-भाजपा विधायक पर हुए हमले की निंदा करते कांग्रेस पर लगाया पंजाब का माहौल खराब करने का आरोप
बठिंडा. शिरोमणि अकाली दल ने कैप्टन सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में राज्य भर में रोष धरना दिया। इसमें बठिंडा में आयोजित रोष धरने में सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पहुंची। पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला की रहनुमाई में आयोजित धरने में सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस सरकार के साथ आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साल 2016 में आयोजित एक रैली में गुटखा साहिब पर हाथ रखकर पंजाब को नशा मुक्त करने की कसम खाई थी व इस दौरान कई दूसरे बड़े वायदे भी किए लेकिन इसमें एक भी वायदा आज तक पूरा नहीं किया है। बीबी हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाने के सपने देख रही है लेकिन उन्होंने कभी भी पंजाब के हित के लिए न तो संघर्ष किया और न ही कोई काम। दिल्ली में केजरीवाल पंजाब के पानी के मुद्दे पर दोगला स्टेंड रखते हैं वही स्थिति अब किसानी आंदोलन को लेकर अपना रहे हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह और केजरीवाल केंद्र की मोदी सरकार से मिले हुए है। यही कारण है कि दिल्ली में लाल किला हिंसा में प्रमुख आरोपी लक्खा सिधाना अभी तक कानून की गिरफ्त से बाहर है। किसानों को बदनाम करने के लिए इन गैंगस्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि लोगों को मामले में गुमराह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री अहंकार से भरे होने के कारण किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने आरोपी लगाया कि पंजाब का माहौल खराब करने व भाईचारक सांझ को खत्म करने के लिए भाजपा व कांग्रेस पंजाब में साजिश रच रही है। कैप्टन हिंदु वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए साजिशे रच रहे हैं। पिछले दिनों पंजाब में भाजपा विधायक पर हुए हमले की निंदा करते कहा कि यह सब कांग्रेस के इशारे पर हुआ जबकि किसानों को इसमें बदनाम किया गया जबकि स्थानीय किसी नेता व विधायक पर हमला करना गलत है व अकाली दल इसका कभी भी समर्थन नहीं करता है। खेती कानून केंद्र के मंत्रियों की देन है व किसानों को उनका विरोध करना चाहिए। सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब में नशा व अवैध शराब कांग्रेस के नेता सरेआम बिकवा रहे हैं।
उन्होंने लोगों को कहा कि वह कांग्रेस सरकार की लोकविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे व उसे सबक सिखाए। जब तक लोग इसका विरोध नहीं करेंगे पंजाब में बिजली इसी तरह महंगी होगी व न पर करोड़ों रुपए के टैक्स बोझ डाले जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल नाम के विधायक है जबकि सभी पावर उन्होंने अपने रिश्तेदार को दे रखी है जो आए दिन लोगों पर झूठे मामले दर्ज करवाने का काम कर रहे हैं। पंजाब में गैंगस्टरों व आपराधियों का राज हो रहा है। पंजाब सरकार यूपी के नामी गैंगस्टर को करोड़ों रुपए खर्च कर संरक्षण दे रही है। इस मौके पर पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने कहा कि पंजाब सरकार ने गरीबों की आटा दाल स्कीम अपने चेहतों में बाटी है जबकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ नहीं मिला वर्तमान में शगुन स्कीम, वजीफा स्कीम का भी यही हाल है जिसमें मंत्री ही घपले कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कमर कसने की अपील करते कहा कि सत्ता परिवर्तन के बिना लोगों की समस्या हल नहीं हो सकती है। पंजाब में विकास व तरक्की के साथ हर स्कीम का लाभ लेने के लिए राज्य में फिर से अकाली दल की सरकार बना प्रकाश सिंह बादल को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
फोटो - बठिंडा में आयोजित रोष रैली में वर्करों को संबोधित करती सांसद हरसिमरत कौर बादल।
No comments:
Post a Comment