Monday, April 5, 2021

ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦਾ ਕੀਤਾ ਦੌਰਾ,ਪਿਛਲੇ ਦਿਨਾਂ ਚ ਵਿਛੜੇ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨਾਲ ਕੀਤਾ ਦੁੱਖ ਪ੍ਰਗਟ


ਬਠਿੰਡਾ.
 ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਅੱਜ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਭਾਈ ਮਤੀ ਦਾਸ ਨਗਰ, ਗਰੀਨ ਐਵਨਿਉ, ਕਮਲਾ ਨਹਿਰੂ ਕਲੋਨੀ, ਗਨੇਸ਼ਾ ਬਸਤੀ, ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਨਗਰ,ਸੁਰਖਪੀਰ ਰੋਡ, ਪਰਤਾਪ ਨਗਰ,ਪਰਸ ਰਾਮ ਨਗਰ,ਲਾਲ ਸਿੰਘ ਬਸਤੀ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ। ਪਿਛਲੇ ਦਿਨਾਂ ਦੌਰਾਨ ਵਿਛੜੇ ਵੱਖ- ਵੱਖ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਘਰਾਂ ਵਿੱਚ ਜਾ ਕੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਹਮਦਰਦੀ ਪ੍ਰਗਟਾਈ। ਉਹ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵੱਖ ਵੱਖ ਖੇਤਰਾਂ ਵਿਚ ਕਰੀਬ ਪੰਦਰਾਂ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਘਰਾਂ ਵਿੱਚ ਪੁੱਜੇ ਜਿੱਥੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਜੀਆਂ ਦੇ ਵਿਛੜ ਜਾਣ ਦਾ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਕੀਤਾ। 

ਜ਼ਿਕਰਯੋਗ ਹੈ ਕਿ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਪਿਛਲੇ ਕੁਝ ਦਿਨਾਂ ਤੋਂ  ਕੇਰਲਾ ਵਿਚ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਤਰਫ਼ੋਂ ਚੋਣ ਲੜ ਰਹੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕਰਨ ਲਈ ਗਏ ਹੋਏ ਸਨ ਅਤੇ ਇਕ ਦਿਨ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਉਹ ਵਾਪਸ ਪਰਤੇ ਹਨ । ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਕਾਂਗਰਸ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਮੰਗਲਵਾਰ ਨੂੰ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿੱਚ ਹੀ ਰਹਿਣਗੇ।

ਇਸ ਮੌਕੇ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ, ਕੇ ਕੇ ਅਗਰਵਾਲ, ਅਸ਼ੋਕ ਕੁਮਾਰ, ਪਵਨ ਮਾਨੀ,ਰਾਜਨ ਗਰਗ,ਬਲਰਾਜ ਪੱਕਾ ,ਗੁਰਇਕਬਾਲ ਸਿੰਘ, ਬਲਜਿੰਦਰ ਠੇਕੇਦਾਰ, ਆਤਮਾ ਸਿੰਘ, ਵਿਪਨ ਮੀਤੂ, ਰਤਨ ਰਾਹੀ, ਵਿਨੋਦ ਸੈਣੀ ਆਦਿ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

डा. मेला राम के जन्मदिन पर फ्री मेडिकल कोविड वैक्सीन कैंप लगाया गया


बठिंडा। 
स्थानीय अमरीक सिंह रोड पर मेला राम अस्पताल में स्वर्गीय डा. मेला राम बांसल के जन्मदिन पर एक फ्री कोविड शिल्ड वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उदघाटन शहर की प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था सहारा जनसेवा के अध्यक्ष विजय गोयल ने किया। इव अवसर पर प्रात से ही डा. मेला राम अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ लगी हुई थ और लोग अपना नाम रजिस्ट्रड करवा रहे थे। डा. भूपिंदर बांसल ने बताया की प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले निषुल्क कोविड वैक्सीन कैंप में 150 लोगों को कोविड षिल्ड वैक्सीन की फ्री डोज लगाई गई। सभी लोग तंदरूस्त है। इस अवसर पर सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और लोगों को सामाजिक दूरी के साथ साथ मास्क का प्रयोग करना चाहिए। तभी हम कोरोना महामारी से बच सकते है। 

मीडिया से रू-ब-रू हुए Navjot Singh Sidhu, कैबिनेट में वापसी के सवाल पर भड़के, कहा- इट इज द एंड नाउ


पटियाला।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को पटियाला में मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से रू-ब-रू होने के दौरान रविवार को यूं तो नवजोत सिद्धू खूब खुलकर बोले, लेकिन जब उनसे पंजाब सरकार में वापसी संबंधी सवाल किया गया तो यहां एक बारगी तो उनकी पीड़ा सामने आ ही गई। इस मौके पर सिद्धू ने एकदम से ही कुर्सी छोड़ दी और कहा कि 'इट इज द एंड नाउ' (It is the end now)। इससे पहले सिद्धू यह दावा करने से नहीं चूके कि उन्होंने अपना राजनीतिक करियर आगे बढ़ाने के लिए कभी किसी के सामने कोई जबरन मांग नहीं रखी।

पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू नेेेेे कहा कि एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (एपीएमसी) के तहत चल रहे मौजूदा मंडी सिस्टम में बाधा डालकर केंद्र सरकार पंजाब में किसानों की अर्थव्यवस्था को बद से बदतर स्थिति में पहुंचाने की फिराक में है। इसका उदाहरण किसानों को उनकी फसल का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में करने की योजना है। अगर यह योजना लागू हो गई तो पंजाब के करीब 30 फीसद किसानों विशेष तौर पर छोटे किसानों को उनकी फसल का भुगतान ही नहीं मिलेगा।

सिद्धू ने फसल का भुगतान सीधा किसानों के बैंक खातों में किए जाने की केंद्र की स्कीम का सिरे से विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस बारे में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जो पत्र पंजाब सरकार को लिखा है, वह झूठ का पुलिंदा है। एक ओर जहां केंद्र दावा कर रहा है कि पंजाब के राजस्व विभाग के पास सारा लैंड रिकार्ड है, वहीं इसमें प्रत्येक किसान की जमीन की मलकीयत का विवरण भी है।

उन्होंने कहा कि वास्तविकता तो यह है कि पंजाब में अधिकतर छोटे किसान जमीन को ठेके पर लेकर खेती करते हैं। ऐसे में ये सौदे महज जुबानी होते हैं और इनका कोई राजस्व रिकार्ड नहीं होता। मौजूदा समय में पंजाब में इस तरह से ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले करीब 30 फीसद किसान हैं। जब फसल का सीधा भुगतान जमीन से संबंधित किसान के खाते में करने का प्रोसेस होगा तो वहां उक्त जमीन को ठेके पर लेकर खेती करने वाला किसान खाली हाथ ही रह जाएगा। इससे राज्य में ला एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ जाएगी और सरकार के लिए हालात संभालने मुश्किल होंगे।

पीडीएस का भुगतान सीधे बैंक खातों में करने का भी विरोध

नवजोत सिद्धू ने पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) के जरिए निर्धन वर्ग को रियायती दरों पर अनाज मुहैया करवाने की स्कीम में प्रस्तावित बदलाव का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार से इस स्कीम के जरिए जहां तीन रुपये किलो अनाज मिलता है वहीं उक्त रकम को सीधा बैंक खातों में डालना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जहां बैंक खातों में सरकारी रेट मुताबिक ही रकम ट्रांसफर होगी वहीं जब उक्त व्यक्ति बाहर रिटेल मार्केट में अनाज खरीदने जाएगा तो उसे वहां मार्केट रेट पर अनाज मिलेगा जोकि उसके लिए महंगा होगा।

कैप्टन सरकार साढे चार साल में नहीं कर सकी एक भी वायदा पूरा, अब होगी सत्ता परिवर्तन की लड़ाई-हरसिमरत कौर बादल

 


-भाजपा विधायक पर हुए हमले की निंदा करते कांग्रेस पर लगाया पंजाब का माहौल खराब करने का आरोप 

बठिंडा. शिरोमणि अकाली दल ने कैप्टन सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में राज्य भर में रोष धरना दिया। इसमें बठिंडा में आयोजित रोष धरने में सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पहुंची। पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला की रहनुमाई में आयोजित धरने में सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस सरकार के साथ आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साल 2016 में आयोजित एक रैली में गुटखा साहिब पर हाथ रखकर पंजाब को नशा मुक्त करने की कसम खाई थी व इस दौरान कई दूसरे बड़े वायदे भी किए लेकिन इसमें एक भी वायदा आज तक पूरा नहीं किया है। बीबी हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाने के सपने देख रही है लेकिन उन्होंने कभी भी पंजाब के हित के लिए न तो संघर्ष किया और न ही कोई काम। दिल्ली में केजरीवाल पंजाब के पानी के मुद्दे पर दोगला स्टेंड रखते हैं वही स्थिति अब किसानी आंदोलन को लेकर अपना रहे हैं। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह और केजरीवाल केंद्र की मोदी सरकार से मिले हुए है। यही कारण है कि दिल्ली में लाल किला हिंसा में प्रमुख आरोपी लक्खा सिधाना अभी तक कानून की गिरफ्त से बाहर है। किसानों को बदनाम करने के लिए इन गैंगस्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि लोगों को मामले में गुमराह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री अहंकार से भरे होने के कारण किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने आरोपी लगाया कि पंजाब का माहौल खराब करने व भाईचारक सांझ को खत्म करने के लिए भाजपा व कांग्रेस पंजाब में साजिश रच रही है। कैप्टन हिंदु वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए साजिशे रच रहे हैं। पिछले दिनों पंजाब में भाजपा विधायक पर हुए हमले की निंदा करते कहा कि यह सब कांग्रेस के इशारे पर हुआ जबकि किसानों को इसमें बदनाम किया गया जबकि स्थानीय किसी नेता व विधायक पर हमला करना गलत है व अकाली दल इसका कभी भी समर्थन नहीं करता है। खेती कानून केंद्र के मंत्रियों की देन है व किसानों को उनका विरोध करना चाहिए। सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब में नशा व अवैध शराब कांग्रेस के नेता सरेआम बिकवा रहे हैं। 

उन्होंने लोगों को कहा कि वह कांग्रेस सरकार की लोकविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे व उसे सबक सिखाए। जब तक लोग इसका विरोध नहीं करेंगे पंजाब में बिजली इसी तरह महंगी होगी व न पर करोड़ों रुपए के टैक्स बोझ डाले जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल नाम के विधायक है जबकि सभी पावर उन्होंने अपने रिश्तेदार को दे रखी है जो आए दिन लोगों पर झूठे मामले दर्ज करवाने का काम कर रहे हैं। पंजाब में गैंगस्टरों व आपराधियों का राज हो रहा है। पंजाब सरकार यूपी के नामी गैंगस्टर को करोड़ों रुपए खर्च कर संरक्षण दे रही है। इस मौके पर पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने कहा कि पंजाब सरकार ने गरीबों की आटा दाल स्कीम अपने चेहतों में बाटी है जबकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ नहीं मिला वर्तमान में शगुन स्कीम, वजीफा स्कीम का भी यही हाल है जिसमें मंत्री ही घपले कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कमर कसने की अपील करते कहा कि सत्ता परिवर्तन के बिना लोगों की समस्या हल नहीं हो सकती है। पंजाब में विकास व तरक्की के साथ हर स्कीम का लाभ लेने के लिए राज्य में फिर से अकाली दल की सरकार बना प्रकाश सिंह बादल को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। 

फोटो - बठिंडा में आयोजित रोष रैली में वर्करों को संबोधित करती सांसद हरसिमरत कौर बादल।  

Bathinda-जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 96 नए मामले आए सामने, एक व्यक्ति की मौत, पोजटिव मरीजों की तादाद 1303 पहुंची


बठिंडा.
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद कम होने की बजाय निरंतर बढ़ रही है। सोमवार को कोरोना के 96 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 193 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। वही कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस तरह से सोमवार तक पोजटिव लोगों की तादाद 1303 पहुंच गई है। सोमवार को सर्वाधिक पांच पोजटिव केस माडल टाउन में मिले जबकि तीन केस विशाल नगर, तीन मामले जीजीएस स्कूल मौड़ मंडी में मिले। वही मौड़ कस्बा में 10 कोविड पोजटिव की पुष्टी हुई है जबकि पिछले 10 दिनों में मौड़ मंडी में केस लगातार मिल रहे हैं। इसके इलावा फूस मंडी में एक, आदमपुर में एक, सेलबहार में एक, रोमाना अजीत सिंह फरीदकोट में दो, भगता भाईका में एक, एयरफोर्स स्टेशन में दो, दियोण में एक, रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित कृष्णा होटल में दो, अग्रवाल कालोनी में एक, पिरू सिंह एक्लेव में एक, आदेश अस्पताल में एक, बसंत बिहार में एक, लहरा मुहब्बत में एक, बठिंडा सिटी में एक, परसराम नगर में एक, एसएएस नगर में एक, खेता सिंह बस्ती में एक, सिविया गांव में एक, कनाल कालोनी में एक, ग्रीन एवन्यू में एक, भुच्चो खुर्द में एक, बीड़तलाब में एक, बीड़ बस्ती में एक, शक्ति नगर में तीन, गोनियाना मं दो, जीपीएस कोठ खेमा सिंह सिविया में एत, राम नगर में एक, कुत्तीवाल में एक पोजटिव केस सामने आया है।   
कोरोना पाजिटिव नवयुवक की मौत सहारा टीम ने किया संस्कार

डीएमसी लुधियाना में 32 वर्षीय गुरबिंद्र सिंह पुत्र शविंदर सिंह निवासी भोखड़ा जिला बठिंडा जो 2 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के कारण परिवार द्वारा दाखिल करवाया गया था की स्थिति बिगड़ने के कारण 5 अप्रैल को मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, मनी कर्ण, सुमीत गिल व सुमीत ढींगरा ने गांव भोखड़ा की शमशान भूमि में पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया। अंत में मृतक की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास की गई।

रविवार को सेहत विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में 167 नए कोरोना पोजिटव केस मिले थे। वर्तमान में स्थिति यह है कि अब तक जिले में 1283 एिक्टव पोजिटव केस हैं जबकि 280 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसमें होम आइसोलेशन में 860 लोगों को रखा गया है जबकि 415 मरीजों को हालत खराब होने की स्थिति में विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। 

