बठिंडा. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद कम होने की बजाय निरंतर बढ़ रही है। सोमवार को कोरोना के 96 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 193 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। वही कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस तरह से सोमवार तक पोजटिव लोगों की तादाद 1303 पहुंच गई है। सोमवार को सर्वाधिक पांच पोजटिव केस माडल टाउन में मिले जबकि तीन केस विशाल नगर, तीन मामले जीजीएस स्कूल मौड़ मंडी में मिले। वही मौड़ कस्बा में 10 कोविड पोजटिव की पुष्टी हुई है जबकि पिछले 10 दिनों में मौड़ मंडी में केस लगातार मिल रहे हैं। इसके इलावा फूस मंडी में एक, आदमपुर में एक, सेलबहार में एक, रोमाना अजीत सिंह फरीदकोट में दो, भगता भाईका में एक, एयरफोर्स स्टेशन में दो, दियोण में एक, रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित कृष्णा होटल में दो, अग्रवाल कालोनी में एक, पिरू सिंह एक्लेव में एक, आदेश अस्पताल में एक, बसंत बिहार में एक, लहरा मुहब्बत में एक, बठिंडा सिटी में एक, परसराम नगर में एक, एसएएस नगर में एक, खेता सिंह बस्ती में एक, सिविया गांव में एक, कनाल कालोनी में एक, ग्रीन एवन्यू में एक, भुच्चो खुर्द में एक, बीड़तलाब में एक, बीड़ बस्ती में एक, शक्ति नगर में तीन, गोनियाना मं दो, जीपीएस कोठ खेमा सिंह सिविया में एत, राम नगर में एक, कुत्तीवाल में एक पोजटिव केस सामने आया है।
रविवार को सेहत विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में 167 नए कोरोना पोजिटव केस मिले थे। वर्तमान में स्थिति यह है कि अब तक जिले में 1283 एिक्टव पोजिटव केस हैं जबकि 280 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसमें होम आइसोलेशन में 860 लोगों को रखा गया है जबकि 415 मरीजों को हालत खराब होने की स्थिति में विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है।
वही जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पोजटिव केसों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों को अपने यहां आइसोलेशन वार्ड बनाकर समुचित बैड की व्यवस्था करने की हिदायत जारी की थी। इसमें कई स्थानों से लगातार शिकायतें मिल रही है कि प्रशासन की हिदायतों की पालना नहीं हो रही है। इसी के चलते डीसी बठिंडा को जिले के विभिन्न अस्पतालों को अलग से चेतावनी पत्र जारी करने पड़े थे। वही अब इन अस्पतालों में कोविड केयर को लेकर होने वाली व्यवस्थाओं निगरानी के लिए जिला प्रशासकीय अधिकारियों की निगरानी में कमेटी का गठन करने का फैसला लिया गया है। इसमें जिले के करीब 14 प्राइवेट अस्पतालों को सूची में शामिल कर सात अस्पतालों में चार लीजन अफसर व हर अस्पताल पर एक नोडल अफसर की तैनाती करने की हिदायत दी गई है। डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने इस संबंध में पत्र संख्या 339-352 सीएमसी के मार्फत हिदायत दी है कि जिले में कोरोना वायरस का असर बढ़ने लगा है इसके चलते डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत जिले में 14 प्राइवेट अस्पतालों को अपने यहां आइसोलेशन वार्ड बनाने व इसमें लेबल टू व तीन के कोविड पोजटिव मरीजों के उपचार के लिए तय बिस्तरों की व्यवस्था करने व स्टाफ की तैनाती कर उनके उपचार का प्रबंध करने की हिदायत दी गई है। इन अस्पतालों में मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बठिंडा, प्रैगमा अस्पताल, इंद्राणी अस्पताल, ग्लोबल हेल्थकेयर अस्पताल, सत्यम हार्ट एंड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, आईवीवाई अस्पताल, चंडीगढ़ क्लीनिक एंड नर्सिंग होम बठिंडा, निवारण अस्पताल, दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट एंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, आदेश इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च बठिंडा, अरुणा मेमोरियल अस्पताल भट्टी रोड बठिंडा, लाइफलाइन हेल्थकेयर बठिंडा, गोल्ड मेडिका बठिंडा व मीडविन अस्पताल बठिंडा शामिल है।
No comments:
Post a Comment