बठिंडा. गांव बुर्ज महिमा के रहने वाले एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर उसके शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए सूए में फेंका दिया। जिसका शव बीते दिनों गांव झुंबा के सूए से बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। इसके चलते थाना नंदगढ़ पुलिस ने मृतक के बेटे के बयानों पर गांव झुंबा की रहने वाली एक महिल और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्ताीी नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हत्या करने की वजह पैसे लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है, लेकिन असल कारणों का पता आरोपित महिला की गिरफ्तारी होने के बाद ही पता चल सकेगा।
थाना नंदगढ़ पुलिस को शिकायत देकर गांव बुर्ज महिमा के रहने वाले हरदीप सिंह ने बताया कि बीती 11 अगस्त को उसके 74 वर्षीय पिता धर्म सिंह घर पर बोलकर गए थे कि वह गांव बल्लुआणा जाकर आरोपित महिला सुरजीत कौर निवासी गांव झुंबा से पैसे लेने जा रहा है। पैसे लेने गए उसके पिता दो दिनों तक वापस नहीं आए। इसके बाद उन्होंने अपने पिता की तलाश शुरू कर दी और उनके गुमशुदा होने की शिकायत भी पुलिस के पास की। बीते दिनों उन्हें सूचला मिली कि गांव झुंबा के एक सूए से बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जब उन्होंने मौके पर जाकर शव को देखता, तो उसके पिता धर्म सिंह का शव था। आरोपित महिला सुरजीत कौर ने किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या करने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए उसे सूए में फेक दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया, जबकि मृतक के बेटे हरदीप सिंह के बयानों पर आरोपित महिला समेत अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना नंदगढ़ के एसआइ रजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित महिला को जल्द गिरफ्तार कर मामले को ट्रेस कर लिया जाएगा।
घरेलु झगड़े में महिला से मारपीट करने वाले दंपति समेत दस पर मामला दर्ज
बठिंडा. घरेलू झगड़े के चलते घर में दाखिल होकर एक महिला से मारपीट करने के आरोप में थाना कोतवाली पुलिस ने एक दंपति और चार अज्ञात समेत कुल दस लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर बिमला निवासी आवा बस्ती बठिंडा ने आरोप लगाया कि गत दिवस आरोपी अजय कुमार, उसकी पत्नी दर्शना, उसके बेटे मोटी, आदर्श निवासी आवा बस्ती, रिंक वासी मानसा, विक्की निवासी गांव जस्सी पौ वाली और चार अज्ञात लोग उसके घर में दाखिल हुए और उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह घरेलू झगड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
65 ग्राम हेरोइन और 120 लीटर लाहन समेत चार गिरफ्तार, एक फरार
बठिंडा. जिला पुलिस ने बीते दिनों विभिन्न जगहों से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 65 ग्राम हेरोइन और 120 लीटर लाहन बरामद की है, जबकि दो लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गिरफ्तार किए आरोपी लोगों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। स्पेशल स्टाफ बठिंडा के एसआइ हरजीवन सिंह के अनुसार बीते दिनों पुलिस टीम धोबियाना रिंग रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान रिंग रोड पर घूम रहे आरोपित गुरविंदर सिंह निवासी धोबियाना बस्ती को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसका एक ओर साथी भी है, जोकि उसके साथ हेरोइन की सप्लाई करता है। पुलिस ने उसके दूसरे साथी राहुल मेहरा निवासी परसराम नगर बठिंडा को भी मामले में नामजद कर दोनों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरे आरोपित राहुल मेहरा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
इसी तरह स्पेशल स्टाफ के एएसआइ गुरबख्शीश सिंह ने भी गश्त के दौरान डबवाली रिंग रोड नजदीक ओवरब्रिज के पास घूम रहे आरोपित बाबा दीप सिंह नगर निवासी गुरचरण सिंह को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं थाना दयालपुरा के एएसआइ गुरजंट सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भगता भाईका में छापेमारी कर आरोपित कुलदीप सिंह निवासी भगता भाईका को गिरफ्तार कर 100 लीटर लाहन, चालू भट्ठी का सामान, पौनी बोतल अवैध शराब बरामद की, जबकि आरोपित बीरबल सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर फरार आरोपित बीरबल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसके अलावा थाना संगत के हवलदार कर्मपाल सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधारपर गांव जस्सी बागवाली में छापेमारी कर 20 लीटर लाहन समेत आरोपित गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें