बठिंडा। स्थानीय अमरीक सिंह रोड पर मेला राम अस्पताल में स्वर्गीय डा. मेला राम बांसल के जन्मदिन पर एक फ्री कोविड शिल्ड वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उदघाटन शहर की प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था सहारा जनसेवा के अध्यक्ष विजय गोयल ने किया। इव अवसर पर प्रात से ही डा. मेला राम अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ लगी हुई थ और लोग अपना नाम रजिस्ट्रड करवा रहे थे। डा. भूपिंदर बांसल ने बताया की प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले निषुल्क कोविड वैक्सीन कैंप में 150 लोगों को कोविड षिल्ड वैक्सीन की फ्री डोज लगाई गई। सभी लोग तंदरूस्त है। इस अवसर पर सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और लोगों को सामाजिक दूरी के साथ साथ मास्क का प्रयोग करना चाहिए। तभी हम कोरोना महामारी से बच सकते है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें