बठिंडा। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा को शव सम्भाल हेतु दो नए डीप फ्रीज़र दान किए गए। मन्दिर श्री दुर्गा देवी प्रबन्धक कमेटी द्वारा यह सेवा प्रदान की गई। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि संस्था द्वारा शव सम्भाल हेतु डीप फ्रीज़र उपलब्ध करवाने की सेवा पिछले कई सालों से चल रही है। मन्दिर श्री दुर्गा देवी प्रबन्धक कमेटी द्वारा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संस्था को दो नए शव सम्भाल डीप फ्रीज़र दान किए गए। संस्था द्वारा यह डीप फ्रीज़र स्थानीय दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि (रामबाग) में रखवा दिए गए हैं जहां से कोई भी जरूरत पड़ने पर इन फ्रिजरों को ले जा सकता है। इस मौके पर प्रबन्धक कमेटी के मक्खन लाल जोशी, सोम शर्मा, श्रीमति भाग देवी, संस्था सदस्य राकेश जिंदल, जनेश जैन, साहिब सिंह, सुखजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें