बठिंडा. जिले में लगातार बढ रही वाहन चोरी की वारदातों को ट्रेस करने में जुटी जिला पुलिस को उप समय बड़ी सफलता मिली जब उसने गिरोह के दो सदस्यों को चोरी के वाहन सहित गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की पिछले एक माह में यह तीसरी बड़ी सफलता है जिसमें चोर गिरोह पर नकेल कसने में सफलता मिली है।
जानकारी अनुसार पुलिस के स्पेशल स्टाफ की तरफ से सोमवार को आदर्श नगर बठिंडा से चोरी के मोटरसाइकिल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हीरा सिंह निवासी नजदीक सरकारी प्राइमेरी स्कूल गांव कोटभाई और भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदर निवासी पुराना कुआ गांव कोटभाई जिला श्री मुक्तसर साहिब के तौर पर हुई है। इन लोगों के खिलाफ थाना थर्मल में केस दर्ज कर एक स्कूटी व छह मोटरसाइकिल बरामद किए है, जबकि उनके दो साथियों को पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लाया गया है। एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को ट्रेस करने के लिए एसपी डी बलविंदर सिंह रंधावा की अगुआई में एसआई तेजिंदर सिंह स्पेशल स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया था।
पुलिस स्पेशल स्टाफ के सब इंस्पेक्टर गुरतेज सिंह को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित हीरा सिंह व भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदर नशा करने के आदि है। नशे की पूर्ति के लिए बठिंडा शहर व आसपास के एरिया से मोटरसाइकिल व स्कूटी आदि चोरी करते है। यह दोनों आरोपित सोमवार को भी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आदर्श नगर बठिंडा में घूम रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को बिना नंबर प्लेट वाली एक स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया और थाना थर्मल में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों की निशानदेही पर एक ओर चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया, जबकि उनके दो अन्य साथी कृष्ण सिंह व रंजीत सिंह निवासी गांव साहिब चंद थाना कोटभाई जिला श्री मुक्तसर साहिब को नामजद किया गया। दोनों आरोपित मुक्तसर साहिब की जिला जेल में बंद थे, जिन्हें पूछताछ के लिए पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लाया गया है। उनकी निशानदेही पर पांच और चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए गए। एसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित कृष्ण सिंह पर नशा तस्करी समेत तीन मामले दर्ज है, जबकि आरोपी रंजीत सिंह पर एनडीपीएस एक्ट का एक ही मामला दर्ज है।
No comments:
Post a Comment