वही जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पोजटिव केसों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों को अपने यहां आइसोलेशन वार्ड बनाकर समुचित बैड की व्यवस्था करने की हिदायत जारी की थी। इसमें कई स्थानों से लगातार शिकायतें मिल रही है कि प्रशासन की हिदायतों की पालना नहीं हो रही है। इसी के चलते डीसी बठिंडा को जिले के विभिन्न अस्पतालों को अलग से चेतावनी पत्र जारी करने पड़े थे। वही अब इन अस्पतालों में कोविड केयर को लेकर होने वाली व्यवस्थाओं  निगरानी के लिए जिला प्रशासकीय अधिकारियों की निगरानी में कमेटी का गठन करने का फैसला लिया गया है। इसमें जिले के करीब 14 प्राइवेट अस्पतालों को सूची में शामिल कर सात अस्पतालों में चार लीजन अफसर व हर अस्पताल पर एक नोडल अफसर की तैनाती करने की हिदायत दी गई है। डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने इस संबंध में पत्र संख्या 339-352 सीएमसी के मार्फत हिदायत दी है कि जिले में कोरोना वायरस का असर बढ़ने लगा है इसके चलते डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत जिले में 14 प्राइवेट अस्पतालों को अपने यहां आइसोलेशन वार्ड बनाने व इसमें लेबल टू व तीन के कोविड पोजटिव मरीजों के उपचार के लिए तय बिस्तरों की व्यवस्था करने व स्टाफ की तैनाती कर उनके उपचार का प्रबंध करने की हिदायत दी गई है। इन अस्पतालों में मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बठिंडा, प्रैगमा अस्पताल, इंद्राणी अस्पताल, ग्लोबल हेल्थकेयर अस्पताल, सत्यम हार्ट एंड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, आईवीवाई अस्पताल, चंडीगढ़ क्लीनिक एंड नर्सिंग होम बठिंडा, निवारण अस्पताल, दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट एंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, आदेश इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च बठिंडा, अरुणा मेमोरियल अस्पताल भट्टी रोड बठिंडा, लाइफलाइन हेल्थकेयर बठिंडा, गोल्ड मेडिका बठिंडा व मीडविन अस्पताल बठिंडा शामिल है। 


ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਬਿਜਲੀ ਜਨ ਅੰਦੋਲਨ ਹਿਲਾਏਗਾ ਕੈਪਟਨ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਜੜ੍ਹਾਂ, ਅਕਾਲੀਆਂ ਅਤੇ ਕਾਂਗਰਸੀਆਂ ਦੇ ਬਿਜਲੀ ਸਮਝੌਤਿਆਂ ਦੀ ਸਜ਼ਾ ਭੁਗਤ ਰਿਹਾ ਆਮ ਆਦਮੀ: ਨਵਦੀਪ ਜੀਦਾ


ਬਠਿੰਡਾ: ਸੱਤ ਅਪਰੈਲ  ਸੂਬੇ ਭਰ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਬਿਜਲੀ ਜਨ ਅੰਦੋਲਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਰਿਹਾ ਹੈ ਜੋ ਸੂਬੇ ਦੀ ਸੱਤਾ ਤੇ ਕਾਬਜ਼ ਕੈਪਟਨ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਜੜ੍ਹਾਂ ਹਿਲਾਏਗਾ  ਇਨ੍ਹਾਂ ਸ਼ਬਦਾਂ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਐਡਵੋਕੇਟ ਨਵਦੀਪ ਸਿੰਘ ਜੀਦਾ ਨੇ ਟੀਚਰ ਹੋਮ ਵਿਖੇ ਰੱਖੀ ਵਰਕਰਾਂ ਦੀ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ ਮੀਟਿੰਗ ਦੌਰਾਨ ਕੀਤਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਦਸ ਸਾਲ ਅਕਾਲੀ ਭਾਜਪਾ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਅਤੇ ਹੁਣ ਪਿਛਲੇ ਚਾਰ ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਸੱਤਾ ਤੇ ਕਾਬਜ਼ ਕੈਪਟਨ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਕੀਤੇ ਬਿਜਲੀ ਸਮਝੌਤਿਆਂ ਦੀ ਮਾਰ ਆਮ ਆਦਮੀ ਤੇ ਪੈ ਰਹੀ ਹੈ ਜਿਥੇ ਦਿੱਲੀ ਵਿੱਚ ਲੋਕ ਮੁਫ਼ਤ ਬਿਜਲੀ ਦਾ ਆਨੰਦ ਮਾਣ ਰਹੇ ਹਨ ਉਥੇ ਹੀ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਆਮ ਜਨਤਾ ਬਿਜਲੀ ਬਿਲਾਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਲੁੱਟੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ  ਅਤੇ ਇਸ ਲੁੱਟ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਸੱਤ ਅਪ੍ਰੈਲ ਤੋਂ ਹਰ ਸੂਬੇ ਹਰ ਪਿੰਡ ਹਰ ਬੂਥ ਤੇ ਇਕ ਬਿਜਲੀ ਜਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚਲਾ ਕੇ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ  ਵੱਲੋਂ ਵਧਾਏ ਬਿਜਲੀ ਰੇਟਾਂ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕਰੇਗੀ। ਅੱਜ ਟੀਚਰਜ਼ ਹੋਮ ਵਿਖੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੱਧਰੀ ਮੀਟਿੰਗ ਕੀਤੀ ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਉਨ੍ਹਾਂ ਇਸ ਅੰਦੋਲਨ ਸਬੰਧੀ ਰੂਪ ਰੇਖਾ ਉਲੀਕੀ ਅਤੇ ਵਰਕਰਾਂ ਨੂੰ ਹਰ ਘਰ ਜਾ ਕੇ ਕਾਂਗਰਸ ਅਤੇ ਅਕਾਲੀਆਂ ਦੇ ਕੀਤੇ ਸਮਝੌਤਿਆਂ  ਪ੍ਰਤੀ ਜਾਗਰੂਕ ਕਰਨ ਲਈ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ ਵੀ ਦਿੱਤੀ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿਚ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਇਕਾਈ ਦੇ ਆਗੂ ਅਤੇ ਵਰਕਰ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

ਦੂਜੇ ਪਾਸੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿਲਾ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਸ਼ਹਿਰੀ ਪ੍ਰਧਾਨ  ਨਵਦੀਪ ਸਿੰਘ ਜੀਦਾ ਤੇ ਦਿਹਾਤੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਗੁਰਜੰਟ ਸਿੰਘ ਸਿਵਿਆਂ ਵੱਲੋਂ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਤਿੰਨ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਪਾਰਟੀ ਖਿਲਾਫ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਕਰਨ ਤੇ ਤਿੰਨ ਸਾਲਾਂ ਲਈ  ਮੁਅੱਤਲ ਕੀਤਾ ਹੈ, ਮੁਅੱਤਲ ਕੀਤੇ ਗਏ ਨੇਤਾ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਗੁਰੀ, ਲਵਦੀਪ ਸ਼ਰਮਾ ਅਤੇ ਤਿਲਕ ਰਾਜ ਪਟੇਲ ਸਾਮਲ ਹਨ। 





विदेश जाने की फाइल रिजेक्ट होने पर नर्स ने केंद्रीय यूनिर्वसिटी में फंदा लगाकर खुदकुशी -पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा


बठिंडा।
 केंद्रीय यूनिर्वसिटी घुददा की डिस्पेंसरी में तैनात एक नर्स ने रविवार देर रात को डयूटी के दौरान फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की युवती की पहचान मनप्रीत कौर 27 निवासी गांव फत्ता वाला जिला मानसा के तौर पर हुई है। थाना नंदगढ पुलिस ने मृतका की मां रणजीत कौर के बयान पर 174 की कारवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। 
थाना नंदगढ के इंस्पैक्टर रजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की मां रणजीत कौर के बयान अनुसार मनप्रीत कौर बतौर नर्स केंद्रीय यूनिर्वसिटी घुददा बठिंडा में तैनात थी। उन्होंने बताया कि उक्त युवती ने आइलेटस पास कर अच्छे बैंड भी हासिल किए थे। उसने विदेश जाने के लिए अपनी फाइल भी लगाई हुई थी। 
इंस्पैक्टर ने बताया कि युवती की फाइल जब कुछ दिन पहले रिजेक्ट हो गई तो वो पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में रह रही थी। उन्होंने बताया कि रविवार को उक्त युवती डिस्पेंसरी में नाइट डयूटी कर रही थी तो उसने डयूटी दौरान डिस्पेंसरी में ही पंखे से अपनी चुनरी के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल बठिंडा से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया और मृतका की मां रणजीत कौर के बयान पर 174 की कारवाई की है।

कोरोना काल में आ रहे हैं ज्यादा मामले

पिछले साल चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पलक झपते ही दुनिया भर को अपनी चपेट में ले लिया था। इस तेज़ी से फैलने और खतरनाक बीमारी ने दुनिया के लगभग सभी देशों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी देशों ने 3-4 महीने तक पूरी तरह लॉकडाउन रखा। जिसकी वजह से सभी लोग अपने घरों में बंद रहने पर मजबूर हो गए। कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा, कई लोगों का व्यवसाय बंद हो गया, तो अकेले रह रहे कई लोग और अकेले पड़ गए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार हर 40 सेकेंड में एक व्यक्ति आत्महत्या करता है। हर साल लगभग 8 लाख से ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते हैं।


 

गृह मंत्रालय के बयान पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की कड़ी टिप्पणी, जानेंं क्या है मामला


चंडीगढ़।
 पंजाब के सीमांत जिलों में दूसरे प्रदेशों के मजदूरों से बंधुआ मजदूरी करवाए जाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक बयान पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की तरफ से जो पत्र भेजा गया था उसके अनुसार उन 58 लोगों की जांच करवाई गई थी। इसमें न तो यह बात सामने आई की बंधुआ मजदूरी करवाई जा रही थी और न ही यह कि उन्हें मादक पदार्थ दिए जा रहे हैैं।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि यह सब केवल किसानों व पंजाब सरकार को बदनाम करने की कोशिश है। कैप्टन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के 17 मार्च के पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए इसे रद कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय का पत्र में अबोहर की बात थी, लेकिन अबोहर या फाजिल्का जिले ऐसा कोई भी केस सामने नहीं आया।

कैप्टन ने कहा कि यह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का काम नहीं है कि वह ऐसे मामलों की जांच करे। उसकी जिम्मेदारी सीमा पर संदिग्ध हालात में घूम रहे किसी व्यक्ति को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले करने की है। यह पत्र मीडिया में सार्वजनिक करने से पहले गृह मंत्रालय को तथ्यों की जांच करनी चाहिए थी। सभी 58 मामलों की गहराई से जांच की गई और ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया, जैसे आरोप लगाए गए हैैं।

उन्होंने कहा कि जिन 58 लोगों की बात की गई है उनमें से चार पंजाब के अलग-अलग इलाकों के साथ संबंधित हैं, जबकि तीन मानसिक तौर पर अपाहिज पाए गए। इन तीनों को उनके परिवारों के हवाले कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि 16 अन्य दिमागी तौर पर बीमार पाए गए। जिनमें से चार बचपन से ही इस बीमारी से पीडि़त थे। इनमें से एक बाबू सिंह निवासी बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) का तो आगरा से मानसिक इलाज चल रहा था और उसके डाक्टरी रिकार्ड के आधार पर उसे पारिवारिक सदस्यों के हवाले कर दिया गया।

बीएसएफ की ओर से पकड़े गए तीन व्यक्तियों की पहचान नहीं हुई, क्योंकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। ऐसी मानसिक दशा वाले व्यक्तियों को कृषि के कामों के लिए बंधुआ मजदूर के तौर पर नहीं रखा जा सकता, जबकि गिरफ्तार किए गए 14 अन्य लोग अपनी गिरफ्तारी से कुछ दिन या हफ्ते पहले ही पंजाब आए थे।

क्या है मामला

बीएसएफ द्वारा साल 2019 और 2020 में पंजाब के सरहदी जिलों में से 58 मजदूरों को पकड़े थे। जिसके बाद यह खुलासा हुआ था कि वह पंजाब के किसानों के पास बंधुआ मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को एक पत्र भी लिखा था। जिसमें बताया गया था कि मानव तस्करी सिंडिकेट इन भोले-भाले मजदूरों का शोषण करते हैं और पंजाबी किसान इनसे अपने खेतों में घंटों काम करवाने के लिए इनको नशा देते हैं।

समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा को शव सम्भाल हेतु दो नए डीप फ्रीज़र दान किए


बठिंडा।
समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा को शव सम्भाल हेतु दो नए डीप फ्रीज़र दान किए गए। मन्दिर श्री दुर्गा देवी प्रबन्धक कमेटी द्वारा यह सेवा प्रदान की गई। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि संस्था द्वारा शव सम्भाल हेतु डीप फ्रीज़र उपलब्ध करवाने की सेवा पिछले कई सालों से चल रही है। मन्दिर श्री दुर्गा देवी प्रबन्धक कमेटी द्वारा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संस्था को दो नए शव सम्भाल डीप फ्रीज़र दान किए गए। संस्था द्वारा यह डीप फ्रीज़र स्थानीय दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि (रामबाग) में रखवा दिए गए हैं जहां से कोई भी जरूरत पड़ने पर इन फ्रिजरों को ले जा सकता है। इस मौके पर प्रबन्धक कमेटी के मक्खन लाल जोशी, सोम शर्मा, श्रीमति भाग देवी, संस्था सदस्य राकेश जिंदल, जनेश जैन, साहिब सिंह, सुखजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

गांव ढिपाली में घरेलु झगड़े में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर मिट्टी का तेल डालकर जलाया, हालत गंभीर


बठिंडा.
गांव ढिपाली में घरेलु झगड़े में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी जिसमें व्यक्ति गंभीर रुप से झुलस गया। मामले में थाना फूल पुलिस के पास घायल सतपाल शर्मा वासी ढिपाली ने बताया कि उसका नरिंदरपाल शर्मा, गुरप्रीत कौर, फतेह सिंह के साथ काफी समय से घरेलु झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में तीनों ने मिलकर उसे गत दिवस रास्ते में रोक लिया व पूर्व नियोजित साजिश के तहत उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी व उसे जान से मारने की कोशिश की। आग लगी दे वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे किसी तरह बचाया व अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

कार चालक व आटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल, वाहन चालकों पर केस

बठिंडा. बठिंडा में दो हादसों में वाहन चालकों ने दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारकर घायल कर दिया व मौके से फरार हो गए। पहली घटना नरुआना रोड में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को लापरवाही से आटो चला रहे एक व्यक्ति ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी के खिलाफ घायल व्यक्ति के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। कनाल पुलिस के पास प्रियंका कुमारी वासी गिलपत्ति बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस उसका पति लवकुश उसे नरुआना रोड गली नंबर 11 में छोड़ने जा रहा था। जब वह उसे उतारकर जाने लगा तो सामने से एक तेजरफ्तार आटो चालक आया व उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आटो चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया जहां हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी तरह एक अन्य मामले में थाना थर्मल के अधीन आते मलोट रोड पर वीर भोला ट्रांसपोर्टर के दफ्तर के पास कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में गुरजंट सिंह वासी बहिमण दिवाना ने बताया  गत दिवस वह अपने मोटरसाइकिल पर वीर भोला ट्रांसपोर्ट मलोट रोड दफ्तर के पास से गांव की तरफ मुड़ने लगा तो सामने से तेज रफ्तार कार चालक ने उसे टक्करमारकर घायल कर दिया व मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।   

नरुआना रोड पर दड्डा सट्टा लगाते एक व्यक्ति नगदी सहित गिरफ्तार

बठिंडा. नरुआना रोड बठिंडा में एक व्यक्ति को दड्डासट्टा लगाने के आरोप में कनाल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जसकरण सिंह वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा लोगों को पैसे सात गुणा करने का झांसा देकर दड्डा सट्टा लगवाने का काम करता है। इसी सूचना पर आरोपी को नरुआना रोड के पास सट्टा लगाते 810 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

डेढ़ सौ लीटर लाहन की तस्करी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

बठिंडा. डेढ़ सौ लीटर लाहन के साथ कोटफत्ता पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सहायक थानेदार गौरा सिंह ने बताया कि जस्सा सिंह वासी कोटफत्ता को गांव में ही अवैध शराब के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 60 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही कोटफत्ता पुलिस के ही होलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि हरबंस सिंह वासी धन सिंह खाना को गांव में 90 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर एक्साइज एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Sunday, April 4, 2021

Bathinda/ कोरोना से दो लोगों की मौत वही 167 नए पोजिटव केस आए सामने, अब तक एिक्टव केसों की तादाद 1226 हुई


बठिंडा.
जिले में कोरोना वायरस के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को सेहत विभाग की तरफ से सांय जारी रिपोर्ट में दो लोगों के मरने की पुष्टी की गई जबकि 167 नए कोरोना पोजिटव केस मिले हैं। वर्तमान में स्थिति यह है कि अब तक जिले में 1226 एिक्टव पोजिटव केस हैं जबकि 280 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

इसमें होम आइसोलेशन में 830 लोगों को रखा गया है जबकि 396 मरीजों को हालत खराब होने की स्थिति में विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। रविवार को 8 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सेहत विभाग के अनुसार जिले में अब तक एक लाख 78 हजार 301 लोगों के सैंपल लिए गए है। इसमें 13 हजार 492 लोगों की रिपोर्ट पोजिटव मिली जिसमें राहत वाली बात यह रही कि अब तक 11 हजार 538 लोगों को ठीक होने पर छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है। दूसरी तरफ अभी तक सेहत विभाग 23 पोजिटव लोगों को ट्रेस नहीं कर सका है जबकि 280 लोग ऐसे हैं जो कोरोना पोजिटव थे लेकिन उनके संपर्क नंबर व पत्ता गलत होने की स्थिति में उनके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।  


बठिंडा में गढ़वाल भ्रातृ मंडल ने लगवाया कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप, प्रधान सुरेश सिंह धमंदा ने लगवाई पहली वैक्सीन


बठिंडा.
रविवार को गढ़वाल भ्रातृ मण्डल बठिंडा की तरफ से स्थानीय दफ्तर व धर्मशाला गली नंबर 35 परस राम नगर में वेक्सीनेशन कैंप लगाया। इस दौरान सेहत विभाग की ओर से मुफ्त वेक्सिनेशन व डाक्टरों की टीम भेजकर कैंप को सफल बनाने में सहयोग दिया। इस केंप में भ्रातृ मंडल से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने वैक्सीन लगाकर स्वयं को कोविड-19 से सुरक्षित बनाया। कैंप का आगाज सभा के प्रधान सुरेश सिंह धमंदा की तरफ से स्वयं को वैक्सीन लगवाकर किया। वही उन्होंने दूसरे सदस्यों व पदाधिकारियों को भी इसके लिए प्रेरित करते कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद किसी भी तरह का नुकसान व शारीरिक दिक्कत पेश आती है बल्कि यह हमारे शरीर के अंदर रोगों से लड़ने की क्षमता को विकसित करती है व कोविड जैसी बीमारी से हमारा बचान करने में सहायता करती है। 

गढ़वाल भ्रातृ मंडल के प्रधान सुरेश सिंह धमांदा ने बताया कि उनका संगठन कोरोना को लेकर जहां पिछले एक साल से जागरुकता मुहिम चला रहा है व लोगों को इससे बचने के लिए प्रेरित कर रहा है वही लाकडाउन व विभिन्न प्रस्तिथियों में लोगों को राशन उपलब्ध करवाना, मास्क देना व उन्हें पंजाब से उत्तराखंड व मूल स्थानों में भेजने की व्यवस्था करने जैसे काम सफलतापूर्वक संपन्न किए। वही सरकार की तरफ से अब कोरोना से बचाव के लिए वैकसीन लगाई जा रही है। इसी कड़ी में उनकी संस्था ने फैसला लिया कि उनके सभी सदस्य व पदाधिकारी कोरोना वैक्सीन लगाएंगे व इस बाबत दूसरों को भी जगरुक करेंगे। पहले कैंप की सफलता के बाद संस्था जल्दी ही दूसरा कैंप लगाएगी।

फोटो -आयोजित कैंप में वैक्सीन लगवाते सभा के प्रधान सुरेश सिंह धमंदा व दूसरे पदाधिकारी। 


बठिंडा- नया शिक्षा सेशन शुरू पर बच्चों को नहीं मिल रही है बाजार में एनसीआरटी की किताबें, अभिभावकों को शहर की कुछ तय दुकानों से खरीदनी पड़ रही है महंगी किताबें


बठिंडा।
राज्य शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल प्रबंधकों को किताबें खरीदने के लिए बच्चों पर दबाब बनाने की स्थिति पर कारर्वाई की हिदायत दी है वही अब हालात ऐसे पैदा किए जा रहे हैं जिसमें बच्चों के अभिभावकों को न चाहते हुए भी एक ही दुकान से महंगे दाम में किताबों की खरीद करनी पड़ रही है। एक अप्रैल से स्कूलों में नया सेशन शुरू हो जाएगा। बच्चे नए सेशन में नई किताबें व नई ड्रेस की खरीददारी करने की तैयारी कर रहे है, लेकिन इसी दौरान अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है। एक तरफ सरकार ने दस अप्रैल तक सभी स्कूल व कालेज बंद करने आदेश दिए हैं, ताकि कोरोना का असर विद्यार्थियों पर न पड़े। वहीं दूसरी तरफ बाजार में एनसीईआरटी की किताबें अभिभावकों को मिल नहीं रही है। इस स्थिति में अभिभावकों को शहर में एक ही तय दुकान से मेहंगे दामों पर किताबें खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कई अभिभावकों को यह किताबें मिल ही नहीं रही है। गौर है कि हर वर्ष निजी स्कूलों की तरफ से कुछ कक्षाओं के विद्यार्थियों को एनसीआरटी की किताबें लगाई जाती है, लेकिन यह किताबे बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होती है क्योंकि अधिकतर दुकानदारों को चिंता रहती है कि स्कूल प्रबंधकों की तरफ से मोटे कमिशन के चक्कर में कुछ दुकानदारों तरफ से बताई पब्लिकेशन की किताबें लिखी जाती है व अपने स्कूल के आसपास ही दुकान खोलकर अभिभावकों को वहां से खरीदारी करने के लिए कहा जाता है। वही एनसीआरटी पब्लिकेशन की तरफ से भी बाजार में जरूरत अनुसार किताबे उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। इन हालात में किताबे हर दुकान में नहीं मिलने के कारण बच्चों को मेहंगे दामों पर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है। लेकिन अगर स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की किताबें भी कुछ क्लासेस के लिए लगती हैं तो किताबें उपलब्ध न होना भी एक समस्या बन रहा है।

आज अप्रैल से नया सेशन शुरू होने वाला है। ऐसे में अभिभावक किताबों के लिए बाजारों के चक्कर काटने के अलावा स्कूलों में भी जाकर किताबों के बारे में पूछ रहे हैं। लेकिन किताबें पूरी नहीं मिल पा रही। अभिभावकों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है कि सरकार को इस ओर ध्यान देते हुए पर्याप्त नंबर में किताबें उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि सेशन शुरू होने से पहले किताबें ली जा सकें।

----

आनलाइन पढ़ाई भी बनी समस्या

एक बार फिर से स्कूल बंद होने के कारण अभिभावकों को बच्चो को आनलाइन पढ़ाई ही करवानी पड़ रही है। अब आनलाइन पढ़ाई में अभिभावकों को भी बच्चे को पढ़ाई करवानी पड़ती है, अगर इस बीच किताबें न मिली तो अभिभावक बच्चों को पढ़ाई कैसे करवा पाएंगे। एक तरफ स्कूल नहीं खुल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अभिभावकों को किताबें नहीं मिल रही है। जिस कारण आनलाइन पढ़ाई भी अध्यापकों के लिए समस्या बन गई है।

-----

किताबें नहीं मिल रही

हर वर्ष अभिभावकों को यह झेलना पड़ता है। किताबें न मिलने के कारण हमें निजी दुकानों पर किताबे खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अब अभिभावकों को भी यह बात समझ नहीं आ रही है, कि वह करे क्या। नया सेशन शुरू होते ही बच्चे की पढ़ाई की टेंशन बढ़ जाती है।

संजीव जिंदल, प्रधान पैरेंट्स राइट एसोसिएशन

------

किताब बदलने पर नुक्सान उठाना पड़ता है।

पहले तो एनसीईआरटी की किताबों के लिए एनसीईआरटी की बहुत सी शर्ते हैं। जिन्हें हर कोई पूरा नहीं कर पाता। वहीं, हर राज्य के मुताबिक एनसीईआरटी द्वारा किताबें भेजी जाती हैं। अगर साल पहले भी किताबें इकट्ठा करनी शुरु करें तो भी डिमांड पूरी नहीं हो सकती। वहीं ये भी नहीं मालूम होता कि एनसीईआरटी या सीबीएसई द्वारा एकदम सिलेबस या किताब ही बदल दी जाए को डीलर को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि एक तो किताबों की सप्लाई बढ़ाए और जो भी सिलेबस हो उसे सेशन की शुरुआत से काफी पहले की अपडेट किया जाए।

-दीपक कुमार, बुक डीलर

 

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE