बठिंडा। केंद्रीय यूनिर्वसिटी घुददा की डिस्पेंसरी में तैनात एक नर्स ने रविवार देर रात को डयूटी के दौरान फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की युवती की पहचान मनप्रीत कौर 27 निवासी गांव फत्ता वाला जिला मानसा के तौर पर हुई है। थाना नंदगढ पुलिस ने मृतका की मां रणजीत कौर के बयान पर 174 की कारवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
थाना नंदगढ के इंस्पैक्टर रजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की मां रणजीत कौर के बयान अनुसार मनप्रीत कौर बतौर नर्स केंद्रीय यूनिर्वसिटी घुददा बठिंडा में तैनात थी। उन्होंने बताया कि उक्त युवती ने आइलेटस पास कर अच्छे बैंड भी हासिल किए थे। उसने विदेश जाने के लिए अपनी फाइल भी लगाई हुई थी।
इंस्पैक्टर ने बताया कि युवती की फाइल जब कुछ दिन पहले रिजेक्ट हो गई तो वो पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में रह रही थी। उन्होंने बताया कि रविवार को उक्त युवती डिस्पेंसरी में नाइट डयूटी कर रही थी तो उसने डयूटी दौरान डिस्पेंसरी में ही पंखे से अपनी चुनरी के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल बठिंडा से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया और मृतका की मां रणजीत कौर के बयान पर 174 की कारवाई की है।
कोरोना काल में आ रहे हैं ज्यादा मामले
पिछले साल चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पलक झपते ही दुनिया भर को अपनी चपेट में ले लिया था। इस तेज़ी से फैलने और खतरनाक बीमारी ने दुनिया के लगभग सभी देशों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी देशों ने 3-4 महीने तक पूरी तरह लॉकडाउन रखा। जिसकी वजह से सभी लोग अपने घरों में बंद रहने पर मजबूर हो गए। कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा, कई लोगों का व्यवसाय बंद हो गया, तो अकेले रह रहे कई लोग और अकेले पड़ गए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार हर 40 सेकेंड में एक व्यक्ति आत्महत्या करता है। हर साल लगभग 8 लाख से ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते हैं।
No comments:
Post a Comment