-पुलिस पांच लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार, दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापामारी-एसएसपी
बठिंडा. पूर्व गैंगस्टर कुलबीर सिंह नरुआना पर 21 जून 2021 को पहला जानलेवा हमला करने वाले सात लोगों में से पांच को जिला पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है वही दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। थाना कनाल पुलिस की तरफ से उक्त आरोपियों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका था जबकि पिछले दिनों उत्तराखंड पुलिस की तरफ से गिरफ्तार प्रमुख सरगनाओं को जिला पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर बठिंडा लेकर आई। उक्त लोगों का पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की गई तो कई सनसनी खेज खुलासे हुए है। इस संबंध में वीरवार को एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क ने प्रेसवार्ता कर आरोपी लोगों के बारे में जानकारी देते बताया कि गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 45 आपराधिक मामले दर्ज है। वही गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने एक 30 बोर का पिस्टल व तीन रौंद, पांच 32 बोर के पिस्टल व 6 जिंदा रौंद, एक वरना कार बिना नंबर प्लेट व एक एक्सयूवी महिंदरा गाड़ी बिना नंबर प्लेट की बरामद की है। एसएसपी विर्क ने बताया कि थाना कनाल पुलिस के पास कुलबीर सिंह वासी नरुआना ने 21 जून 2021 को शिकायत दी थी कि वह रिंग रोड बठिंडा में मुलतानिया के पास से अपनी कार में सवार होकर घर की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान रास्ते में सफेद रंग की कार में सवार होकर संदीप सिंह वासी बठिंडा, फतेह सिंह वासी गोबिंदपुरा, मा सिंह व नीरज चस्का वासी जैतों आए व उसकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। कार बुल्टप्रूफ होने के चलते उसका जानी नुकसान होने से बच गया। इसके बाद उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में हालांकि कुलबीर सिंह नरुआना बच गया था लेकिन इस घटना के कुछ दिन बाद ही उसके सहयोगी रही एक व्यक्ति ने घर के बाहर कार में गोली मार कर कुलबीर की हत्या कर दी थी व एक अन्य साथी को कुचलकर मार दिया था। जिला पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। वही पिछले दिनों 12 अगस्त को उत्तराखंड पुलिस ने संदीप सिंह उर्फ भल्ला वासी गुरदियाल सिंह ढिल्लों नगर जोगानंद बठिंडा, फतेह नागरी वासी गोबिंदपुरा नगरी जिला संगरूर, अमनदीप सिंह अमना वासी मानसा जोगा, मनप्रीत सिंह राजू वासी अस्पताल रोड रामपुरा, गगनदीप सिंह बादल वासी चंदसर बस्ती बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया था। वही आरोपी विक्रम कटारिया वासी कटारिया गन हाउस हनुमानगढ़, मान सिंह वासी जैतों जिला फरीदकोट व नीरज चस्का वासी जैतों फरीदकोट की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस रिकार्ड में उक्त लोगों में संदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज है जबकि फतेह सिंह के खिलाफ 27, अमनदीप सिंह के खिलाफ 10 व मनप्रीत सिंह के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस उक्त लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों की भी जांच कर रही है जिसमें कई दूसरे आपराधिक केसों के हल होने की उम्मीद है।
फोटो-गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में जानकारी देते एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क व अन्य।