बठिंडा। सरकारी अस्पताल में तैनात जिला डेंटल अफसर डा. नरेश सिंगला रिटायर हो गए। उनकी रिटायर्मेंट पर सेहत विभाग की ओर से भावभिनी विदायगी पार्टी दी। इस विदायगी पार्टी में सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने डा. नरेश सिंगला की ओर से आेपीडी के अलावा कोविड के दौरान दी सेवाओं की सराहना की। इस मौके पर समूह स्टाफ ने डा. सिंगला को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि डेंटल डा.नरेश सिंगला मोगा,बालियांवाली,रामपुरा में सेवाएं देने के 2012 से 2020 तक सिविल अस्पताल की ओपीडी में बतौर डेंटल डाक्टर के तौर पर सेवाएं दी। इस दौरान 2020 में जिला डेंटल अफसर के तौर पर प्रमोट होने के बाद से सिविल सर्जन आफिस में डिप्टी डायरेक्टर कम डीडीएचओ के तौर पर सेवाएं दीं। डा. सिंगला को विभाग के प्रति दी सेवाओं के बदले दो स्टेट अवार्ड और 100 के करीब प्रशंसा पत्र सेहत विभाग की ओर से दिए गए। इसके अलावा उन्होंने 22 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोरोना वॉरियर के तौर पर काम करने के अलावा 250 वर्करों को ट्रेनिंग दी। इस दौरान उनको कोविड-19 सैंपलिंग के लिए जिला नोडल अफसर भी नियुक्त किया।
उनकी विदायगी के मौके पर एसएमओ डा. मनिंदरपाल सिंह, एसएमओ डा. सुखजिंदर सिंह, डीएचओ डा. उषा गोयल, सहायक सिविल सर्जन डा. अनुपमा शर्मा, जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला, जिला लैपरोसी अफसर डा. सीमा गुप्ता, डा. मनु गुप्ता, मनोचिकित्सक डा.अरूण बांसल, डा.उमेश गुप्ता, डा. रविंदर सिंह आहुवालिया,डा.सतीश जिंदल,ईएमओ डा. गुरमेल सिंह, बीटीओ डा. राजिंदर कुमार, डा. खुशदीप सिंह, डा. गिरिश, डा. डिंपी, डा. गुरिंदर कौार,डा. रमनदीप गोयल, डा. प्रियंका सिंगला, एसएमओ गोनियाना डा. अनिल गोयल, डीएमसी रमन सिंगला, डा. इंद्रप्रीत सिंह सरां, डा. गुरदीप सिंह मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment