बठिंडा. रविवार को गढ़वाल भ्रातृ मण्डल बठिंडा की तरफ से स्थानीय दफ्तर व धर्मशाला गली नंबर 35 परस राम नगर में वेक्सीनेशन कैंप लगाया। इस दौरान सेहत विभाग की ओर से मुफ्त वेक्सिनेशन व डाक्टरों की टीम भेजकर कैंप को सफल बनाने में सहयोग दिया। इस केंप में भ्रातृ मंडल से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने वैक्सीन लगाकर स्वयं को कोविड-19 से सुरक्षित बनाया। कैंप का आगाज सभा के प्रधान सुरेश सिंह धमंदा की तरफ से स्वयं को वैक्सीन लगवाकर किया। वही उन्होंने दूसरे सदस्यों व पदाधिकारियों को भी इसके लिए प्रेरित करते कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद किसी भी तरह का नुकसान व शारीरिक दिक्कत पेश आती है बल्कि यह हमारे शरीर के अंदर रोगों से लड़ने की क्षमता को विकसित करती है व कोविड जैसी बीमारी से हमारा बचान करने में सहायता करती है।
गढ़वाल भ्रातृ मंडल के प्रधान सुरेश सिंह धमांदा ने बताया कि उनका संगठन कोरोना को लेकर जहां पिछले एक साल से जागरुकता मुहिम चला रहा है व लोगों को इससे बचने के लिए प्रेरित कर रहा है वही लाकडाउन व विभिन्न प्रस्तिथियों में लोगों को राशन उपलब्ध करवाना, मास्क देना व उन्हें पंजाब से उत्तराखंड व मूल स्थानों में भेजने की व्यवस्था करने जैसे काम सफलतापूर्वक संपन्न किए। वही सरकार की तरफ से अब कोरोना से बचाव के लिए वैकसीन लगाई जा रही है। इसी कड़ी में उनकी संस्था ने फैसला लिया कि उनके सभी सदस्य व पदाधिकारी कोरोना वैक्सीन लगाएंगे व इस बाबत दूसरों को भी जगरुक करेंगे। पहले कैंप की सफलता के बाद संस्था जल्दी ही दूसरा कैंप लगाएगी।
फोटो -आयोजित कैंप में वैक्सीन लगवाते सभा के प्रधान सुरेश सिंह धमंदा व दूसरे पदाधिकारी।
No comments:
Post a Comment