बठिंडा. जिले में कोरोना वायरस के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को सेहत विभाग की तरफ से सांय जारी रिपोर्ट में दो लोगों के मरने की पुष्टी की गई जबकि 167 नए कोरोना पोजिटव केस मिले हैं। वर्तमान में स्थिति यह है कि अब तक जिले में 1226 एिक्टव पोजिटव केस हैं जबकि 280 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
इसमें होम आइसोलेशन में 830 लोगों को रखा गया है जबकि 396 मरीजों को हालत खराब होने की स्थिति में विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। रविवार को 8 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सेहत विभाग के अनुसार जिले में अब तक एक लाख 78 हजार 301 लोगों के सैंपल लिए गए है। इसमें 13 हजार 492 लोगों की रिपोर्ट पोजिटव मिली जिसमें राहत वाली बात यह रही कि अब तक 11 हजार 538 लोगों को ठीक होने पर छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है। दूसरी तरफ अभी तक सेहत विभाग 23 पोजिटव लोगों को ट्रेस नहीं कर सका है जबकि 280 लोग ऐसे हैं जो कोरोना पोजिटव थे लेकिन उनके संपर्क नंबर व पत्ता गलत होने की स्थिति में उनके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
No comments:
Post a Comment