शहर के उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं हो रहा है। हालांकि नोटिस के बाद कुछ उगाही हो जाती है, लेकिन वह उम्मीदों के विपरीत बहुत कम होती है। इसके चलते कहीं न कहीं नगर निगम अधिकारियों में चिता का आलम है। नगर निगम के उपभोक्ताओं की तरफ करीब दस करोड़ रुपये बकाया खड़े हैं। यह राशि तब से है जबसे सीवरेज-पानी के बिल लागू हुए हैं। बकाया बिलों की उगाही के लिए निगम की ओर से बीती एक दिसंबर से कार्रवाई करने के चेतावनी नोटिस भेजे जा रहे हैं। फिर भी लोगों की ओर से बिल भरने में वह उत्साह नहीं दिखाया जा रहा है, जोकि निगम अधिकारियों की उम्मीदों के अनुसार होना चाहिए था। दूसरी तरफ फरवरी माह मे संभावित नगर निगम चुनावों के चलते राजनीतिक दल खासकर सत्ता पक्ष के लोग पानी व सीवरेज बिलों की वसूली को लेकर किसी तरह की सख्ती का विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि चुनाव काल में अगर लोगों सेे सख्ती की जाती है या फिर उनके कनेक्शन काटे जाते हैं तो सत्ता पक्ष को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है इस स्थिति में वह इस मुहिम को कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में डालने की वकालत भी कर रहे हैं लेकिन निगम अधिकारी निगम की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बिल वसूली की मुहिम को जारी रखना चाहते हैं व यही कारण है कि शहर में हजारों बकाया नोटिस लोगों को जारी किए गए ह व इसमें बिल नहीं भरने की स्थिति में कोर्ट का सहारा लेने या फिर पानी-सीवरेज के कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है।  

करीब 12 करोड़ रुपये बकाया

निगम के अनुसार महानगर के लोगों की तरफ बीते मार्च तक 12.80 करोड़ रुपये बकाया खड़े थे। इस वर्ष जुलाई में बीते जनवरी से लेकर जून तक के छह महीने के बिल जारी किए गए। जोकि करीब तीन करोड़ रुपये के थे। छह माह के बिल जारी होने और उसके बाद बकाया बिलों का पहला नोटिस जारी किए जाने के बाद से बीती 30 नवंबर तक नगर निगम के खाते में कुल 3.88 करोड़ रुपये की राशि आई है। पहला नोटिस जारी होने के बाद निगम को करीब 50 लाख रुपये की उगाही हुई है। इस तरह अभी भी उपभोक्ताओं की तरफ करीब 12 करोड़ रुपये बकाया खड़े ही हैं। जिसकी उगाही के लिए ही पहले अपीलनुमा नोटिस जारी किया गया था।

--------

तीन करोड़ के नोटिसों के मुकाबले अभी मात्र 22 लाख रुपये

पहले नोटिस का कोई खास असर न दिखाई देने पर फिर बीती एक दिसंबर में कार्रवाई की चेतावनी वाला दूसरा नोटिस बांटना शुरू किया गया। शहर के तीन जोनों में यह नोटिस बांटे जा चुके हैं और चौथे जोन ने बांटने का काम चल रहा है। शहर के कुल आठ जोन हैं। इन आठ जोनों में करीब 10 करोड़ रुपये की राशि के लगभग 8500 चेतावनी नोटिस बांटे जाने हैं। फिलहाल करीब 4500 नोटिस बांटे गए हैं। जबकि बाकी बचे नोटिस बांटने में अभी करीब 20 दिन और लग जाएंगे। जो 4500 नोटिस बांटे गए हैं, उसकी राशि करीब तीन करोड़ रुपये बनती है। लेकिन तीन करोड़ की राशि के मुकाबले में मात्र 22 लाख रुपये ही अभी तक निगम के खाते में आए हैं। बता दें कि शहर में सीवरेज और पानी के करीब 40 हजार कनेक्शन हैं। जिनमें से 25 हजार उपभोक्ताओं को बिल जारी किए जाते हैं। बाकी कनेक्शन 100 गज के मकान में आ जाते हैं। जिन्हें राज्य सरकार की ओर से सीवरेज और पानी के बिलों से छूट दी हुई है।

बकाएदारों के काटे जाएंगे सीवरेज-पानी के कनेक्शन

नगर निगम के सुपरिटेंडेंट मक्खन लाल ने बताया कि नोटिसों के बाद भी उगाही बहुत कम है लेकिन निगम सभी नोटिस बंट जाने के बाद सख्त कदम उठाने जा रहा है। निगम की ओर से बकायेदारों के सीवरेज और पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे। इसमें किसी से कोई लिहाज नहीं किया जाएगा। सीवरेज और पानी के बिल निगम की उगाही का एक स्त्रोत है। उपभोक्ताओं को इसे गंभीरता के साथ लेना चाहिए व अपने बकाया बिलों का भुगतान करना चाहिए।

 

बठिंडा नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत-टिकटें न मिलने पर पूर्व पार्षद सहित चार कांग्रेसी सोशल ग्रुप में शामिल



बठिडा :
नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकटें न मिलने पर सोमवार को चार कांग्रेसी नेता पार्टी को अलविदा कहकर बठिडा सोशल ग्रुप में शामिल हो गए हैं। इनमें एक पूर्व पार्षद राजा सिंह भी हैं। कांग्रेस की तरफ से शहर में अधिकतर वार्डों में टिकटें वितरित कर उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इसमें कई वार्डों में अकाली दल व दूूसरे दलों को छोड़कर कांग्रेस में आए लोगों को टिकटें वितरित की गई है। इस स्थिति में टक्साली कांग्रेसियों में जहां आक्रोश है वही बगावती तेवर अपनाकर दूसरे दलों की तरफ रुख कर रहे हैं। वर्तमान में सोसल मिडिया ग्रुप स्वयं को गैरराजनीतिक संगठन कह आजाद तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस स्थिति में बगावती नेता इस संगठन व  ग्रुप की तरफ रुख कर रहे हैं। 

बता दें कि बठिडा सोशल ग्रुप ने नगर निगम चुनाव लड़ने की घोषणा की है। कांग्रेस छोड़ने वाले यह चारों नेता अब अपने वार्डों से सोशल ग्रुप की तरफ से आजाद चुनाव लड़ेंगे। इन चारों लोगों का सोशल ग्रुप के कार्यालय में सिरोपे डालकर स्वागत किया गया। इस मौके समाजसेवी डा. तरसेम कुमार गर्ग और गुरविदर सिंह शर्मा ने कहा कि सोशल ग्रुप में शामिल होने वाले इन चारों नेताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। ग्रुप में शामिल होने वाले नेताओं में हरमेश कुमार बासंल पक्का, पूर्व पार्षद राजा सिंह, राजिदर कुमार गोल्डी व हरविदर सिंह चहल शामिल हैं। चारों ही नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रति भारी गुस्सा प्रकट किया। किसी ने कहा कि वह बीस साल से तो किसी ने कहा कि वह चालीस साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। जब नगर चुनाव के लिए टिकटें देने की बारी आई तो अपने चहेतों को दे दी गई। जिससे उन्हें भारी ठेस पहुंची है। पूर्व पार्षद राजा सिंह ने कहा कि उसने अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जब पिछले नगर निगम चुनाव में उसके वार्ड से कोई भी व्यक्ति मैदान में आने को तैयार नहीं था, उस समय चुनाव लड़ा और सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में डाली। अब उन्हें नजरंदाज कर दिया गया है। इसी कारण उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया।

Murder In Patiala : पटियाला में आधी रात काे ढाबे में झगड़े के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या



पटियाला। शहर में साेमवार रात काे रेलवे स्टेशन के पास एक ढाबे पर युवक की हत्या कर दी गई। यहां दाे पक्षाें में झगड़ा हुआ था। इसके बाद दूसरे पक्ष के युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। झगड़े में कुणाल कुमार, सौरव शर्मा, रोहित कुमार, अमित सदाना, वासु और सलीम घायल हो गए थे। 

घटना के बाद हमलावर युवक भाग गए, मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायल युवकों को सरकारी राजिंदरा अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान कुणाल (26) निवासी गुरबख्श कॉलोनी की मौत हो गई। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। कुणाल की मौत पेट में चाकू लगने से हुई है।

नई कार की पार्टी कर रहे थे

मृतक के चचेरे भाई अमित कुमार ने कहा कि कुणाल अविवाहित था। वह मुंबई में काम करता था और कुछ दिन पहले कार खरीदने के लिए मुंबई से लौटा था।  वे सभी सोमवार देर रात रेलवे स्टेशन के पास नई कार खरीदने की पार्टी कर रहे थे।  इस दौरान राघोमाजरा निवासी हरतेश्वर सिंह उर्फ ​​घोड़ा और नीरज उर्फ ​​निंजा चार अन्य अज्ञात दोस्तों के साथ आया और हमला कर दिया।

जल्द पकड़ा जाएंगे आरोपित: ढिल्लों


अनाज मंडी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि मृतक कुणाल के भाई द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर ​​घोड़ा निवासी राघोमाजरा, नीरज उर्फ ​​निंजा पंतिया और चार अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE